पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पांच जिलों में बस टर्मिनलों के आधुनिकीकरण को मंजूरी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के प्रमुख बस टर्मिनलों के आधुनिकीकरण की एक महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दी है. इस फैसले का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन ढांचे को मजबूत करना और लाखों यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक व आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है. यह योजना राज्य में रोजमर्रा की आवाजाही को नए मानकों पर ले जाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
PPP मॉडल से होंगे बड़े शहरों के टर्मिनल अपग्रेड
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लुधियाना, जालंधर, संगरूर, पटियाला और बठिंडा के बस टर्मिनलों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा. इस मॉडल से बिना यात्रियों की दैनिक आवाजाही को बाधित किए, आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जाएगा. इन टर्मिनलों का उन्नयन दक्षता, सुरक्षा, पहुंच और सेवा गुणवत्ता को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
लाखों यात्रियों के लिए अहम परिवहन केंद्र
ये बस टर्मिनल न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण आबादी के लिए भी जीवनरेखा की तरह हैं. कामगारों, विद्यार्थियों, व्यापारियों, पर्यटकों और औद्योगिक श्रमिकों की रोजाना आवाजाही इन्हीं केंद्रों से होती है. लुधियाना और जालंधर में प्रतिदिन 75 हजार से 1 लाख यात्री आते-जाते हैं, जबकि पटियाला और बठिंडा में यह संख्या करीब 50 हजार है. इसके अलावा ये टर्मिनल हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से अंतर-राज्यीय संपर्क भी सुनिश्चित करते हैं.
आधुनिक सुविधाओं पर रहेगा विशेष फोकस
योजना के तहत यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, आधुनिक शौचालय, बेहतर रोशनी, डिजिटल संकेतक, सुव्यवस्थित बोर्डिंग व्यवस्था और वैज्ञानिक पार्किंग सिस्टम विकसित किए जाएंगे. भीड़भाड़ वाले समय में सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जाएगा.
सभी वर्गों के लिए सुलभ परिवहन
परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी. बाधारहित पहुंच, रैंप, स्पष्ट साइनबोर्ड और आसान आवागमन की व्यवस्था कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बस टर्मिनल सभी के लिए समान रूप से उपयोगी हों.
बस टर्मिनल बनेंगे एकीकृत शहरी हब
सरकार की योजना इन बस अड्डों को केवल परिवहन केंद्र तक सीमित न रखकर एकीकृत शहरी हब के रूप में विकसित करने की है. नियमों के तहत यहां खुदरा दुकानें, कार्यालय, कार्यस्थल और लॉजिस्टिक्स सुविधाएं भी होंगी। इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
जनहित और विकास की दिशा में बड़ा कदम
लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह पहल पंजाब में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने, नागरिकों की यात्रा को आसान करने और भविष्य के लिए टिकाऊ परिवहन व्यवस्था तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है. यह योजना राज्य में आधुनिक, कुशल और जन-हितैषी बस टर्मिनलों के लिए नया मानक स्थापित करेगी.
658 करोड़ रुपये के फर्जी ITC घोटाले पर ईडी का एक्शन; बंगाल, झारखंड समेत कई जगह रेड
ED Raid in ITC Scam: आरोप है कि कुछ कंपनियों ने बिना कोई सामान या सेवा दिए, फर्जी बिल बनाकर आईटीसी का गलत फायदा लिया. इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग और शेल कंपनियों का इस्तेमाल भी सामने आता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
News18




















