Responsive Scrollable Menu

दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट मामले में CISF ने सौंपी रिपोर्ट, ऑफ ड्यूटी पायलट ने यात्री से की थी हाथापाई

CISF ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री से कथित मारपीट मामले में अपनी रिपोर्ट एयरलाइन प्रबंधन और पुलिस को सौंप दी है. दिसंबर में हुई इस घटना के बाद पायलट को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Continue reading on the app

भारत-यूएस व्यापारिक वार्ता के बीच पीयूष गोयल अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और सीनेटर स्टीव डेन्स से मिले

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारत-यूएस द्विपक्षीय व्यापारिक वार्ता के बीच सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और सीनेटर स्टीव डेन्स से मुलाकात की।

इस बैठक के बाद गोयल ने कहा कि उनके बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर काफी सार्थक बातचीत हुई है।

इस बैठक की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोयल ने लिखा, अपने अच्छे दोस्तों, अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्सऔर भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।

इससे पहले गोर ने कहा था कि भारत और अमेरिका ट्रेड बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि ट्रेड भारत-अमेरिका संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन दोनों देश सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।

वहीं, हाल ही में भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण अंतिम रूप लेने के काफी करीब है। हालांकि, इसके लिए कोई भी टाइमलाइन नहीं तय की गई है।

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भारत के पीयूष गोयल और यूएस के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी और दोनों तरफ की बातचीत करने वाली टीमें सहमति बनाने के लिए लगातार बातचीत कर रही हैं।

भारत, अमेरिका के साथ कई अन्य देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के लिए बातचीत कर रहा है।

भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच एफटीए इस महीने के आखिर में शीर्ष यूरोपीय नेताओं के दौरे पर हो सकता है, जो कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के प्रमुख अतिथि हैं।

करीब एक हफ्ते पहले वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि भारत और ईयू एफटीए पर बातचीत के अंतिम चरण में है और गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद, 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले शेष मुद्दों को सुलझाने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए के 24 चैप्टर्स में से 20 पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बचे मुद्दों को वार्ताकारों द्वारा जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे और 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों नेता अगले दिन भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Jio IPO: ₹37,000 करोड़ का ‘मदर ऑफ IPO’ सरकारी अधिसूचना के इंतजार में, SEBI के नए नियम तय करेंगे लॉन्च की तारीख

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) शेयर बाजार में अपनी पहली पेशकश (IPO) लाने के बेहद करीब है। हालांकि, ‘मदर ऑफ IPO’ कहे जा रहे इस पब्लिक इश्यू की लॉन्चिंग अब बाजार नियामक SEBI के बदले हुए नियमों पर सरकार की अंतिम अधिसूचना पर टिकी हुई है। … Tue, 20 Jan 2026 10:41:36 GMT

  Videos
See all

'मेरी बीवी कहती है इसको मारो नहीं तो बवाल हो जाएगा' #kanpurnews | #police | #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:04:17+00:00

Jammu Kashmir News: शहीद हवलदार को गार्ड ऑफ ऑनर| Indian Army Operation #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:10:59+00:00

Iran Drone Attack on Pakistan LIVE: ईरान ने कराची पर किया हमला, जंग शुरू! | Breaking News | America #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:05:10+00:00

BJP को मिला 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, निर्विरोध चुने गए, 11 बजे संभालेंगे पद | Nitin Nabin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:14:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers