40 या 50 नहीं बल्कि इस उम्र से हो जाती है बुढ़ापे की शुरुआत, 47 साल चली रिसर्च में हुआ ये खुलासा
हर इंसान का सपना होता है कि वह लंबे समय तक स्वस्थ और जीवित रहे, लेकिन प्रकृति ने हर इंसान को एक निश्चित वक्त दिया है. उससे अधिक समय तक ना तो कोई इसांन जवान रह सकता है और ना ही जीवित. ऐसे में स्वीडन की कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि इंसान 35 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है और बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगता है. उसकी फिटनेस और ताकत कम होने लगती है और ये बढ़ती उम्र के साथ धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है.
47 साल तक चला शोध
कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के शोधार्थियों ने 47 साल तक हजारों वयस्क और युवाओं पर नजर रखी. जिससे पता चलाया जा सके कि वयस्कता के दौरान फिटनेस, ताकत और मांसपेशियों की सहनशक्ति में कैसे बदलाव आता है. शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि शारीरिक प्रदर्शन लगभग 35 वर्ष की आयु से कम होने लगता है. हालांकि शोध में इस बात का भी पता चला कि अगर इंसान 35 साल की उम्र या उससे के भी एक्सरसाइज शुरू कर दे तो उसे काफी लाभ मिलता है.
एक्सरसाइज से 10 प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है क्षमता
47 साल तक चली इस रिसर्च में पता चला कि 35 साल की उम्र से फिटनेस और ताकत कम होने लगती है, और फिर उम्र के साथ धीरे-धीरे बिगड़ती जाती है, हालांकि इसमें अच्छी बात यह है कि जिन वयस्कों ने बाद में व्यायाम करना शुरू किया, उन्होंने भी अपनी शारीरिक क्षमता में दोबारा से 10 प्रतिशत तक का सुधार कर लिया. यह इस बात का प्रमाण है कि इंसानों का एक्टिव रहना काफी जरूरी है. फिर भले ही आप इसे देरी से ही शुरू क्यों ना करें.
16 से 63 वर्ष के महिलाओं और पुरुषों को किया गया शामिल
यह रिसर्च स्वीडिश शारीरिक गतिविधि और फिटनेस अध्ययन (SPAF) का हिस्सा है, जिसमें 16 से 63 वर्ष की आयु के हजारों पुरुषों और महिलाओं पर का चयन कर उनपर नजर रखी गई. जर्नल ऑफ कैचेक्सिया, सार्कोपेनिया एंड मसल में प्रकाशित यह अध्ययन, किसी एक समय के बजाय दशकों में शारीरिक क्षमता में होने वाले बदलाव के बारे में बताता है.
बता दें कि क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार के अध्ययन किए गए. लेकिन उनमें अधिकांश शोध क्रॉस-सेक्शनल डेटा पर आधारित थे, जिनमें एक ही व्यक्ति पर नजर रखने के बजाय विभिन्न आयु समूहों की तुलना की गई थी. इसके विपरीत, SPAF अध्ययन ने लगभग आधी सदी तक पूरे स्वीडन एक ही प्रतिभागियों में फिटनेस और ताकत का बार-बार मापन किया गया, जिससे यह अपनी तरह के सबसे व्यापक प्रयासों में से एक बन गया.
शारीरिक रूप से फिट लोग भी 35 के बाद होने लगते हैं कमजोर
शोध के परिणाम बताते हैं कि फिटनेस और ताकत दोनों ही 35 वर्ष की आयु से कम होने लगती हैं, चाहे लोगों ने जीवन में पहले कितना भी प्रशिक्षण लिया हो. उस उम्र के बाद, शारीरिक गिरावट धीरे-धीरे जारी रहती है और बढ़ती उम्र के साथ इसकी गति तेज हो जाती है. इस प्रवृत्ति के बावजूद, शोधकर्ताओं को उत्साहजनक प्रमाण मिले हैं कि व्यायाम किसी भी अवस्था में लाभदायक साबित होता है. वयस्कता के दौरान शारीरिक रूप से सक्रिय होने वाले प्रतिभागियों ने अपनी शारीरिक क्षमता में 5-10 प्रतिशत की वृद्धि की.
ये भी पढ़ें: नाइट शिफ्ट और देर रात जागना बढ़ा रहा है Cancer का रिस्क! एम्स की स्टडी में खुलासा
मुंबई इंडियंस को बीच WPL में लगा बड़ा झटका, चोट के चलते ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, जानें किसने किया रिप्लेस
WPL 2026: भारत में इन दिनों महिला प्रीमियर लीग का चौथा संस्करण खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का लगभग आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है. ऐसे में बीच टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी चोट के चलते अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह पर टीम में बांए हाथ की उभरती हुई स्पिन गेंदबाज को जगह दी गई है.
मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में जी कमलिनी की जगह पर वैष्णवी शर्मा को बाकी बचे हुए डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : कौन हैं RCB की लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, PHOTOS देख आप भी कहेंगे WOW
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















