इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.56 तक लुढ़का, जानें वजह
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 91.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर की मजबूत मांग से दबाव बढ़ा। जानिए पूरी वजह।
लिटन दास बोले- हमें खुद नहीं पता कहां खेलेंगे:वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता है बांग्लादेश, फैसला आज
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश खेलेगा या नहीं, इस पर आज फैसला हो सकता है। इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। BPL मैच के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिटन दास ने कहा, इसका जवाब देना सुरक्षित नहीं है। आपको नहीं पता, मुझे नहीं पता, हम दोनों एक ही पेज पर हैं। वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें अभी यह भी पक्का नहीं है कि हम वर्ल्ड कप में जाएंगे भी या नहीं। दास ने बताया कि उन्हें इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आगे में कहा, अगर हमें पता होता कि हमारे ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं या हम किस देश में जा रहे हैं, तो इससे मदद मिलती। अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं पता कि हम किस देश में जा रहे हैं या किसके खिलाफ खेलेंगे। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अभी अनिश्चितता में है। मुझे नहीं पता, लेकिन मुझसे कोई बात नहीं हुई है। जिंदगी में कई चीजें आइडियल नहीं होतीं, लेकिन आपको हालात के हिसाब से उन्हें मानना पड़ता है। बांग्लादेश हटा तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है BCB भारत में खेलने से इनकार करता है, तो टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में एंट्री मिल सकती है। 17 जनवरी को ICC और BCB के बीच हुई बैठक में बांग्लादेश ने साफ कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर। बोर्ड ने टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सुझाव दिया कि उसके मुकाबले को-होस्ट श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, ICC अपने रुख पर कायम है। काउंसिल ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही खेलना होगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश का समर्थन किया है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक PCB ने वर्ल्ड कप की तैयारियां फिलहाल रोक दी हैं और टीम मैनेजमेंट को वैकल्पिक योजना बनाने को कहा है। ताकि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला करता है, तो स्थिति संभाली जा सके। ICC का प्रेशर स्वीकार नहीं करेंगे दूसरी तरफ बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि अगर ICC भारतीय बोर्ड के दबाव में झुकता है और हम पर अनुचित शर्तें थोपने की कोशिश करता है, तो हम ऐसी शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने भारत में नहीं खेलने की बात दोहराई है। बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं के बाद BCCI के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 से रिलीज कर दिया था। इससे नाराज BCB अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग करने लगा। अगर बांग्लादेश ने इनकार किया तो विकल्प तैयार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ICC अंतिम फैसला BCB पर छोड़ रही है। अगर BCB टीम को भारत भेजने से इनकार करता है तो ICC बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को शामिल कर सकती है। मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज 17 जनवरी की बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने की मांग रखी थी, जिसे ICC ने इनकार कर दिया था। ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिलाया कि बांग्लादेश टीम को कोई खास सुरक्षा खतरा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से कहा था कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए -------------------------------------------------------- टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। पढ़ें पूरी खबर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Haribhoomi





















