Responsive Scrollable Menu

Noida Engineer Death: नोएडा इंजीनियर की मौत मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया

Noida Engineer Death: नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में एक और एक्शन हुआ है. यहां पुलिस ने एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अभय सिंह और वह एमजेड विश्टाउन का मालिक है. ये कार्रवाई नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने की है.  बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है. इस केस में नामजद बिल्डर अभय कुमार को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान घटनास्थल से जुड़े निर्माण कार्य और सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां सामने आई हैं, जिनमें बिल्डर की भूमिका स्पष्ट होती जा रही है.

दो बिल्डरों को किया था नामजद

इंजीनियर मौत मामले में दो बिल्डरों को नामजद किया गया था. दरअसल घटना के बाद ये सामने आया है कि पहली नजर में गलती बिल्डरों की दिखाई दे रही है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर में दो बिल्डरों के नाम लिखे. जांच में ये सामने आया कि युवराज की मौत में लापरवाही बड़ी वजह थी. अभय कुमार की गिरफ्तारी तो शुरुआत है माना जा रहा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी नाम सामने आएंगे और अन्य गिरफ्तारियां भी संभव हैं.

 https://x.com/ANI/status/2013567115585036714

क्या बोली SIT?

एडीजी मेरठ जोन और एसआईटी टीम के हेड भानु भास्कर, ने बताया कि अभी जांच शुरू हुई है. सब लोगों को बात करने के बाद 5 दिन में हम अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. फिलहाल जांच जारी है इसलिए सबकुछ अभी नहीं कहा जा सकता है.   

युवराज की कार की तलाश

उधर..सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के मौत केस में मंगलवार को NDRF की टीम मौके पर पहुंची.  टीम यहां युवराज की कार तलाशने में जुटी है. इस अभियान में कुल 3 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. इनमें तीन गोताखोर भी शामिल हैं. ये गोताखोर 70 फीट गहरे बेसमेंट के अंदर जाकर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं. 

कैसे हुआ हादसा?

युवराज मेहता गुरुग्राम से काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार निर्माणाधीन परिसर के बेसमेंट में गिर गई, जहां भारी मात्रा में पानी भरा हुआ था. घने कोहरे और पर्याप्त संकेतक न होने के कारण उन्हें खतरे का अंदाजा नहीं हो पाया। कार गिरने के बाद युवराज ने बाहर निकलने की कोशिश की और अपने पिता को फोन कर मदद भी मांगी, लेकिन समय पर बचाव नहीं हो सका.

रेस्क्यू में देरी पर सवाल

इस पूरे मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन की देरी सबसे बड़ा सवाल बनकर उभरी है. सूचना मिलने के बावजूद पुलिस और दमकल विभाग के पहुंचने में काफी समय लग गया. मौके पर न तो पर्याप्त उपकरण थे और न ही पानी निकालने की तत्काल व्यवस्था। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि रेस्क्यू समय पर होता, तो युवराज की जान बच सकती थी.

एसआईटी जांच और आगे की कार्रवाई

प्राधिकरण की उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. एसआईटी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्राधिकरण अधिकारियों, ठेकेदारों और संबंधित विभागों की भूमिका की भी समीक्षा शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई संभव है.

प्रशासनिक लापरवाही पर उबाल

युवराज की मौत ने ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यह मामला अब केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की जिम्मेदारी तय करने की परीक्षा बन चुका है.

यह भी पढ़ें - फाइलों में दबा 2023 का लेटर, सिंचाई विभाग की चेतावनी न होती बेनजर तो आज जिंदा होता इंजीनियर युवराज

 

Continue reading on the app

House Building Advance Scheme: आखिरकार आ गए कर्मचारियों के अच्छे दिन, सरकार ने इस नई योजना का किया ऐलान, घर के साथ-साथ मिलेगी ये शानदार सुविधाएं

आखिरकार आ गए कर्मचारियों के अच्छे दिन, सरकार ने इस नई योजना का किया ऐलान, House Building Advance Scheme For Govt Employees

Continue reading on the app

  Sports

उत्तर प्रदेश के पेंशन धारकों को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, पेंशन में की जाएगी बढ़ोत्तरी

साल 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले योगी सरकार बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। सभी पेंशन योजनाओं से मिलने वाली राशि में 500 रुपए की बढ़ोतरी कर सामाजिक सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इसका फायदा प्रदेश में मौजूद एक करोड़ पेंशन धारकों को होने … Wed, 21 Jan 2026 08:50:46 GMT

  Videos
See all

Bhagya Chakra: आज ये राशिवाले रहें सावधान! #shortsvideo #latestnews #shortsviral #rashifal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:03:08+00:00

Shahar Shaikh Mumbra Viral: BMC 2026: Shahar Shaikh Mumbra के बयान पर Waris Pathan ने BJP पर कहा..? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:09:08+00:00

जानिए आज का Success मंत्र | Horoscope | Rashifal | #shortsvideo #latestnews #aajtakdigital #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:02:07+00:00

AAJTAK 2 LIVE | BANGLADESH अब CHINA के साथ मिलकर रच रहा साजिश? CHICKEN NECK पर नजर? AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:01:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers