पूर्व CM चन्नी का मीटिंग का VIDEO सामने आया:बोले- प्रधान, जनरल सेक्रेटरी, CLP लीडर, महिला प्रधान.. सब अपर कास्ट, दलित कहां जाएं
पंजाब कांग्रेस में दलितों को बड़े पद न देने के बयान के बीच पूर्व CM व सांसद चरणजीत चन्नी का वह वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने सारे पद जट्ट सिख नेताओं को देने की बात कही थी। यह वीडियो शनिवार को चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस के SC सेल की मीटिंग का है। चन्नी इस दौरान बहुत एग्रेसिव नजर आए। चन्नी ने इसमें कहा कि सारे पद जट्ट सिखों के पास हैं तो फिर दलित कहां जाएं। इस वीडियो में चन्नी कहते हैं- पंजाब में अगर आप मानते है कि 38 % या 35 % आबादी है, तो वह है ही, तो फिर हमें रिप्रेजेंटेंशन क्यों नहीं मिल रही। पंजाब कांग्रेस का प्रधान भी अपर कास्ट है। CLP लीडर भी अपर कास्ट है। पंजाब की महिला विंग प्रधान भी अपर कास्ट, पंजाब का जरनल सेक्रेटरी भी अपर कास्ट। यार हम कहां जाएं। यह लोग कहां जाएंगे। चरणजीत चन्नी का वीडियो देखें... चन्नी के इस बयान को लेकर कांग्रेस के भीतर जट्ट सिख वर्सेज दलित को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। चन्नी ने कहा कि दलितों को कोई अहम पद नहीं दिया गया है। इसके जवाब में पंजाब कांग्रेस प्रधान ने पलटवार करते हुए कहा कि चन्नी के 2 विधानसभा सीटों से हारने के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें सांसद बनवाया। वह कांग्रेस की सबसे ताकतवर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर हैं। उन्हें लोकसभा में एग्रीकल्चर कमेटी का भी चेयरमैन बनाया गया। ऐसे में चन्नी तो ये बात कह ही नहीं सकते। इसके बाद चन्नी ने वीडियो जारी कर कहा कि अगर उन्हें एग्रीकल्चर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया तो उन्होंने किसानों की आवाज उठाने का काम किया है। चन्नी ने कहा कि पार्टी में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलेगा तभी पंजाब का भला भी होगा। हालांकि चन्नी ने जट्ट सिखों को लेकर सीधी कोई बात कहे जाने से इनकार किया। चुनाव से पहले कांग्रेसियों में छिड़ी जंग से हाईकमान भी एक्टिव हो गया है। कांग्रेस सोर्सेज के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने 23 जनवरी को दिल्ली में मीटिंग बुला ली है। जिसमें प्रधान राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और सांसद चन्नी को भी बुलाया गया है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए, कैसे हुआ विवाद... चन्नी ने सफाई दी- विशेष जाति का जिक्र नहीं किया इसके बाद चरणजीत चन्नी ने सफाई दी है। चन्नी ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के अंदर और बाहर सभी मंचों पर सामाजिक न्याय की मांग उठाई है, बिना किसी विशेष जाति या संप्रदाय का जिक्र किए। शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में पार्टी के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग की बैठक का जिक्र करते हुए चन्नी ने कहा मैंने किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया, बल्कि मांग की कि दलितों को उनका हक मिलना चाहिए। मैंने हमेशा अपने जट्ट सिख भाइयों और बहनों के साथ खड़े रहकर उनका साथ दिया है, चाहे बाढ़ से हुए नुकसान की बात हो या उनके खिलाफ अनुचित आरोपों में दर्ज एफआईआर की। मुख्य मुद्दा यह है कि दलित समुदाय को समाज में उचित प्रतिनिधित्व मिले। यह सोशल इंजीनियरिंग की बात नहीं है, बल्कि सोशल जस्टिस की बात है। राजा वड़िंग की दोटूक- रंधावा की जगह चन्नी को CM बनाया इसके बाद इस मामले में राजा वड़िंग का बयान सामने आया। उन्होंने चन्नी को दोटूक जवाब दिया कि 2 सीटों से चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें सांसद बनाया। रंधावा सीएम बनने वाले थे लेकिन चन्नी को बनाया गया। उन्हें तो ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। राजा वड़िंग ने मीडिया से बातचीत में कहा- CWC का सबसे बड़ा पद होता है, उसके मेंबर चरणजीत चन्नी हैं। चन्नी तो ये बात कह ही नहीं सकते। उनके पास तो सबसे बड़ा पद है। चन्नी को जब CLP बनाया गया तो सुनील जाखड़ को उतारा गया। चन्नी दोनों जगह से विधानसभा चुनाव हारे थे फिर भी जालंधर से सांसद बनाया। चन्नी लोकसभा की एग्रीकल्चर कमेटी के भी चेयरमैन हैं। सुखजिंदर रंधावा मुख्यमंत्री बन रहे थे लेकिन चरणजीत चन्नी को बनाया गया। दलित हमारे सिर का ताज हैं और रहेंगे। हमारी सेक्युलर पार्टी है। पंजाब सेक्युलर स्टेट है, यहां जात-पात नहीं है। चन्नी ने वीडियो जारी कर राजा वड़िंग को जवाब दिया... 2022 में फेल रहा कांग्रेस का दलित दांव माना जा रहा है कि अब तक कांग्रेस जट्ट सिखों की ही पॉलिटिक्स करती रही है। इसी आधार पर टिकटें भी दी जाती हैं। हालांकि 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पहला दलित मुख्यमंत्री बनाया था। उस वक्त इसे पंजाब के 32% SC वोट बैंक को साधने मास्टरस्ट्रोक माना गया। मगर, 2022 के चुनाव में यह पूरी तरह फेल रहा। चरणजीत चन्नी मुख्यमंत्री रहते चमकौर साहिब और भदौड़, दोनों सीटों से हार गए। कांग्रेस 117 में से 18 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस इस बार चेहरा नहीं बना रही 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को दरकिनार कर चरणजीत चन्नी को CM चेहरा बनाया था। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं कर पाई। इसी वजह से कांग्रेस इस बार बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल भी कह चुके हैं कि इस बार सीएम चेहरा कोई नहीं होगा। कांग्रेस सोर्सेज के मुताबिक चन्नी खुद को पार्टी के CM कुर्सी के चेहरे के तौर पर पेश कर रहे हैं लेकिन हाईकमान की तरफ से कोई सिग्नल नहीं मिल रहा। पूर्व MLA वैद बोले- CM या डिप्टी CM पद दे हाईकमान इस बारे में जब कांग्रेस के SC सेल के चेयरमैन व पूर्व MLA कुलदीप वैद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीटिंग में कई मुद्दे उठे हैं। दलितों के अधिकारों की बात भी उठी है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को चाहिए कि आने वाले समय में CM या डिप्टी सीएम के पद पर किसी दलित नेता को मौका दे। इस संबंध में भी अपनी बात मजबूती से रखी गई है।
वृषभ राशिफल 20 जनवरी: वृषभ राशि वाले आज खर्च अधिक न करें, स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान
Taurus Horoscope Rashifal Vrishabh Rashi ka Rashifal 20 January 2026 : राशि चक्र की यह दूसरी राशि है, इस राशि का चिन्ह ’बैल’ है। वृष राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है। वृषभ राशि आज प्रेम जीवन में मिठास बनाए रखें। टीम के साथ काम करते समय प्रोफेशनल जरूरतों का ध्यान रखें।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Hindustan




















