Responsive Scrollable Menu

सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल: बेटियों के लिए क्यों खास है यह स्कीम, कौन खोल सकता है खाता, कितना मिलता है ब्याज? जानें सब कुछ

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) को गुरुवार को 11 साल पूरे हो गए। यह स्कीम देश की बेटियों के लिए शुरू की गई सबसे प्रभावशाली सामाजिक और वित्तीय योजनाओं में से एक बनकर उभरी है, जो न केवल बचत को बढ़ावा देती है, बल्कि बेटियों के सुरक्षित और आत्मनिर्भर भविष्य की उम्मीद भी देती है।

इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य केवल पैसे जमा करना नहीं था, बल्कि परिवारों को बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए समय रहते योजना बनाने के लिए प्रेरित करना था। बीते वर्षों में इस योजना ने देश के हर कोने में जागरूकता और भरोसा पैदा किया है।

22 जनवरी 2026 को जब सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे हो रहे हैं, तब तक इसके तहत 4.53 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके थे। यह आंकड़ा दिखाता है कि देशभर में लोग बेटियों के भविष्य को लेकर अब ज्यादा सजग और जिम्मेदार हो रहे हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है, जो बेटियों के लिए बनी सरकारी योजनाओं में सबसे अधिक मानी जाती है। इसमें जमा की गई रकम और उस पर मिलने वाला ब्याज भारत सरकार द्वारा पूरी तरह सुरक्षित होता है, जिससे यह एक भरोसेमंद और कम जोखिम वाला निवेश बनता है।

यह योजना खास तौर पर बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्च में मदद के लिए बनाई गई है। इसके जरिए लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलता है, जो महिला सशक्तीकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है।

बेटी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं। यह खाता लड़की के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक खोला जा सकता है।

हर बेटी के लिए केवल एक खाता खोला जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो खाते खोले जा सकते हैं, हालांकि जुड़वां या तीन बच्चों के मामले में छूट मिलती है। यह खाता पूरे भारत में ट्रांसफर किया जा सकता है। 18 साल की उम्र तक खाता अभिभावक चलाते हैं, इसके बाद बेटी खुद इसे संचालित कर सकती है।

सुकन्या खाता खोलने के लिए खाता खोलने का फॉर्म, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार नंबर और पैन कार्ड या फॉर्म 60 की जरूरत होती है।

दिसंबर 2025 तक इस योजना में कुल जमा राशि 3.33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दिखाती है।

इस योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इसमें खाता खुलने की तारीख से 15 साल तक पैसे जमा किए जा सकते हैं।

इस खाते में ब्याज की गणना हर महीने होती है और इसे हर वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जोड़ दिया जाता है, जिससे रकम लगातार बढ़ती रहती है।

बेटी के 18 साल की उम्र पूरी होने या 10वीं पास करने के बाद खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक पढ़ाई के लिए निकाला जा सकता है। यह रकम एक साथ या किस्तों में निकाली जा सकती है, बशर्ते पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज दिए जाएं।

सुकन्या समृद्धि खाता 21 साल बाद परिपक्व होता है। कुछ खास परिस्थितियों में, जैसे बेटी की शादी (18 साल के बाद) या मृत्यु होने पर ही इसे समय से पहले बंद करने की अनुमति होती है। पहले 5 साल तक खाता बंद नहीं किया जा सकता।

उच्च ब्याज, टैक्स लाभ और पढ़ाई के लिए निकासी की सुविधा के कारण सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सबसे बेहतर दीर्घकालीन बचत योजनाओं में से एक मानी जाती है। यह परिवारों में बचत की आदत डालती है और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाती है।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Krushna Abhishek: मुझे कृष्णा की टीवी पर इंसल्ट करने के लिए किया गया था मजबूर, गोविंदा के इस दावे पर भांजे ने किया रिएक्ट

Krushna Abhishek: अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि लोगों का यूज उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। कृष्णा इन बातों पर अब रिएक्ट किया है।

Continue reading on the app

  Sports

विकेट टेकर गेंदबाज ही नहीं...मैच विनर बल्लेबाज भी था यह भारतीय खिलाड़ी, बैटिंग का महारिकॉर्ड सचिन-सहवाग भी नहीं तोड़ पाए

Ajit Agarkar fastest ODI fifty record: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का नाम क्रिकेट के उन सुनहरे पन्नों में दर्ज है जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. 14 दिसंबर, 2000 को राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर जो हुआ, उसने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे 25 साल बीत जाने के बाद भी सचिन, सहवाग, युवराज या कोहली जैसे दिग्गज नहीं तोड़ पाए. Thu, 22 Jan 2026 16:11:41 +0530

  Videos
See all

Doda Army Vehicle Accident: डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, कई जवान बलिदान | J&K #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T10:45:04+00:00

Akhilesh Yadav ने कहा, ‘सभी सनातनी शंकराचार्य के पक्ष में हैं’ #aajtak #prayagraj #akhileshyadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T10:45:05+00:00

Akhilesh Yadav On Avimukteshwaranand: 'सभी सनातनी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ' , अखिलेश ने जमकर सुनाया #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T10:45:03+00:00

Imran Pratapgarhi: 'BJP पड़ोसी देशों की पार्टी से हाथ मिला लेगी' #aajtak #shorts #latestnews #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T10:45:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers