तलाक की खबरों पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी:कहा- मेरे पति और परिवार को इसमें मत घसीटो, एक दिन पहले रिश्तों से ब्रेक लेने की बात कही थी
नेहा कक्कड़ अपनी उस पोस्ट से विवादों में आ गईं, जिसमें उन्होंने कहा कि वो सभी रिश्तों से ब्रेक ले रही हैं। इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। हालांकि अब सिंगर ने खुद साफ किया है कि वो तलाक नहीं ले रहीं। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में परिवार को न घसीटे जाने की अपील की है। नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति और मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटिए। वे सबसे पवित्र दिल वाले लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं, और आज मैं जो भी हूं, वह उनके सपोर्ट की वजह से हूं। आगे नेहा ने लिखा है, मुझे कुछ और लोगों और सिस्टम से परेशानी है, उसी बात से मैं दुखी हूं। उम्मीद है आप समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इससे दूर रखेंगे। और हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए था, क्योंकि लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि “राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है।” सबक मिल गया। आखिर में सिंगर ने लिखा, अब मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगी, भाईसाहब। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है। सॉरी और धन्यवाद मेरे नेहार्ट्स। चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाकेदार वापसी करूंगी। ढेर सारा प्यार। सोमवार को रिश्तों से ब्रेक लेने की बात की थी नेहा कक्कड़ ने सोमवार को भावुक पोस्ट शेयर कर रहा था कि वो सभी रिश्तों से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने लिखा, अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से ब्रेक लेने का वक्त है, जिसके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद। इसके बाद नेहा ने एक और स्टोरी पोस्ट कर पैपराजी और फैंस से उन्हें क्लिक न करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “मैं पैपराजी और फैंस से गुजारिश करती हूं कि मेरी बिल्कुल भी फोटो न खींचे। मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और मुझे शांति से जीने दें। नो कैमरा प्लीज।” गौरतलब है कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ को उनके गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गाने के डांस मूव्स को ‘सस्ते’ और ‘अश्लील’ बताते हुए के-पॉप की नकल करने के आरोप लगाए थे। इससे पहले साल 2025 में नेहा उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर रोते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। आरोप था कि वह कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके बाद दर्शकों ने नाराजगी जताई। हालांकि नेहा ने आयोजकों पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था। नेहा कक्कड़ के करियर की बात करें तो वो काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने महज चार साल की उम्र में धार्मिक आयोजनों में भजन गाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद शुरू की थी। बाद में वह इंडियन आइडल सीजन 2 में नजर आईं, जहां वह टॉप 10 तक पहुंचीं। नेहा ने ‘आंख मारे’, ‘दिलबर’, ‘हौली हौली’, ‘मोरनी बांके’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं और वह म्यूजिक रियलिटी शो में जज के तौर पर भी दिखाई देती रही हैं।
Saina Nehwal Retirement: 'बस अब नहीं हो रहा...'; देश को ओलंपिक दिलाने वाली साइना नेहवाल ने किया संन्यास का ऐलान, बताया क्यों नहीं किया बड़े लेवल पर अनाउंस
Saina Nehwal Retirement: ग्लोवल लेवल पर भारत का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने सोमवार को संन्यास की पुष्टि कर दी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Republic Bharat

















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)


