Responsive Scrollable Menu

WEF 2026: IMF चीफ को अश्विनी वैष्णव ने दिया करारा जवाब, दावोस में मजबूती से रखा भारत का पक्ष

WEF 2026: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दावोस में हैं. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड यानी IMF की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा के बयान का करारा जवाब दिया है. भारत को IMF प्रमुख ने सेकंड-टीयर AI पावर बताया था, लेकिन वैष्णव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत फर्स्ट ग्रुप में है. 

जॉर्जिएवा ने एक पैनल में कहा था कि डेनमार्क, सिंगापुर और अमेरिका जैसे देश एआई में टॉप ग्रुप में हैं. उन्होंने भारत को दूसरे ग्रुप में रखा है. उन्होंने आईटी पर भारत के निवेश की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि भारत एआई में अभी आगे नहीं है. 

IMF चीफ को अश्विनी वैष्णव ने क्या जवाब दिया?

वैष्णव ने सीधे आईएमएफ चीफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझको नहीं पता कि आईएमएफ का क्राइटेरिया क्या है. लेकिन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारत को AI टैलेंट, AI preparedness और AI पेनेट्रेशन में दुनिया में तीसरा स्थान दिया. AI टैलेंट में तो भारत का स्थान दूसरा है, इसलिए आपका क्लासिफिकेशन सही नहीं है. भारत साफ तौर पर फर्स्ट ग्रुप में हैं. 

वैष्णव ने कहा कि रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट बहुत बड़े मॉडल बनाने से नहीं आता है. 95 प्रतिशत काम 20 से 50 बिलियन पैरामीटर वाले मॉडल से होता है. भारत ऐसे कई मॉडल बना चुका है, जिन्हें विभिन्न सेक्टरों में डिप्लॉय किया है. इस वजह से  एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी और टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है.

AI के पांचों लेयर पर प्रगति कर रहा भारत 

वैष्णव ने कहा कि AI आर्किटेक्चर में पांच लेयर हैं: मॉडल लेयर, एनर्जी लेयर, चिप लेयर, एप्लिकेशन लेयर और इंफ्रा लेयर. सभी पांचों आर्किटेक्चर में भारत अच्छी प्रगति कर रहा है. उन्होंने बताया कि एप्लिकेशन लेयरिंग में भारत दुनिया का सबसे बड़ा सर्विस प्रोवाइडर बनेगा और बिजनेस को समझकर एआई एप्लिकेशन से सर्विस देगा. इससे सबसे अधिक आरओआई आएगा. भारत का फोकस एआई को बड़े पैमाने फैलान का है न सिर्फ स्केल पर

 

Continue reading on the app

रात में सोने से पहले जरूर पिएं लौंग का पानी, गहरी नींद लाने में करेगा मदद

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद पूरी होना और शरीर को आराम मिलना एक बड़ी चुनौती बन गया है। तनाव, काम का बोझ, मोबाइल और स्क्रीन टाइम, यह सब मिलकर नींद के पैटर्न को बिगाड़ देते हैं। ऐसे में आयुर्वेद और प्राकृतिक नुस्खों का महत्व और बढ़ जाता है। इसी कड़ी में लौंग का पानी एक अद्भुत उपाय है।

लौंग में कई औषधीय गुण होते हैं। सोने से पहले इसका पानी पीने से न सिर्फ नींद गहरी होती है, बल्कि शरीर और दिमाग दोनों को कई तरह के लाभ मिलते हैं।

लौंग में मौजूद सबसे प्रमुख तत्व यूजेनॉल है। यह एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व है, जो शरीर के कई सिस्टम को सक्रिय करता है। यूजेनॉल पेट के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। रात में सोने से पहले लौंग का पानी पीने से पेट के एंजाइम्स सक्रिय हो जाते हैं, जिससे गैस, अपच और ब्लोटिंग की समस्या कम हो जाती है। पेट हल्का होने से नींद आरामदायक और गहरी आती है। वहीं, यूजेनॉल के कारण जोड़ों में हल्का दर्द या सूजन होने पर भी राहत मिलती है।

गहरी नींद के लिए लौंग का पानी सबसे बड़ा वरदान है। इसमें मन को शांत करने वाले गुण भी मौजूद हैं। ये गुण दिमाग और शरीर दोनों को रिलैक्स करते हैं, तनाव कम करते हैं और अनिद्रा की समस्या में मदद करते हैं। लगातार लौंग का पानी पीने से रात भर आराम मिलता है, नींद नहीं टूटती और शरीर पूरी तरह से रिचार्ज रहता है।

इसके अलावा लौंग का पानी ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। लौंग इंसुलिन के काम को बेहतर बनाता है, जिससे इसका नियमित सेवन करके डायबीटीज वाले लोग अपने शुगर लेवल को स्थिर रख सकते हैं। लौंग शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है। इससे मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

लौंग का पानी मुंह और दांतों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें बैक्टीरिया मारने की क्षमता होती है, जिससे रात को पीने से मुंह की बदबू कम होती है और दांत-मसूड़ों की समस्याओं से भी राहत मिलती है। यह प्राकृतिक तरीका दांतों और मसूड़ों की सेहत बनाए रखने में सहायक होता है।

लौंग का पानी बनाना बेहद आसान है। बस एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें लौंग डालकर 5-7 मिनट धीमी आंच पर उबालें, फिर हल्का ठंडा करके छान लें। गुनगुना होने पर पी लें। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें आप थोड़ा नींबू का रस या शहद भी मिला सकते हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IAS Transfer: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट 

गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS Transfer 2026) किया है। मैनेजिंग डायरेक्टर और आयुक्त समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव देखने को मिला है। राज्यपाल के नाम पर सामान्य प्रशासनिक विभाग (कार्मिक) ने 22 जनवरी गुरुवार को ट्रांसफर और … Thu, 22 Jan 2026 23:30:09 GMT

  Videos
See all

AAJTAK 2 । 23 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । दिन शुभ बनाने के लिए जानिए आज का उपाय। Aaj ka upay #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T23:30:32+00:00

AAJTAK 2 । 23 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल । तुला राशि । LIBRA । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T23:30:31+00:00

AAJTAK 2 । 23 JANUARY 2026। AAJ KA RASHIFAL। आज का राशिफल । कुंभ राशि । AQUARIUS । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T23:30:24+00:00

AAJTAK 2 । 23 JANUARY 2026 । AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल । वृष राशि । TAURUS । Daily Horoscope #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T23:30:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers