Jharkhand: युवाओं के लिए फरवरी होने वाला है खास, एक हजार अभ्यर्थियों को मिल सकती है सरकारी नौकरी
Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कब तक मिल सकता है नियुक्ति पत्र
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में रांची में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
सीडीपीओ अभ्यर्थियों की होगी अहम भूमिका
इस कार्यक्रम में सबसे अहम भूमिका झारखंड लोक सेवा आयोग से चयनित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अभ्यर्थियों की होगी. जेपीएससी ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 64 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
इनमें अनारक्षित वर्ग के 34, अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति के 21, पिछड़ा वर्ग-1 का 1 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6 अभ्यर्थी शामिल हैं. हालांकि, अभी विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया बाकी है.
इनको भी मिल सकता है नियुक्ति पत्र
इसके अलावा, झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (एनेस्थेसिया) पद की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जेपीएससी के जरिए चयनित छह अभ्यर्थियों को भी जल्द नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है. जेपीएससी के माध्यम से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत कुछ एकल पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी इसी कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है.
फरवरी का महीना युवाओं के लिए खुशियोंभरा
वहीं दूसरी ओर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के तहत कुछ और अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इसके साथ ही सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी में जुटा हुआ है. कुल मिलाकर, फरवरी का महीना झारखंड में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है.
यरुशलम : डे केयर सेंटर में दो मासूमों की मौत, खतरनाक केमिकल के कारण 55 बच्चे बीमार
यरुशलम, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यरुशलम स्थित एक डे केयर सेंटर में खतरनाक केमिकल के संपर्क में आने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 55 बच्चे बीमार हो गए। डे केयर में चार महीने से लेकर 3 साल तक के बच्चों का रखरखाव किया जाता था। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
द यरुशलम पोस्ट ने मैगन डेविड एडोम के हवाले से पुष्टि की कि सोमवार को रोमेमा इलाके में एक किंडरगार्टन में कार्बन मोनोऑक्साइड से दो बच्चों की मौत हो गई और लगभग 55 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार बच्चे 4 महीने के थे। अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स बेहाद्रेई हरेदिम न्यूज साइट के अनुसार, इनमें से एक बच्चे का डे केयर में ये पहला दिन था।
हालांकि इलाज किए गए बच्चों की संख्या तुरंत जारी नहीं की गई, और घटना के कारण की जांच अभी भी जारी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस जांच कर रही है कि क्या बिना लाइसेंस वाले डेकेयर में हीटिंग सिस्टम खराब था। यह डेकेयर हामेम गिमेल स्ट्रीट पर एक अपार्टमेंट में था।
द टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया कि बचाव दल कर्मी एक बार में कई बच्चों को लेकर बिल्डिंग के अंदर-बाहर भाग रहे थे। इस बीच पुलिस ने यहां काम करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, सेंटर में चार महीने से तीन साल तक के बच्चों की देखभाल की जाती थी।
शिक्षा मंत्रालय ने आउटलेट को बताया कि उसे डेकेयर सेंटर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और लाइसेंस के लिए उनसे कभी संपर्क नहीं किया गया था।
यूनाइटेड हत्जलाह (स्वयंसेवी संस्था), मागेन डेविड एडोम के साथ बच्चों को निकालने के लिए पहुंची, और साइकोट्रॉमा और क्राइसिस यूनिट के कार्यकर्ताओं ने डेयर केयर सेंटर के बाहर अपने बच्चों की राह देख रहे अभिभावकों की मदद की।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इमरजेंसी टीमों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है, जबकि रेस्पॉन्डर्स उस पदार्थ की पहचान करने और प्रभावित जगहों को हवादार बनाने का काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वे बचाव दल के संपर्क में हैं।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















