लो जी, अब बारिश में भी सड़कों पर हो सकेगा पैच वर्क, नई तकनीक का कमाल, नहीं चलेगा एजेसिंयों का कोई बहाना
अब बारिश के मौसम में सड़क मरम्मत न करने का बहाना नहीं चलेगा. ऐसी तकनीक आ गयी है, जो पानी भरे गड्ढों कीचड और यहां तक की दलदली जमीन पर मरम्मत का काम किा जा सकेगा. इस संबंध में राजधानी दिल्ली में प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड और विशाखापत्तनम की रामुका ग्लोबल इको वर्क प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौत हुआ है.
न वर्मा बचेगा, न शर्मा, न क्षत्रिय...अगर तिरंगे में चांद आया तो, धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी चेतावनी
आरएसएस के एक हिंदू सम्मेलन में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का तीखा बयान सामने आया है, जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कभी तिरंगे में चाँद आ गया तो न घर बचेगा, न जमीन और न ही देश की पहचान. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तिरंगे पर चांद आने का मतलब देश के लिए बड़ा खतरा होगा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी स्थिति में न कोई हिंदू बचेगा और न ही कोई जाति या समुदाय सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा, उस दिन न वर्मा बचेगा, न शर्मा, न क्षत्रिय, न बैस, न कबीर पंथी, न दासी, न परशुराम वाले और न ही तुलसीदास वाले. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि देश में जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद होना चाहिए. उनके मुताबिक अगर देश कमजोर हुआ तो सबसे पहले आम लोगों का नुकसान होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हालात में न घर रहेगा, न जल, न जमीन और न ही परिवार सुरक्षित रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के साथ क्या हुआ, यह सबके सामने है. उन्होंने दावा किया कि वहां हिंदुओं की संपत्ति, व्यापार, परिवार तक छिन गए और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए. उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए समाज को एकजुट रहना होगा.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















.jpg)



