Responsive Scrollable Menu

ICC का Bangladesh को कड़ा संदेश, T20 World Cup 2026 खेलना है तो India आना ही होगा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत आने से इनकार करने के मामले में चल रहे गतिरोध को सुलझाने की दिशा में एक निर्णायक कदम के करीब पहुंच गई है। इस मुद्दे और टूर्नामेंट पर इसके संभावित प्रभावों पर विचार-विमर्श करने के लिए आईसीसी बोर्ड की एक बैठक हुई, जिसमें सभी पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के प्रमुखों या प्रतिनिधियों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा में भाग लिया। आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी और दो एसोसिएट सदस्य निदेशक भी उपस्थित थे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: क्यों Shreyas Iyer पर भारी पड़े थे Deepak Hooda? Rohit Sharma ने अब बताई वजह


इस मामले के केंद्र में बांग्लादेश का 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की पुष्टि करने में लगातार आनाकानी करना है। बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है और उसे 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जिसके बाद चौथा मैच 17 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड (बीसीबी) को सूचित किया है कि मामला गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। बांग्लादेश सरकार को यह जानकारी दी गई है कि यदि टीम भारत यात्रा के लिए सहमत नहीं होती है, तो टूर्नामेंट से बांग्लादेश को हटा दिया जाएगा। इस मुद्दे पर बोर्ड स्तर पर मतदान हुआ, जिसमें आईसीसी के अधिकांश निदेशकों ने बांग्लादेश के रुख में कोई बदलाव न होने पर उसे टूर्नामेंट से हटाने के विकल्प का समर्थन किया।
 

इसे भी पढ़ें: यूरोप में क्रिकेट का नया सवेरा! Steve Waugh ने थामी ETPL की कमान, व्यापार नहीं बल्कि खेल का विस्तार है लक्ष्य


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आईसीसी को जवाब देने और यह स्पष्ट करने के लिए एक दिन का अंतिम समय दिया गया है कि क्या टीम मौजूदा कार्यक्रम के तहत भाग लेगी। यदि बांग्लादेश अपना इनकार बरकरार रखता है, तो स्कॉटलैंड ग्रुप सी में उनकी जगह लेने का प्रबल दावेदार है। स्कॉटलैंड यूरोपीय क्वालीफायर के माध्यम से 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था, वह नीदरलैंड, इटली और जर्सी से पीछे रहा था, लेकिन अब असाधारण परिस्थितियों के कारण उसे प्रवेश मिल सकता है।

Continue reading on the app

T20 World Cup 2022: क्यों Shreyas Iyer पर भारी पड़े थे Deepak Hooda? Rohit Sharma ने अब बताई वजह

भारत के 2024 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 टी20 विश्व कप और एशिया कप से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर रखने के बारे में खुलकर बात की है। अय्यर को भारत की 2022 टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। 2022 टी20 विश्व कप से पहले, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एशिया कप खेलने वाली टीम से भी बाहर कर दिया गया था। अय्यर की जगह भारत ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया, जो टी20 विश्व कप और एशिया कप दोनों टीमों का हिस्सा थे।
 

इसे भी पढ़ें: Aakash Chopra का बड़ा बयान- Hardik Pandya के बिना Team India अधूरी, दुनिया में नहीं कोई दूसरा


जियोहॉटस्टार से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने तत्कालीन भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर अय्यर को उनकी टीम (टी20 विश्व कप और एशिया कप) से बाहर किए जाने की जानकारी दी थी। रोहित ने कहा कि विश्व कप से पहले कई बार कड़े फैसले लेने पड़े हैं। मुझे 2022 टी20 विश्व कप के दौरान श्रेयस अय्यर की याद आती है। मुझे अभी भी याद है कि हम वेस्ट इंडीज में खेल रहे थे। राहुल (द्रविड़) भाई और मैं हमेशा से मानते थे कि अगर आप ऐसे फैसले ले रहे हैं, तो यह जरूरी है कि खिलाड़ी को पता हो कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे याद है कि हमने पूल के पास श्रेयस को बुलाया और राहुल भाई और मैंने उनसे बात की कि वह एशिया कप और उसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप में क्यों नहीं खेलेंगे। हमें उन्हें इसका कारण समझाना पड़ा। मुझे याद है कि हमने तब दीपक हुड्डा को लिया था, और वही एकमात्र जगह उपलब्ध थी।

शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने हुड्डा को इसलिए चुना क्योंकि उन्हें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके और बहुमुखी प्रतिभा का धनी हो। 2024 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने आगे कहा कि हुड्डा 2022 एशिया कप और विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में थे, इसलिए भारतीय टीम ने अय्यर की जगह उन्हें चुना। रोहित ने आगे कहा कि हमें लगा कि हमें ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो गेंदबाज़ी में भी कुछ अतिरिक्त योगदान दे सके, क्योंकि हमारे शीर्ष पांच या छह बल्लेबाज़ों में ऐसे ज़्यादा खिलाड़ी नहीं थे जो गेंदबाज़ी कर सकें। इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जिनमें बहुमुखी प्रतिभा हो, और इसीलिए हमने हुडा को चुना। एशिया कप और विश्व कप से पहले वह अच्छी फ़ॉर्म में थे, और आईपीएल में उनके प्रदर्शन और उनकी बल्लेबाज़ी को देखते हुए मुझे लगा कि वह हमारी योजनाओं में फिट बैठेंगे। श्रेयस को बुरा लगा होगा, दीपक खुश हुए होंगे, लेकिन ऐसा ही होता है। अगर भविष्य में कोई और दीपक की जगह लेता है, तो उन्हें भी बुरा लगेगा। जब तक आपके पास कोई ठोस कारण है और आप उसे ठीक से समझाते हैं, तब तक सब ठीक है।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले BCCI के खिलाफ Pakistan-Bangladesh की घेराबंदी? PCB ने खेला नया दांव


एशिया कप 2022 में भारत सुपर फोर चरण में बाहर हो गया था। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

Continue reading on the app

  Sports

DMK का काउंटडाउन शुरू.. तमिलनाडु में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, स्टालिन सरकार पर बोला हमला

तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बीजेपी के चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने मदुरंथकम में एक चुनावी रैली … Fri, 23 Jan 2026 19:35:23 GMT

  Videos
See all

KGMU Love Jihad Case:'लव जिहाद' पर करार प्रहार!, धर्मांतरण पर सवाल, तिलमिलाए Maulana Sajid Rashidi! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T14:09:16+00:00

Donald Trump गंभीर बीमारी से जूझ रहे है? हाथ पड़ गए नीले, दवा का ले रहे ओवरडोज! | America | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T14:11:21+00:00

Shankaracharya Controversy: अविमुक्तेश्वरानंद का धरना जारी, 'स्नान' पर सियासत भारी | CM Yogi | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T14:15:15+00:00

America Iran War LIVE Updates: ईरान पर टूट पड़े अमेरिका और इजरायल | Israel | India | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T14:05:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers