Jharkhand News: WEF 2026 में सीएम हेमंत सोरेन को मिला सम्मान; झारखंड में टाटा स्टील करेगा 11 हजार करोड़ का निवेश
Jharkhand News: विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दावोस सम्मेलन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लिए बड़ी औद्योगिक सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक की, जिसमें झारखंड में 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश को लेकर सहमति बनी. टाटा स्टील ने न्यू एज ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी के तहत इस निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इसे लेकर आशय पत्र व सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
नीदरलैंड-जर्मनी की आधुनिक तनकीक का इस्तेमाल
इस निवेश के तहत हिरसाना ईजी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़ रुपये, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये और टिनप्लेट विस्तार परियोजना में 2,600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण के अनुकूल होंगी और इनमें नीदरलैंड और जर्मनी की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
#Davos में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM की @TataSteelLtd के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 19, 2026
झारखण्ड में ₹11,000 करोड़ के ग्रीन स्टील निवेश का संकल्प। #WEF ने मुख्यमंत्री को वाइट बैच से किया सम्मानित।अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्वीडन ने दिखाई रुचि। pic.twitter.com/PVu1RCBqW8
स्थानीय रोजगार को मिलेगी प्राथमिकता- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार टिकाऊ औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और स्थानीय रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की औद्योगिक क्षमता को मजबूत करेगी और झारखंड को ग्रीन इंडस्ट्रियल ट्रांजिशन में अग्रणी राज्य बनाएगी. इस निवेश से खनिज-आधारित औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय स्तर पर हरित ऊर्जा व जलवायु लक्ष्यों को भी गति मिलेगी.
आज झारखण्ड के लिए दावोस में WEF का पहला दिन ऐतिहासिक रहा है। आज टाटा स्टील के साथ झारखण्ड में न्यू एज ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी के निवेश, स्वीडन इंडिया बिज़नेस काउंसिल के साथ अर्बन मोबिलिटी एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश, वुमन पॉलिटिकल लीडर्स फोरम के साथ राज्य में आधी आबादी के राजनीति… pic.twitter.com/H6wHzZ10Hm
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 19, 2026
सीएम को ‘व्हाइट बैज’ से किया गया सम्मानित
दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विश्व आर्थिक मंच की ओर से प्रतिष्ठित ‘व्हाइट बैज’ से सम्मानित किया गया, जो उनके नेतृत्व और विकास दृष्टि की अंतरराष्ट्रीय सराहना है. इसके साथ ही स्वीडन ने झारखंड में अर्बन ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई है. स्वीडन और भारत के बीच अप्रैल 2026 में संभावित निवेश और सहयोग को लेकर एक राउंड टेबल बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम #WEF2026 द्वारा मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM को व्हाइट बैज प्रदान किया गया तथा मुख्यमंत्री की ओर से सहयोग का औपचारिक पत्र सौंपा गया। https://t.co/LEoE7GBF7U pic.twitter.com/dnYpKDvtq7
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 19, 2026
कई बड़ी कंपनियों के साथ की गई बैठक
हिताची कंपनी ने भी विद्युत, उन्नत ग्रिडिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड वुमन लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जहां महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त बनाने और गैर-दलीय सहयोग मंच बनाने पर चर्चा हुई. इस दौरान टाटा स्टील, स्वीडन इंडिया बिजनेस काउंसिल, विश्व आर्थिक मंच, हिताची और टेक महिंद्रा सहित दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे. यह दौरा झारखंड के औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: युवाओं के लिए फरवरी होने वाला है खास, एक हजार अभ्यर्थियों को मिल सकती है सरकारी नौकरी
Nanki Ram Kanwar News: ननकी राम कंवर के पत्र पर मुख्य सचिव को केंद्र सरकार ने लगाई फटकार, जानें पूर्व गृह मंत्री को दिल्ली तक क्यों लगानी पड़ी गुहार
Nanki Ram Kanwar News: प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत पर भारत सरकार ने जांच के निर्देश दिए हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24














.jpg)





