Lakh Take Ki Baat: देखिए क्या यूक्रेन पर रूस करने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा हमला?
Lakh Take Ki Baat: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और खतरनाक होती दिख रही है. बीते कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है, जिससे देश में डर का माहौल है.
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में रूस ने एक ही रात में 200 से ज्यादा ड्रोन दागे. सुमी, खारकीव, निप्रो और ओडेसा जैसे शहरों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन का यह भी कहना है कि 2026 में रूस हर दिन करीब 1000 ड्रोन से हमले कर सकता है.
सबसे बड़ी चिंता परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को लेकर है. आरोप है कि रूस यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की ट्रांसमिशन लाइनों को निशाना बना सकता है. हालात को देखते हुए यूक्रेन ने यूरोपीय देशों से एयर डिफेंस सिस्टम की मदद मांगी है. आने वाले दिनों में जंग और भड़कने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: BMC मेयर की कुर्सी पर क्या 50-50 फॉर्मूले ने बढ़ाई महायुति की टेंशन?
आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान का असल मकसद पूरा होने वाला है, अल्लाह ने मौका दिया है
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने दावा किया कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असल मकसद जल्द पूरा होने वाला है. आसिम मुनीर ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक मौका दिया है, जिससे वे अपने बनने का मकसद हासिल कर पाए. उन्होंने कहा कि देश तेजी से उस ओर बढ़ रहा है. मुनीर ने कहा कि इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान बना था और इस्लामिक देशों के बीच आज पाकिस्तान का खास दर्जा है. इसकी अहमियत अब और बढ़ेगी.
मुनीर ने रविवार को ये बयान दिया था. वे रविवार को शहबाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर के वालीमे में गए थे. वलीमें में शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ और मरियम नवाज सहित कई मंत्री, वरिष्ठ नेता और सैन्य अधिकारी मौजूद थे.
खुद को मिल रही पहचान को अल्लाह की मेहरबानी बताया
इसी दौरान बात करते हुए मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी की माली हालत में अधिक सुधार हुआ है. जब उनसे इंटरनेशनल लेवल पर मिल रही पहचान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई सराहना मिल रही है तो वह अल्लाह की मेहरबानी है. ये पहचान असल में पाकिस्तान की है किसी एक इंसान की नहीं.
ट्रंप से मुनीर की करीबी
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इस बयान को डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकातों से जोड़कर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुनीर वर्तमान में ट्रंप के काफी करीब दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए व्हाइट हाउस भी बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनीर और शहबाज ने ट्रंप को भरोसा दिलाया है कि वे पाकिस्तान के दुर्लभ खनिज और कच्चे तेल अमेरिका को देंगे.
कट्टरपंथी बयान देते रहे हैं आसिम मुनीर
आर्मी चीफ आसिम मुनीर अक्सर भड़काऊ और कट्टरपंथी देते रहे हैं. उन्होंने पिछले साल एक कार्यक्रम में कहा था कि टू नेशन थ्योरी ही पाकिस्तान की बुनियाद है. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों और हिंदुओं के बीच बुनियादी अंतर है और दोनों एक नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों अलग-अलग राष्ट्र हैं. पाकिस्तान की नींव कलमे पर टिकी है और इसी सोच को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















