WPL में UPW vs GG:गुजरात लगातार तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, यूपी से सीजन में दूसरी बार होगा सामना
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 14वां मैच आज यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों का सीजन में दूसरा बार सामना होगा। पिछले मैच में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया था। प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफाई कर चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर रेस में बनी हुई है। मुंबई, यूपी, दिल्ली और गुजरात के चार अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर यूपी गुजरात से ऊपर हैं। गुजरात लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे है। UPW और GG के बीच 8वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में गुजरात जायंट्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जिसने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को 3 मैचों में जीत मिली है। लिचफील्ड ने 200 से ज्यादा रन बनाए WPL-2026 में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी फीबी लिचफील्ड ने बखूबी संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। गेंदबाजी में शिखा पांडे यूपी वॉरियर्स की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में टीम को जरूरी ब्रेकथ्रू दिलाए हैं। डिवाइन गुजरात की टॉप विकेट टेकर गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी की कमान एश्ले गार्डनर ने संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। गार्डनर टीम के लिए तेज रन बनाने वाली अहम खिलाड़ी साबित हुई हैं। गेंदबाजी में सोफी डिवाइन गुजरात जायंट्स की सबसे प्रभावी बॉलर रही हैं। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वडोदरा में दो विमेंस टी-20 मैच खेले गए वडोदरा में इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में RCB ने 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GG की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। दूसरा मुकाबला MI और DC के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 154 रन का टारगेट हासिल करते हुए मुंबई को 7 विकेट से हराया। मौसम साफ रहेगा 22 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ रहेगा। इस दिन तापमान न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और रहेगा। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI यूपी वॉरियर्स : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
बॉलीवुड का वो जादूगर, जिसने अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी का संवारा करियर, अपनी कला से दर्शकों को खूब हंसाया
हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक कलाकार रहे हैं, हालांकि मल्टी टैलेंटेड सितारों को आप गिनती में गिन सकते हैं. उनमें से एक थे नीरज वोरा. हिंदी सिनेमा में जब भी साफ-सुथरी और कालजयी कॉमेडी की बात होती है, तो नीरज वोरा का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18





















