Responsive Scrollable Menu

कर्नाटक में मचा हड़कंप: पुलिस ऑफिस में 'रंगीनमिजाजी' का वीडियो वायरल, DGP लेवल के अधिकारी रामचंद्र राव सस्पेंड

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा और कड़ा कदम उठाते हुए DGP रैंक के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें कथित तौर पर अधिकारी को अपने सरकारी कार्यालय के भीतर विभिन्न महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। यह फैसला DGP रैंक के अधिकारी के सरकारी ऑफिस में कथित व्यवहार को लेकर बढ़ते विवाद और लोगों के गुस्से के बीच आया। यह विवाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऑफिस तक पहुंच गया, जिन्होंने सोमवार को संबंधित विभाग से जानकारी ली। एक दिन बाद, राज्य प्रशासन ने सीनियर पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: Sabarimala Gold Theft Case | सबरीमाला सोना चोरी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी

 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जताई कड़ी नाराजगी

इस घटना ने राज्य के राजनीतिक गलियारों और पुलिस महकमे में तूफान खड़ा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जब स्वयं फुटेज देखी, तो वे बेहद गुस्से में थे। उन्होंने विभाग से जवाब तलब किया कि पुलिस विभाग के सर्वोच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसी गतिविधियों में कैसे शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। इस घटना से सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक दबाव भी बढ़ा, विपक्षी पार्टियां इस पर करीब से नज़र रख रही थीं कि कोई औपचारिक जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी या नहीं।

ऑफिस में 'रंगीनमिजाजी' का वीडियो वायरल

एक दिन पहले, एक वीडियो सामने आया था जिसमें DGP रैंक के IPS अधिकारी और सोने की तस्करी के आरोपी रान्या राव के पिता रामचंद्र राव को अपने सरकारी चैंबर में आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया था। वायरल हुए फुटेज में कथित तौर पर राव को ऑफिस के समय वर्दी में अलग-अलग महिलाओं को गले लगाते और किस करते हुए दिखाया गया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि ये विजुअल्स DGP के ऑफिस के अंदर चुपके से रिकॉर्ड किए गए हैं और इसमें अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग कपड़ों में महिलाएं आती दिख रही हैं, जिनके साथ राव ऑफिशियल काम के दौरान करीब से बातचीत कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Spain Train Accident | अदामुज़ में बिछ गईं लाशें, मैड्रिड जा रही ट्रेन बनी काल... स्पेन में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 40 लोगों की मौत

 

DGP लेवल के अधिकारी रामचंद्र राव सस्पेंड

हालांकि, राव ने इन आरोपों से इनकार किया है, वीडियो को "मनगढ़ंत और झूठा" बताते हुए कहा, "यह एक मॉर्फ्ड वीडियो है। लोग मुझे निशाना बना रहे हैं।" राव ने इंडिया टुडे को आगे बताया "मैं आठ साल पहले बेलगावी में था, यह बहुत पहले की बात है। हमने इस बारे में अपने वकील से बात की है, और हम कार्रवाई कर रहे हैं। यह हमारे लिए चौंकाने वाला है। यह मनगढ़ंत और झूठा है। वह वीडियो पूरी तरह से झूठा है। मुझे नहीं पता कि कुछ हुआ है या नहीं; बिना जांच के यह सामने नहीं आएगा। इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसी झूठी जानकारी फैलाई जा रही है। राव ने विवाद के बीच मामले पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री से भी मुलाकात की। हालांकि, इससे उनका सस्पेंशन नहीं रुक सका।

Continue reading on the app

तलाक की खबरों पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी:कहा- मेरे पति और परिवार को इसमें मत घसीटो, एक दिन पहले रिश्तों से ब्रेक लेने की बात कही थी

नेहा कक्कड़ अपनी उस पोस्ट से विवादों में आ गईं, जिसमें उन्होंने कहा कि वो सभी रिश्तों से ब्रेक ले रही हैं। इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। हालांकि अब सिंगर ने खुद साफ किया है कि वो तलाक नहीं ले रहीं। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में परिवार को न घसीटे जाने की अपील की है। नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति और मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटिए। वे सबसे पवित्र दिल वाले लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं, और आज मैं जो भी हूं, वह उनके सपोर्ट की वजह से हूं। आगे नेहा ने लिखा है, मुझे कुछ और लोगों और सिस्टम से परेशानी है, उसी बात से मैं दुखी हूं। उम्मीद है आप समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इससे दूर रखेंगे। और हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए था, क्योंकि लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि “राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है।” सबक मिल गया। आखिर में सिंगर ने लिखा, अब मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगी, भाईसाहब। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है। सॉरी और धन्यवाद मेरे नेहार्ट्स। चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाकेदार वापसी करूंगी। ढेर सारा प्यार। सोमवार को रिश्तों से ब्रेक लेने की बात की थी नेहा कक्कड़ ने सोमवार को भावुक पोस्ट शेयर कर रहा था कि वो सभी रिश्तों से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने लिखा, अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से ब्रेक लेने का वक्त है, जिसके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद। इसके बाद नेहा ने एक और स्टोरी पोस्ट कर पैपराजी और फैंस से उन्हें क्लिक न करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “मैं पैपराजी और फैंस से गुजारिश करती हूं कि मेरी बिल्कुल भी फोटो न खींचे। मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और मुझे शांति से जीने दें। नो कैमरा प्लीज।” गौरतलब है कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ को उनके गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गाने के डांस मूव्स को ‘सस्ते’ और ‘अश्लील’ बताते हुए के-पॉप की नकल करने के आरोप लगाए थे। इससे पहले साल 2025 में नेहा उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर रोते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। आरोप था कि वह कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके बाद दर्शकों ने नाराजगी जताई। हालांकि नेहा ने आयोजकों पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था। नेहा कक्कड़ के करियर की बात करें तो वो काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने महज चार साल की उम्र में धार्मिक आयोजनों में भजन गाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद शुरू की थी। बाद में वह इंडियन आइडल सीजन 2 में नजर आईं, जहां वह टॉप 10 तक पहुंचीं। नेहा ने ‘आंख मारे’, ‘दिलबर’, ‘हौली हौली’, ‘मोरनी बांके’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं और वह म्यूजिक रियलिटी शो में जज के तौर पर भी दिखाई देती रही हैं।

Continue reading on the app

  Sports

WPL में जेमिमा का तूफान, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को चटाया धूल, 7 विकेट से रौंदा

WPL 2026 DC vs MI: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 6 गेंद रहते ही हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये सिर्फ दूसरी जीत है. दिल्ली की टीम में कप्तान जेमिमा रौड्रिग्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. Tue, 20 Jan 2026 23:58:18 +0530

  Videos
See all

Swami Avimukteshwaranand News: माघ मेले में Shankaracharya का अपमान? क्या बोले गांव वाले | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T19:15:02+00:00

कश्मीरी युवकों से बदसलूकी 1 | #BreakingNewsIndia #SocialIssue #CommunityTension #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T19:30:23+00:00

BMC Mayor Election: ओवैसी का सबसे बड़ा दांव! क्या BJP का खेल बिगड़ गया? | Asaduddin Owaisi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T19:45:04+00:00

Iran America War Update: 1 बजते ही ईरान पर अमेरिका ने कर दी सबसे बड़ी चढ़ाई Khamenei | Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T19:30:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers