Responsive Scrollable Menu

Spain Train Accident: स्पेन में हुए ट्रेन हादसे पर विदेश मंत्री ने जताया दुख, 39 लोगों की हो गई थी मौत

Spain Train Accident: सोमवार को स्पेन के कॉर्डेबा शहर के पास हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों और जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने कहा कि स्पेन के कॉर्डोबा शहर के पास एडम्यूज में कल हुए ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं हैं. जयशंकर ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

दक्षिणी स्पेन में एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई है. कॉर्डोबा प्रांत में सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल शाम साढ़े सात बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और विरपीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. एक ट्रेन में 300 लोग तो दूसरी ट्रेन में 200 लोग सवार थे.  

प्रधानमंत्री ने रद्द की दावोस यात्रा

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना को देश के लिए दर्द की रात बताया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरी रात जारी रही. हादसे के वजह से सांचेज ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की अपनी यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने रविवार को हुए हादसे के बाद ये फैसला किया. उन्होंने इस रेल हादसे को पिछले 10 साल का सबसे घातक रेल हादसा बताया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 73 लोग घायल हो गए, जो अस्पताल में भर्ती है. 73 में से 24 लोगों की हालत गंभीर है. 

मई में ही ट्रैक को किया गया था रेनोवेट

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा कि हादसे का कारण अब भी अज्ञात है. इसे उन्होंने एक अजीब घटना बताया. उन्होंने कहा कि जिस ट्रैक को मई में रेनोवेट किया गया था,  उसी ट्रैक पर हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा ग्रस्त एक ट्रेन प्राइवेट कंपनी इर्यो की थी तो वहीं दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी रेल ऑपरेटर रेनफे की थी. 

 

 

 

Continue reading on the app

बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं नेहा सिंह राठौर, गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Neha Singh Rathore: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोमवार सुबह करीब 11 बजे नेहा अपने पति हिमांशु के साथ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं और पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें तय समय पर जांच अधिकारी के सामने पेश होना था जिसे उन्होंने पूरा किया. नेहा सिंह राठौर के मुताबिक, वो सवाल पूछने वाली कलाकार हैं भागने वाली नहीं.

सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत 

नेहा सिंह राठौर का ये मामला बढ़ा तो नेहा सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं जहां से उन्हें 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली. न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और अतुल एस. चंदुरकर की पीठ ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया था. कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि नेहा जांच में सहयोग करें. उसी के तहत वो अब पुलिस के सामने बयान दर्ज करा रही हैं.

नेहा सिंह राठौर पर लगा आरोप 

आपको बता दें ये पूरा विवाद नेहा सिंह राठौर के  'चौकीदरवा कायर बा… बेटियां किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा…' गाने और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आए थे. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिनमें सरकार से सवाल उठाए गए. इन्हीं पोस्टों को लेकर अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम राहत के चलते नेहा सिंह राठौर जांच में सहयोग कर रही हैं और मामले की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रिय कपूर ने अपनी ननद पर ठोका मानहानि केस, संजय कपूर की बहन ने भी दिया जवाब

Continue reading on the app

  Sports

'अब और खेलने के काबिल नहीं', साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, 2023 में खेला था आखिरी मैच

Saina Nehwal Retirement News: दिग्गज भारतीय बैडमिंटन साइना नेहवाल ने खेल से संन्यास की पुष्टि कर दी है. 35 साल की साइना घुटने की पुरानी चोट की वजह से पिछले दो सालों से एक्शन से बाहर थीं. उन्होंने खेल को अलविदा कहते हुए कहा कि उनका शरीर अब इस खेल की शारीरिक जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता. Tue, 20 Jan 2026 00:06:49 +0530

  Videos
See all

US-Iran Tensions : तेहरान में ट्रंप ने 'काला पासा' पलट दिया? | Ali Khamenei | Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T22:30:08+00:00

'दाउद के भाई को पाक में रहमान डकैत ने मार डाला' | Dawood Ibrahim | Pakistan | Rehman Dakait | N18P #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:00:12+00:00

PM Modi in West Bengal: बंगाल से पीएम मोदी ने क्या कहा? | Mamata Banerjee | ED Raids IPAC in Kolkata #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T22:30:08+00:00

BMC New Mayor Name Announce: नए BMC मेयर का नाम तय! | BJP | Shinde | BMC Election Result | NCP | MVA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:01:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers