Responsive Scrollable Menu

दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में शराबी का हंगामा, एयरपोर्ट आते ही पुलिस ने हिरासत में लिया

दुबई से जयपुर की फ्लाइट में यात्री द्वारा हंगामा मचाए जाने की खबर है. कहा जा रहा है कि शराब के नशे में यात्री ने जबरदस्त हंगामा काटा. विमान दुबई से जयपुर जा रहा था. विमान के लैंड होते ही यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इसको हिरासत में लिया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केबिन क्रू ने जब उसे शांत रहने के लिए कहा तो वह और उग्र हो गया. उसे कई बार टोका गया कि शांति से वह अपनी सीट पर बैठ जाए लेकिन वह नहीं माना और उसने अपना हंगामा जारी रखा. इस वजह से अन्य यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा.

 

Continue reading on the app

ओडिशा और मेघालय ने बचपन की शुरुआती देखभाल और विकास को मजबूत करने के लिए एमओयू पर साइन किए

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर-राज्य सहयोग के जरिए अर्ली चाइल्डहुड केयर, एजुकेशन और डेवलपमेंट (ईसीसीईडी) को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, ओडिशा सरकार और मेघालय सरकार ने मंगलवार को एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर साइन किए। इसका मकसद आपसी सीख, क्षमता निर्माण और अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट (ईसीडी) में बेहतरीन तरीकों का आदान-प्रदान करना है।

एक ऑफिशियल बयान के अनुसार, एमओयू में दोनों राज्यों के बीच पूरे बचपन की देखभाल, शिक्षा और विकास के उपायों को मजबूत करने के लिए सहयोग की बात कही गई है, जिसमें पोषण, स्वास्थ्य, शुरुआती शिक्षा, जिम्मेदार देखभाल, सामुदायिक जुड़ाव और संस्थागत क्षमता निर्माण शामिल हैं।

राज्य सरकार ने आगे कहा कि एमओयू ज्ञान के आदान-प्रदान, संयुक्त रिसर्च, एक्सपोजर विजिट, बेहतरीन तरीकों के डॉक्यूमेंटेशन और अलग-अलग लेवल पर काम करने वालों की क्षमता विकास के लिए एक फ्रेमवर्क प्रदान करता है।

इस मौके पर, गणमान्य व्यक्तियों ने जीवन भर के स्वास्थ्य, सीखने और भलाई की नींव के रूप में शुरुआती सालों के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया, और संदर्भ के अनुसार प्रासंगिक, समुदाय-संचालित समाधान विकसित करने में राज्य-से-राज्य सीखने के मूल्य को रेखांकित किया।

राज्य सरकार ने बताया, यह साझेदारी ओडिशा के समुदाय-आधारित और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील ईसीडी पहलों में अनुभव और मेघालय के आदिवासी और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण संदर्भों में सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान करने के नवीन दृष्टिकोणों का लाभ उठाने का भी प्रयास करती है, जिससे दो-तरफा सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है।

इसमें आगे कहा गया है कि दोनों सरकारों के बीच यह सहयोग मानव पूंजी विकास के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप, समान और समावेशी बचपन के परिणामों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों राज्यों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उम्मीद है कि यह एमओयू कार्रवाई योग्य सीखने और जमीनी स्तर पर प्रभाव में बदलेगा, जिससे दोनों राज्यों में छोटे बच्चों, देखभाल करने वालों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फायदा होगा।

इस समझौते पर औपचारिक रूप से मेघालय सरकार के प्रधान सचिव, संपत कुमार और ओडिशा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव, अनंत नारायण सिंह लागुरी ने हस्ताक्षर किए। एमओयू पर ओडिशा के विकास आयुक्त-सह-एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव), देवरंजन कुमार सिंह और दोनों राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

--आईएएनएस

एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: कप्तान जेमिमा की जोरदार फिफ्टी से दिल्ली की जीत, चैंपियन मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

Delhi Capitals Women beat Mumbai Indian Women Match Result: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत लगातार 2 हार के साथ की थी. मगर अब उसके खाते में भी 2 जीत हो गई हैं और पॉइंट्स के मामले में वो 3 अन्य टीमों के बराबर पहुंच गई है. Tue, 20 Jan 2026 23:15:21 +0530

  Videos
See all

AIMIM Sahar Sheikh Viral Video: 'इनकी कश्ती डूबने वाली..' ओवैसी की पार्षद ने क्या बोल दिया? #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T21:02:35+00:00

Why did Trump call the Chagos Islands deal 'an act of great stupidity'? | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T21:15:01+00:00

News Ki Pathshala: भारत में चांदी का 'भंडार' ! #shorts #sushantsinha #silverpricehike #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T20:55:01+00:00

Indore Rich Beggar: 3 मकान, 2 ऑटो और कार..इंदौर के इस भिखारी की संपत्ति देख उड़ जाएंगे होश! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T21:00:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers