'पहले काम कम था, अब छोड़ना पड़ता है':टाइटल ट्रैक ‘दीवानियत’ से चर्चा में म्यूजिक कंपोजर गुड्डू–कौशिक, बोले- काफी कुछ सीखा
गुड्डू और कौशिक की जोड़ी आज बॉलीवुड के संगीत जगत में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी है। दोनों ने फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के टाइटल ट्रैक ‘दीवानियत’ को कंपोज किया। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दोनों ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें किन चुनौतियों से गुजरना पड़ा। कोलकत्ता से मुंबई तक का सफर कैसा रहा? क्या सपने लेकर आए थे आप दोनों? कौशिक- जीवन में जिस मोड़ पर जो रंग मिले, हमें उन्हें अपनाया है। स्ट्रगल जरूर था, लेकिन उन सब में मजा बड़ा आया। पहले काम कम था और अब काम इतना है कि हमें छोड़ना पड़ता है। हर एक स्टेज में कुछ कमी जरूर थी, लेकिन हमने सबसे सीखा है। गुड्डू- बहुत खूबसूरत जर्नी रही है। हमें अच्छा लगता है जब लोग हमारे गाने पसंद करते हैं। कौशिक और गुड्डू की ये जोड़ी कैसे बनी? गुड्डू- कौशिक मेरा कजिन है। हम दोनों कॉलेज में थे, तो गुड्डू मुझे कहा करता था चल बॉलीवुड में थोड़ा कुछ गाना बनाते हैं। उस वक्त मैं कोलकत्ता में एक बैंड से जुड़ा था, वहीं कौशिक इंडियन क्लासिकल म्यूजिक से जुड़ा था। हमने फिर एक-एक करके कोलैब करना शुरू किया। मैंने कौशिक से उस दौरान कंपोजिशन कैसे करते हैं, वो सब सीखा। वहीं से हम साथ आ गए। कौशिक- जब मैं इंडियन क्लासिकल म्यूजिक से जुड़ा था, उस समय हमारे यहां बॉलीवुड गाने गाने के लिए प्रोत्साहन नहीं करते थे। लेकिन फिर भी मैं छुप-छुपकर प्रैक्टिस किया करता था। इस फील्ड में आने की आप दोनों को इंस्पिरेशन कहां से मिली? कौशिक- मेरे पापा से मुझे इंस्पिरेशन मिली। वो गाते भी थे और मुझे सिखाते भी थे। मैं टैगोर, किशोर कुमार के गाने सुनता था। वैसे तो इस फील्ड में आने का कोई हमारा प्लान नहीं था। लेकिन जब शुरू किया तो लगा कि अब यहां तक ही सीमित नहीं रहेंगे। हम 2013 में मुंबई आए और आते ही प्रीतम दा के यहां पहुंचे। प्रीतम दा ने हमसे पूछा कि लाइफ में क्या करना चाहते हो और मैंने कहा कि कंपोजर बनना है। हमने उनकी टीम जॉइन की और वहीं से सब कुछ सीखा। गुड्डू- मैं तो ये देखकर हैरान था कि एक गाना बनने के पीछे कितने सारे लोगों की टीम होती है। 20-20 लोग लगे होते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला ब्रेक कैसे मिला, उस बारे में बताएं। कौशिक- पहला ब्रेक बहन होगी तेरी बोलकर एक फिल्म आई राजकुमार राव की, उसमें तेरे होकर रहूं गाने में म्यूजिक कंपोज किया था हमने। शादी में जरूर आना वाली फिल्म में हमारे द्वारा कंपोज किया गया गाना था। फिर बधाई हो, लव यात्री, सूर्यवंशी में मेरे यारा गाने को कंपोज किया था। फिर दीवानी की दीवानियत का कोरस पार्ट हमने गाया भी और म्यूजिक कंपोज किया। आपकी जोड़ी की तरह कोई ऐसी बॉलीवुड की जोड़ी जो आपको म्यूजिक इंडस्ट्री में इंस्पायर करती हो? गुड्डू- जी, हमें विशाल-शेखर और हमारे गुरु प्रीतम दा बहुत इंस्पायर करते हैं। हमने शिक्षा ही उनके स्कूल से ली है। ए.आर. रहमान जी से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। सैयारा जैसी बड़ी फिल्म में ब्रेक ना मिलने की वजह से बुरा लगा था आपको? कौशिक- देखिए, मैं मोहित सूरी सर को बहुत मानता हूं। कुछ काम अगर नहीं भी होता है तो हम उनके पास जाकर बैठते हैं और बातें करते हैं। जो उनकी उम्मीदें थीं हमसे, वैसा हम कर नहीं पाए। मैंने उनसे कहा कि मुझे आपकी फिल्म बहुत अच्छी लगी सर, लेकिन माफ करिएगा कि हम आपको गाना नहीं दे पाए। उन्होंने रिप्लाई किया कि तुमने जो सुनाया बहुत अच्छा था, लेकिन मेरी फिल्म में नहीं बैठ रहा था।
WPL में UPW vs GG:गुजरात लगातार तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, यूपी से सीजन में दूसरी बार होगा सामना
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 14वां मैच आज यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों का सीजन में दूसरा बार सामना होगा। पिछले मैच में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया था। प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफाई कर चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर रेस में बनी हुई है। मुंबई, यूपी, दिल्ली और गुजरात के चार अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर यूपी गुजरात से ऊपर हैं। गुजरात लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे है। UPW और GG के बीच 8वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में गुजरात जायंट्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जिसने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को 3 मैचों में जीत मिली है। लिचफील्ड ने 200 से ज्यादा रन बनाए WPL-2026 में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी फीबी लिचफील्ड ने बखूबी संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। गेंदबाजी में शिखा पांडे यूपी वॉरियर्स की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में टीम को जरूरी ब्रेकथ्रू दिलाए हैं। डिवाइन गुजरात की टॉप विकेट टेकर गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी की कमान एश्ले गार्डनर ने संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। गार्डनर टीम के लिए तेज रन बनाने वाली अहम खिलाड़ी साबित हुई हैं। गेंदबाजी में सोफी डिवाइन गुजरात जायंट्स की सबसे प्रभावी बॉलर रही हैं। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वडोदरा में दो विमेंस टी-20 मैच खेले गए वडोदरा में इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में RCB ने 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GG की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। दूसरा मुकाबला MI और DC के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 154 रन का टारगेट हासिल करते हुए मुंबई को 7 विकेट से हराया। मौसम साफ रहेगा 22 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ रहेगा। इस दिन तापमान न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और रहेगा। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI यूपी वॉरियर्स : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















