अचानक लगने लगे 'हाय-हाय गंभीर' के नारे, हक्के-बक्के रह गए सारे खिलाड़ी, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ये पहली बार हुआ जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने घरेलू सरजमीं पर ODI सीरीज में मात दी. इस शर्मनाक हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. पहले मैच को भारत ने जीता था और दूसरे मैच में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी, जिससे सीरीज 1-1 पर पहुंच गई थी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/JuuARZ4y53
ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ गौतम गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया.
गौतम गंभीर के खिलाफ लगने लगे नारे
इंदौर में टीम इंडिया के हारने के बाद ही स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक गौतम गंभीर के खिलाफ नारेबाजी होने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर जहां खड़े हैं, वहीं पीछे फैंस हाय-हाय गंभीर के नारे लगा रहे हैं.
Virat Kohli, Shubman Gill everyone was shocked when the crowd started chanting Gambhir hai hai. pic.twitter.com/0CdHUQrkvL
— MARCUS (@MARCUS907935) January 19, 2026
इस दौरान गंभीर के पास विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी मौजूद थे. सभी खिलाड़ी फैंस की इस हरकत को देखकर हैरान दिखे. वहीं, विराट कोहली ने भी हैरानी जताई और रिएक्शन दिया. जबकि गंभीर ने इस नारेबाजी को सुना और फिर अनसुना करके वह आगे की ओर देखने लगे.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया टीम इंडिया का बुरा हाल, एक के बाद मिल चुकी है इतनी शर्मनाक हार
भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने अचानक क्यों लिया संन्यास? खुद बताई असली वजह
Saina Nehwal Retirement: भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले 2 सालों से चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. साइना ने 2023 में पिछला मैच खेला था, मगर उसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी और अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने क्लीयर कर दिया है कि वह अब आगे नहीं खेलेंगी. इस दौरान साइना ने रिटायरमेंट की वजह के बारे में भी बताया कि आखिर वह ये फैसला क्यों ले रही हैं.
Saina Nehwal ने लिया संन्यास
पिछले 2 सालों से एक्शन से दूर रह रहीं साइना नेहवाल ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है. उन्होंने पिछला मैच सिंगापुर ओपन 2023 में खेला था. उसके बाद से ही वह एक्शन में नहीं थीं, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की थी. मगर, अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि अब वह और बैडमिंटन नहीं खेलेंगी और अपने करियर पर फुल स्टॉप लगा रही हैं.
एक पॉडकास्ट में साइना ने कहा, "मैं तो 2 साल पहले ही खेलना छोड़ चुकी थी. मुझे लगा कि मैंने अपनी मर्जी से इस खेल में एंट्री की थी और अपनी मर्जी से ही बाहर निकल रही हूं, तो इसके लिए कोई घोषणा करने की जरूरत नहीं पड़ी. जब आप खेल नहीं पाते, तो बस सब खत्म हो जाता है."
???????????? pic.twitter.com/yll2Kdo9sA
— Saina Nehwal (@NSaina) January 19, 2026
साइना ने क्यों लिया संन्यास?
पूर्व विश्व नंबर-1 साइना नेहवाल ने खेल से दूरी बनाने के पीछे की वजह के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके घुटने में बहुत ज्यादा खराबी आ गई है. कार्टिलेज पूरी तरह से खत्म हो चुका है और आर्थराइटिस हो गया है, जिसके चलते लगातार हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग करना नामुमकिन हो गया.
साइना को लगता है कि संन्यास की कोई बड़ी घोषणा करने की जरूरत नहीं थी. वो कहती हैं, "धीरे-धीरे लोग खुद समझ जाएंगे कि साइना अब खेल नहीं रही."
ट्रेनिंग करने से सूज जाता है घुटना
35 वर्षीय साइना नेहवाल ने बताया कि अब उनके घुटने ट्रेनिंग भी झेल नहीं पाते. पहले की तरह दबाव डालकर खेलना या ट्रेनिंग करना मुश्किल हो गया था. "मुझे लगा कि अब मेरा समय पूरा हो गया. पहले मैं दुनिया में बेस्ट बनने के लिए 8-9 घंटे ट्रेनिंग करती थी, लेकिन अब एक-दो घंटे में ही घुटना जवाब देने लगा. ज्यादा ट्रेनिंग के बाद घुटना सूज जाता है और उसके बाद और मेहनत करना नामुमकिन हो जाता. तो मैंने सोचा, बस काफी है, अब और नहीं."
ये भी पढ़ें: WPL 2026 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी RCB, जानिए अंक तालिका का कैसा है अब हाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























