हरियाणवी प्लेयर का पंजाब के पूर्व गैंगस्टर को जवाब:कहा- तूने 2 दिन कबड्डी खेली, टीके से खेला होता तो घर की टीम बनाता
पंजाब के पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना को हरियाणवी कबड्डी प्लेयर शीलू बल्हारा ने करारा जवाब दिया है। सिधाना की टिप्पणी पर बिफरे शीलू ने कहा कि अगर टीके लगाने से कबड्डी खेली जाती तो पिता, ताऊ-दादा को भी टीके लगा देता, किसी की जरूरत नहीं पड़ती, हम घर की टीम बना लेते। टीके से कबड्डी नहीं खेली जाती। असल में पिछले दिनों लक्खा सिधाना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने दो मशहूर कबड्डी खिलाड़ियों पंजाब के सुल्तान और हरियाणा के शीलू का नाम लेकर कहा कि पंजाब में खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन लगाकर कबड्डी खेल रहे हैं, जिससे इन्हें हार्ट अटैक आ रहे हैं। सिधाना ने वीडियो में नशे और बदमाशी से खिलाड़ियों के डरने को लेकर खुलासे किए हैं। रोहतक के बहु अकबरपुर गांव के शीलू पंजाब में काफी फेमस हैं, और विदेशों में भी कबड्डी खेलने जाते हैं। पंजाब से शीलू 24 ट्रैक्टर, 50 बाइक और कंबाइन तक जीतकर ला चुके हैं। शीलू मशहूर कैचर हैं और उनकी पकड़ व स्टाइल चर्चा में रहता है। जानिए कौन हैं लक्खा सिधाना और इन्होंने क्या कहा..... अब जानिए शीलू बल्हारा ने लक्खा सिधाना को क्या जवाब दिया.. 3 पॉइंट में समझिए कौन हैं शीलू बल्हारा पिता बोले- शीलू ने नहीं किया कभी नशा दैनिक भास्कर एप से बातचीत में शीलू बल्हारा के पिता सुरेंद्र बल्हारा ने बताया कि लक्खा सिधाना बकवास कर रहा है, इसलिए उसको जवाब देना जरूरी था। अमेरिका में खेलने के नाम पर भी उसने गलत बयानबाजी की है। शीलू ने जिस इवेंट के लिए पैसे लिए हैं, उसमें खेलकर भी आया है। शीलू को आमतौर पर बाहर खेलकर आने के बाद ही फीस मिलती है। शीलू ने अपने खेल को ईमानदारी से खेला है, उसने कभी जीवन में नशा नहीं किया।
लुधियाना के सन्नी को ऑस्ट्रेलिया में MP टिकट:पढ़ाई करने गए, टैक्सी-ट्रैक्टर चलाए, घोड़ों के फार्म में काम किया; 2 बार काउंसलर बने
पंजाब के लुधियाना का बेटा बलदेव सिंह सन्नी पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया। अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी-ट्रैक्टर चलाए। घोड़ों के फार्म में काम किया। मेहनत के बल पर 4 साल में ही 6 साल में पढ़ाई के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपना एंपायर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट ऑगस्टा में ऐसी रेपुटेशन बनाई कि वहां के लोगों ने उन्हें 2 बार काउंसलर चुन लिया। सन्नी सिंह के काम को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की रूलिंग पार्टी लिबरल पार्टी ने मैंबर पार्लियामेंट(MP) की टिकट दे दी। सन्नी सिंह को टिकट मिलने पर उनके पिता व उनके दोस्त खुश हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले इंडियंस से उनको सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं। जगजीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे सन्नी सिंह ने 2018 व 2024 में दो बार काउंसलर का चुनाव जीता। उसने अपनी एरिया में डेवलपमेंट के शानदार काम किए और लोगों ने उसे प्यार दिया। उसके कामों को देखते हुए एमपी का टिकट दिया है। मार्च 2026 में वहां पर वोटिंग होनी है। लुधियाना के मोती नगर से ऑस्ट्रेलिया में नेता बनने तक का सफर...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















