IND vs NZ 2nd T20: रायपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ 23 जनवरी के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम खेलने वाली है. ये मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 6:30 पर होगा. उससे पहले आज हम आपको इस मैच की पिच रिपोर्ट और रायपुर के मौसम के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर डबल पेस देखा जाता है. ऐसे में पेसर बल्लेबाजों को शुरुआत में तंग करते हैं. इसके बाद पुरानी गेंद से यहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 से 180 रहता है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 से 155 के बीच है.
वेदर रिपोर्ट
रायपुर का मौसम 23 जनवरी को अच्छा रहने वाले वाला है. दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलने वाला है. एक्यूवेदर कि रिपोर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां पर हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं हैं.
✌️ wickets in the last over ????
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Shivam Dube finishes #TeamIndia's bowling effort in fine fashion ????
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @IamShivamDube pic.twitter.com/tICsYGqTuN
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड : टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
ये भी पढ़ें : 41 साल की उम्र में गेंदबाज ने रफ्तार से मचाया तहलका, वसीम अकरम से भी तेज फेंक डाली गेंद
भारत का सबसे बड़ा T20I टीम टोटल कितना है? शायद ही जानते हो आप...
Highest T20I Score: भारत और नागपुर के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया. उस मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बोर्ड पर 238 रन लगा दिए. ये एक हाईस्कोरिंग मैच रहा, जिसे चेज करते हुए कीवी टीम 190 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. इस तरह टीम इंडिया ने 48 रन से मैच जीत लिया. मगर, क्या आपको मालूम है कि टीम इंडिया का हाईएस्ट टी-20 आई टीम टोटल कितना है?
टीम इंडिया का हाईएस्ट 297 स्कोर
टीम इंडिया के हमेशा से ही एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज रहे हैं, जिनकी बदौलत टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर बड़े-बड़े स्कोर लगाती आई है. टीम इंडिया के सबसे बड़े टी-20 इंटरनेशनल स्कोर की बात करें, तो ये 297 है. भारत ने 12 अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर अपना सबसे बड़ा टी-20 टोटल बनाया था. भारत ने 20 ओवर में 297 रन बनाकर जीत सुनिश्चित कर ली थी.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
A blistering start backed by a solid finish by #TeamIndia ????
Over to our bowlers now ????
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dkKpQMjqc0
ऑलओवर किसके नाम है हाईएस्ट T20I स्कोर का रिकॉर्ड?
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्माब्वे के नाम पर दर्ज है. जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को गामबिया के साथ खेले गए मैदान में 344/4 रन का स्कोर बनाया था. ये T20I का सबसे बड़ा टीम टोटल है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपाल की टीम का नाम आता है. नेपाल ने 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 314 रन बनाए थे. ये स्कोर T20I क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.
भारत ने 48 रन से जीता पहला टी-20
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक हाईस्कोरिंग टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी, नतीजन भारत ने 48 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने मैच तो जीत लिया, लेकिन निराशाजनक फील्डिंग ने निराश किया. भारत की ओर से 2 कैच ड्रॉप हुए और कुछ मिसफील्डिंग भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: ये हैं T20s में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा इस नंबर पर हैं काबिज
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















