अमन सहरावत की टीम लगातार तीसरा मैच हारी:पंजाब टीम की जबरदस्त वापसी, 4 महिला रेसलर के मुकाबलों ने दिलाई जीत
ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत PWL में अपना बेस्ट परफोर्म कर रहे हैं तीन मैचों के तीनों बाउट अपने नाम किए हैं, लेकिन अपनी खुद की जीत के बाद भी टीम मुंबई टाइगर्स लगातार 3 मैच हार गई है। तीनों मैच हारने के बाद अमन सहरावत की टीम जीरो अंक के पायदान पर खड़ी है वहीं हिंद केसरी पहलवान दिनेश धनखड़ की टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं। दिनेश धनखड़ झज्जर जिले के गांव गोयला कला के रहने वाले हैं। मंगलवार रात को हुए मुकाबले में पंजाब की टीम 3-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन पंजाब की टीम ने जबरदस्त वापसी की और मैच मुंबई के हाथ से छीन लिया और 6-3 के स्कोर से मैच पंजाब की टीम ने जीता। पंजाब की टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। पंजाब की 4 महिला पहलवानों ने मैच जीते पंजाब रॉयल्स की सभी चार महिला पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। एना गोडिनेज ने फॉल से जीत दर्ज की, जबकि प्रिया मलिक ने अंकों के आधार पर क्लीन स्वीप किया। एना गोडिनेज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, वहीं रोहित रहल को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। यह प्रो रेसलिंग लीग सीजन 5 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा, जिसमें पांच कुश्तियां फॉल या टेक्निकल सुपीरियरिटी से तय हुई। पहले मैच में मुंबई ने जीत के साथ शुरुआत टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की। पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में मुकुल दहिया ने जॉर्जिया के तारिएल गेफ्रिंडाशविली पर आक्रामक खेल दिखाते हुए टेक्निकल सुपीरियरिटी से जीत हासिल की। पंजाब ने 62 किग्रा महिला वर्ग में तुरंत जवाब दिया, जहां कॉमनवेल्थ रजत पदक विजेता एना गोडिनेज ने टेक डाउन और एक्सपोजर मूव के जरिए पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और फॉल से मुकाबला जीतकर स्कोर बराबर किया। रहल ने ओलिंपिक पदक विजेता को हराया 65 किग्रा पुरुष वर्ग में टाइगर्स को फिर बढ़त मिली, जहां रोहित रहल ने शाम के सबसे यादगार पलों में से एक दिया। शुरुआती पुश-आउट गंवाने के बाद, रहल ने जोरदार वापसी करते हुए कई टेक डाउन लगाए और पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता इस्लाम गुसेइनॉव को फॉल से मात दी। अमन सहरावत ने चिराग को 17-7 से दी मात इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में कप्तान और पेरिस ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिराग चिकारा को 17–7 से हराया और टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 3–1 की बढ़त दिलाई। पंजाब रॉयल्स की वापसी की शुरुआत 76 किग्रा महिला वर्ग में प्रिया मलिक ने की। संयमित और अनुशासित कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ज्योति बेरवाल पर लगातार दबाव बनाए रखा, पहले पीरियड में एक्टिविटी पॉइंट हासिल किया और दूसरे पीरियड में लगातार टेक डाउन के जरिए 10–0 से एकतरफा जीत दर्ज की। हैवी वेट मुकाबले में हिंद केसरी ने 7-6 से जीते रात का समापन पंजाब के कप्तान दिनेश धनखड़ ने 125 किग्रा पुरुष वर्ग में शानदार जीत के साथ किया। प्रो रेसलिंग लीग 2026 के सबसे हाई-स्कोरिंग हैवीवेट मुकाबलों में से एक में धनखड़ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता ओलेकसेंदर खोत्सिया निव्स्की को 7–6 से हराकर पंजाब को छठी जीत दिलाई और टीम की दमदार वापसी को रेखांकित किया।
राजस्थान में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, मोबाइल फोन पर विशेष निर्देश जारी
राजस्थान में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, मोबाइल फोन पर विशेष निर्देश जारी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama



















