Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: इस शख्स के बेहद करीब थे सुशांत सिंह राजपूत, दूर होते ही होने लगती थी एंजाइटी
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की आज 40वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि एक्टर कि जिंदगी में एक शख्स के बेहद खास हुआ करता था. सुशांत उस इंसान के इतने करीब थे कि उससे दूर बनते ही उन्हें एंजाइटी होने लगती थी.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar 2: में अक्षय खन्ना की वापसी के साथ क्या विक्की कौशल की भी होगी एंट्री? निभाएंगे अहम किरदार
व्हाइट आउस में मरम्मत के दौरान बाहर आया 85 साल से दफन राज, गुप्त बंकर के मरम्मत का काम तेज
वर्ष 1941 में पर्ल हार्बर के हमले ने अमेरिका को हिला कर रख दिया. उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने व्हाइट हाउस में एक सीक्रेट बंकर बनवाने का आदेश दिया था. इसके ऊपर ईस्ट विंग का नया भाग बनाया गया. मगर बंकर की बात को कभी सामने नहीं आई. 80 साल के बाद यह फिर से निर्माणाधीन है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बॉलरूम तैयार किया गया है. पुराने बंकर को तोड़कर अब इसे नया बनाने की तैयारी की जा रही है.
नई तकनीक से लैस होगा बंकर
अब इस जगह को नई तकनीक से अपडेट किया जाएगा. इस तरह बदलते खतरों से निपटा जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नेशनल कैपिटल प्लानिंग कमीशन की बैठक में व्हाइट हाउस के अफसर जोशुआ फिशर का कहना है कि प्रोजेक्ट 'मिशन क्रिटिकल फंक्शन' को ताकत देगा. इसे मजबूत करने के साथ सुरक्षा को बढ़ाएगा.
क्या है इस बंकर का इतिहास
यह बंकर पहले एक सबमरीन जैसा बना था. इसमें प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (पीईओसी) का नाम दिया गया था. यहां से य राष्ट्रपति और उनके स्टाफ आपात हालात में काम किया करते थे. इसका इस्तेमाल कई अहम मौकों नी हुआ था. इसे 9/11 के हमलों के दौरान उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने यहां पर अहम बैठक की थी. यहां पर हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन यात्रा भी बनी थी.
यह एक मजबूत कमांड सेंटर था. ये न्यूक्लियर हमले को झेल सकता था. यह सिचुएशन रूम के संग मिलकर काम करता था. यहां पर सिचुएशन रूम रोजमर्रा की निगरानी करता है.
राष्ट्रपतियों का कनेक्शन
इतिहासकार बिल सील का कहना है कि रूजवेल्ट ने इस बंकर का सिर्फ एक बार दौरा किया. इसके बाद हर नए राष्ट्रपति के लिए पहले दिन यहां का दौरा एक परंपरा के रूप में बन गया. बीते 20 सालों में इसका महत्व कम हुआ है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















