न वर्मा बचेगा, न शर्मा, न क्षत्रिय...अगर तिरंगे में चांद आया तो, धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी चेतावनी
आरएसएस के एक हिंदू सम्मेलन में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का तीखा बयान सामने आया है, जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कभी तिरंगे में चाँद आ गया तो न घर बचेगा, न जमीन और न ही देश की पहचान. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तिरंगे पर चांद आने का मतलब देश के लिए बड़ा खतरा होगा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी स्थिति में न कोई हिंदू बचेगा और न ही कोई जाति या समुदाय सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा, उस दिन न वर्मा बचेगा, न शर्मा, न क्षत्रिय, न बैस, न कबीर पंथी, न दासी, न परशुराम वाले और न ही तुलसीदास वाले. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि देश में जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद होना चाहिए. उनके मुताबिक अगर देश कमजोर हुआ तो सबसे पहले आम लोगों का नुकसान होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हालात में न घर रहेगा, न जल, न जमीन और न ही परिवार सुरक्षित रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के साथ क्या हुआ, यह सबके सामने है. उन्होंने दावा किया कि वहां हिंदुओं की संपत्ति, व्यापार, परिवार तक छिन गए और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए. उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए समाज को एकजुट रहना होगा.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को आया हार्टअटैक
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी चल रही है और समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) अभीरा और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) अरमान के रोल में नजर आ रहे हैं. इन सालों में इस शो का हिस्सा कई कलाकार रहे. जिनमें से कुछ तो अब इस दुनिया को छोड़ चले गए हैं. चलिए जानते हैं, उनके नाम-
1. राकेश दीवाना (Rakesh Deewana)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और नैतिक की जब कहानी दिखाई गई थी तो राकेश दीवाना को देखा गया था. शो में उन्होंने ‘महाराज जी’ का किरदार निभाया था. लेकिन साल 2014 में बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उन्हें कम्प्लीकेशन आ गए थे, जिस वजह से उनका निधन हो गया.
2. दिव्या भटनागर (Divya Batnagar)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने शो में नौकरानी का रोल प्ले किया था. लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उनका 34 साल की उम्र में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभीरा-अरमान के बीच वाणी की वजह से आएंगी दूरिया; पोद्दार हाउस जाने से मना करेगी सुरेखा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation





















