Breaking News Today Live Updates: दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्ता, 414 हुआ AQI
Breaking News Today Live Updates: आज 20 जनवरी 2026 और दिन मंगलवार है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. आज भी कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. ट्रेनों और फ्लाइट पर भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है. वहीं नितिन नबीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. आज उनके नाम का औपचारिक एलान किया जाएगा. सोमवार को उन्हें निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया.
नितिन नबीन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज लखनऊ में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों को आदेश दिया है. इस बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मनरेगा के नए कानून के विरोध में अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में चौपाल लगाएंगे. उधर, यूरोपियन यूनियन के प्रेसिडेंट अमेरिकी कांग्रेस के डेलिगेशन मुलाकार करेंगे, इस दौरान ग्रीनलैंड मुद्दे पर चर्चा होगी. वहीं बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वे नई पार्टी बना सकते हैं.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
भारत ने भीषण तूफान के बाद फिलीपींस को भेजी 30 टन मानवीय सहायता, आपदा में साथ खड़े रहने का दिया संदेश
भारत ने हाल ही में आए भीषण तूफान के बाद फिलीपींस की मदद के लिए मानवीय सहायता भेजी है. सोमवार (19 जनवरी) को भारत ने स्पष्ट किया कि वह जरूरत के समय अपने मित्र और सहयोगी देशों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “भारत फिलीपींस के साथ खड़ा है.”
भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से भेजी गई राहत सामग्री
रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक सी-17 विमान सोमवार को फिलीपींस के क्लार्क एयर बेस के लिए रवाना हुआ. इस विमान में करीब 30 टन राहत सामग्री भेजी गई है. इसमें एनडीआरएफ की राहत सामग्री, जरूरी दवाएं और ‘भीष्म क्यूब’ जैसे उपकरण शामिल हैं, जो आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद करेंगे.
India stands with the Philippines ????????????????????
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 19, 2026
An @IAF_MCC C-17 aircraft departed for Clark Air Base this morning, carrying ~30 tonnes of humanitarian assistance, including NDRF relief material, essential medicines & BHISHM Cube, to assist in the relief & recovery efforts of ????????… pic.twitter.com/HPy8M4bE3h
उन्होंने कहा कि यह सहायता हाल ही में आए भीषण तूफान के बाद फिलीपींस सरकार के राहत प्रयासों को मजबूत करने के लिए भेजी गई है. साथ ही भारत ने दोहराया कि वह आपदा के समय साझेदार देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
India sends 30 tonnes of humanitarian aid to Philippines after Super Typhoon
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2026
Read @ANI Story l https://t.co/qH3KkBuTOg #India #HumanitarianAid #Philippines #SuperTyphoon pic.twitter.com/fNMgNs633M
फिलीपींस में महातूफान ने मचाई सबसे ज्यादा तबाही
यह सहायता टाइफून फंग-वोंग के बाद भेजी गई है, जिसे फिलीपींस में सुपर टाइफून ‘उवान’ कहा जाता है. इस तूफान ने नवंबर 2025 की शुरुआत में फिलीपींस, ताइवान और जापान के रयूक्यू द्वीप समूह को प्रभावित किया था. तूफान के कारण भारी बारिश, तेज हवाएं, बाढ़ और भूस्खलन हुए. फिलीपींस में इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए. वहीं ताइवान में एक व्यक्ति की मौत और 95 लोगों के घायल होने की खबर है. तूफान ने पहले से चल रहे राहत कार्यों को और भी मुश्किल बना दिया. भारत की इस मदद को फिलीपींस के साथ मजबूत दोस्ती और मानवीय सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है. (ANI)
यह भी पढ़ें- जमैका में मेलिसा तूफान से हुई तबाही के बाद भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजी राहत सामग्री
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















