'मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं', अभिषेक शर्मा ने POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किसके लिए कही ये बात?
Abhishek Sharma Post Match Statement: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का भारत ने विजयी आगाज किया है. नागपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 84 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. तो आइए जानते हैं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्या-क्या कहा...
Abhishek Sharma ने खेली आतिशी पारी
नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई, जहां भारत की ओर से ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए. संजू तो 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अभिषेक ने तो तहलका मचा दिया.
उन्होंने महज 35 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 240 का रहा. उनकी इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Destruction. Carnage. ????????. ????????????????????????????. ????
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2026
Abhishek Sharma was at his ruthless best tonight, smashing records and clearing the ropes at will! ????????????????#INDvNZ | 1st T20I | LIVE NOW ???? https://t.co/o7KbRwpZwK pic.twitter.com/l0Ex1DWq0d
अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के साथ खेले मुकाबले में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया है. इसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी का दिल जीत लिया. अभिषेक ने बताया कि वह रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.
अभिषेक ने कहा, 'उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है, जिस तरह की शुरुआत वह देते थे, जब मैं टीम में आया, तो कप्तान और कोच भी मुझसे वही चाहते थे. तो मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं.
A commanding performance! ????#TeamIndia win by 4⃣8⃣ runs in Nagpur to take a 1⃣-0⃣ lead in the 5-match T20I series ????
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BuAT0BluHk
प्लान को फॉलो कर रहे हैं Abhishek Sharma
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने गेम के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वह प्लान को ही फॉलो कर रहे हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘पहले दिन से ही हमारे पास एक प्लाान था और हम उसी पर अमल कर रहे हैं. मैंने यह समझ लिया है कि अगर आपको हर गेंद पर हिट करना है या 200 की स्ट्राइक रेट से खेलना है, तो इरादे के साथ खेलना जरूरी है. हर टीम मेरे खिलाफ एक योजना बनाती है. ऐसे में यह मेरी तैयारी पर निर्भर करता है. मैं अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करूंगा.’
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने जीत के साथ किया टी20 सीरीज में आगाज, न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया
Akshara Singh कैसे रखती हैं खुद को फिट, वर्क आउट करते दिखाई Pics
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिटनेस आइकन हैं, जो रेगुलर वर्कआउट से टोंड फिगर बनाए रखती हैं। उनकी रूटीन में जिम के अलावा योगा और डांस जैसी एक्टिविटी शामिल है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Asianetnews





















