O Romeo Trailer Launch शुरू होने से पहले ही क्यों छोड़कर इवेंट चल दिए नाना पाटेकर? ऑर्गनाइजर्स की भी नहीं मानी बात
Nana Patekar Leaves O Romeo Trailer Launch:
WEF 2026: IMF चीफ को अश्विनी वैष्णव ने दिया करारा जवाब, दावोस में मजबूती से रखा भारत का पक्ष
WEF 2026: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दावोस में हैं. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड यानी IMF की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा के बयान का करारा जवाब दिया है. भारत को IMF प्रमुख ने सेकंड-टीयर AI पावर बताया था, लेकिन वैष्णव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत फर्स्ट ग्रुप में है.
जॉर्जिएवा ने एक पैनल में कहा था कि डेनमार्क, सिंगापुर और अमेरिका जैसे देश एआई में टॉप ग्रुप में हैं. उन्होंने भारत को दूसरे ग्रुप में रखा है. उन्होंने आईटी पर भारत के निवेश की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि भारत एआई में अभी आगे नहीं है.
IMF चीफ को अश्विनी वैष्णव ने क्या जवाब दिया?
वैष्णव ने सीधे आईएमएफ चीफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझको नहीं पता कि आईएमएफ का क्राइटेरिया क्या है. लेकिन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारत को AI टैलेंट, AI preparedness और AI पेनेट्रेशन में दुनिया में तीसरा स्थान दिया. AI टैलेंट में तो भारत का स्थान दूसरा है, इसलिए आपका क्लासिफिकेशन सही नहीं है. भारत साफ तौर पर फर्स्ट ग्रुप में हैं.
India is working on all 5 layers of the AI architecture: application, model, chip, infra and energy. We are building the foundation for global AI services.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 21, 2026
???? World Economic Forum, Davos pic.twitter.com/27lIbUBOl0
वैष्णव ने कहा कि रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट बहुत बड़े मॉडल बनाने से नहीं आता है. 95 प्रतिशत काम 20 से 50 बिलियन पैरामीटर वाले मॉडल से होता है. भारत ऐसे कई मॉडल बना चुका है, जिन्हें विभिन्न सेक्टरों में डिप्लॉय किया है. इस वजह से एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी और टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है.
AI के पांचों लेयर पर प्रगति कर रहा भारत
वैष्णव ने कहा कि AI आर्किटेक्चर में पांच लेयर हैं: मॉडल लेयर, एनर्जी लेयर, चिप लेयर, एप्लिकेशन लेयर और इंफ्रा लेयर. सभी पांचों आर्किटेक्चर में भारत अच्छी प्रगति कर रहा है. उन्होंने बताया कि एप्लिकेशन लेयरिंग में भारत दुनिया का सबसे बड़ा सर्विस प्रोवाइडर बनेगा और बिजनेस को समझकर एआई एप्लिकेशन से सर्विस देगा. इससे सबसे अधिक आरओआई आएगा. भारत का फोकस एआई को बड़े पैमाने फैलान का है न सिर्फ स्केल पर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation













.jpg)





