Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड पर घमासान के बीच ट्रंप ने लिया यू-टर्न, बोले-यूरोपीय देशों पर एक फरवरी से नहीं लगेगा टैरिफ

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी शर्तों पर व्यापार करने के लिए दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया। भारत भी उन देशों में से एक है। ग्रीनलैंड को लेकर मामला गरमाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब ट्रंप अपने फैसले से यू-टर्न लेते नजर आ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर उन्होंने नाटो महासचिव के साथ फ्रेमवर्क तैयार किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट के साथ मेरी बहुत अच्छी मीटिंग हुई, जिसके आधार पर हमने ग्रीनलैंड और असल में पूरे आर्कटिक इलाके के लिए भविष्य की डील का फ्रेमवर्क बनाया है। अगर यह सॉल्यूशन पूरा होता है, तो यह अमेरिका और सभी नाटो देशों के लिए बहुत अच्छा होगा।

ट्रंप ने आगे लिखा, इस समझ के आधार पर मैं वे टैरिफ नहीं लगाऊंगा जो 1 फरवरी से लागू होने वाले थे। ग्रीनलैंड से जुड़े मिसाइल डिफेंस शील्ड द गोल्डन डोम के बारे में और बातचीत हो रही है। बातचीत आगे बढ़ने पर और जानकारी दी जाएगी। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो, खास दूत स्टीव विटकॉफ, और जरूरत पड़ने पर कई दूसरे लोग बातचीत के लिए जिम्मेदार होंगे। वे सीधे मुझे रिपोर्ट करेंगे।

इससे पहले ट्रंप ने दावोस में बंटे हुए यूरोप पर निराशा जाहिर की और अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा, यहां दूसरी बार इतने सारे दोस्तों और कुछ दुश्मनों के बीच आकर अच्छा लग रहा है।

ट्रंप ने कहा कि यूरोप की इमिग्रेशन पॉलिसी और आर्थिक नीतियों के नतीजे विनाशकारी हुए हैं, जबकि इसके मुकाबले अमेरिका में आर्थिक चमत्कार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, मुझे यूरोप से प्यार है और मैं चाहता हूं कि यूरोप आगे बढ़े, लेकिन वह सही दिशा में नहीं जा रहा है। लगातार बढ़ता सरकारी खर्च, बिना नियंत्रण का बड़े पैमाने पर प्रवासन और अंतहीन विदेशी आयात इसके लिए जिम्मेदार हैं।

ट्रंप ने कहा है कि आर्थिक मामलों में यूरोप को अमेरिका जैसा बनना चाहिए और वही करना चाहिए जो अमेरिका कर रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने बिना रोक-टोक के बड़े पैमाने पर माइग्रेशन और यूरोप के ग्रीन एनर्जी फोकस पर हमला किया। उन्होंने दावा किया कि यूरोप में कुछ जगहें सच में पहचानने लायक नहीं रही हैं।

उन्होंने कहा कि दोस्त अलग-अलग जगहों से वापस आते हैं और नेगेटिव तरीके से कहते हैं कि मैं इसे पहचान नहीं पा रहा हूं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

बड़ा झटका: सिल्वर ETF 20% तक क्रैश, क्या खत्म हुआ मल्टीबैगर दौर?

Silver ETF: चांदी के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई। इन फंडों के भाव में 20% तक की कमी आई, जिससे अंतरराष्ट्रीय और भौतिक बाजार की तुलना में इन पर मिलने वाले अतिरिक्त मूल्य का लाभ पूरी तरह खत्म हो गया। कीमतों में अस्थिरता बढ़ने से निवेशक तेजी से बाहर निकले।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup controversy: बांग्लादेश के फैसले पर मदन लाल का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप

टी20 विश्व कप को लेकर दक्षिण एशियाई क्रिकेट में सियासी बयानबाज़ी तेज होती दिख रही है। इसी कड़ी में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मदन लाल ने बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने की आशंका पर पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने पुष्टि की है कि उनकी टीम भारत नहीं आएगी। उन्होंने साफ किया है कि बांग्लादेश तभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा, जब उसके ग्रुप सी के सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ग्रुप सी में इंग्लैंड, नेपाल, इटली और वेस्टइंडीज के साथ शामिल है। मौजूदा हालात में अगर टीम टूर्नामेंट से बाहर होती है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है। आईसीसी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि तय कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, जबकि बांग्लादेश बोर्ड ने विश्व क्रिकेट संस्था से दोबारा बातचीत की बात कही है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस पूरे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी चर्चा में आ गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीसीबी बांग्लादेश के रुख के समर्थन में खड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया में यह भी कहा गया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने अंतिम फैसले तक टीम की तैयारियों पर रोक लगा दी है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन लाल ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश को उकसाने के पीछे पाकिस्तान की मंशा भारत को नीचा दिखाने की है। मदन लाल के मुताबिक, इस फैसले से भारत को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि सबसे बड़ा घाटा बांग्लादेश को ही उठाना पड़ेगा, खासकर व्यावसायिक और क्रिकेटिंग दृष्टि से हैं।

मदन लाल ने यह भी कहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में होने हैं। उनका मानना है कि मुंबई देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवालों में कोई ठोस आधार नहीं है। उन्होंने पूरे विवाद को राजनीति से प्रेरित बताया है।

वहीं, बांग्लादेश में मीडिया से बात करते हुए बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने कहा है कि भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर वास्तविक चिंताएं हैं। उनका आरोप है कि बीसीसीआई और आईसीसी ने इन आशंकाओं को दूर करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं।

फिलहाल, आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत का अगला दौर अहम माना जा रहा है। इस फैसले का असर न सिर्फ टूर्नामेंट की संरचना पर पड़ेगा, बल्कि एशियाई क्रिकेट की राजनीति पर भी दूरगामी प्रभाव छोड़ सकता है।
Fri, 23 Jan 2026 22:13:57 +0530

  Videos
See all

केरल में मोदी Vs मुस्लिम लीग l PM Modi l Kerala l Rahul Gandhi l BJP I Congress l Shashi Tharoor #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:06+00:00

West Bengal Election 2026: आखिर Humayun Kabir को TMC से क्यों निकाला गया? | Reporters Uncut EP-5 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:30:22+00:00

UGC Guidelines 2026: SC/ST और OBC पर UGC की नई गाइडलाइन से क्यों नाराज है छात्र? | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:25:43+00:00

Ye Khabar Aapne Dekhi LIVE: Ujjain Violence किसका एजेंडा?| CM Yogi Vs Avimukteshwaranand |Chitrakoot #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:28:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers