Responsive Scrollable Menu

यूएई के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत, बोले- अपने भाई को लेने पहुंचा

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत पहुंच गए है। हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत करने पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने भाई को लेने वहां पहुंचे हैं। बतौर राष्ट्रपति ये उनकी तीसरी भारत यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट पर कहा, मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा भारत और यूएई के बीच दोस्ती के मजबूत रिश्तों को जो महत्व वह देते हैं, उसे दर्शाती है। मैं हम दोनों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।

विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार शेख मोहम्मद मात्र डेढ़ घंटे के दौरे पर भारत पहुंचे हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूएई के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के बाद छह बजकर पांच मिनट पर यहां से रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के निमंत्रण पर यूएई के राष्ट्रपति भारत पहुंचे हैं।

शेख मोहम्मद नाहयान का कुछ घंटों का ये दौरा दोनों देशों के व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है। उनका ये भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की चीन और रूस के साथ तनातनी है, तो वहीं ईरान में हालात बेहद खराब चल रहे हैं। इसके अलावा यूएई और सऊदी अरब के बीच भी तनाव है। इन सबके बीच भारत और यूएई के नेताओं की मुलाकात पर सबकी नजर होगी।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुताबिक इस दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

शेख मोहम्मद नाहयान बतौर राष्ट्रपति तीसरी बार भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। वहीं बीते 10 सालों में उनकी यह पांचवीं भारत यात्रा है।

मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार वित्त वर्ष 24-25 में 100.06 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है, जो कि 19.6 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है। इसी के साथ यह उपलब्धि भारत के लिए यूएई को उसके खास व्यापार साझेदारों में से एक बनाती है।

बता दें, बीते कुछ वर्षों में भारत और यूएई के बीच के संबंध और भी प्रगाढ़ हुए है। दोनों देशों ने अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया है। पीएम मोदी को यूएई ने 2019 में यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया जा चुका है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

सुनील गावस्कर ने इन्हें बताया टीम इंडिया की हार की वजह, रोहित और विराट को छोड़कर इनको लताड़ा

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त करनी पड़ी है. तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से भारत को हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत को घर में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली के शतक के वाबजूद भारतीय टीम को जीत नहीं मिली. पिछले 14 महीनों में दूसरी बार भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाना पड़ा है. 

सुनील गावस्कर ने भारतीय फील्डर्स की  जमकर लगाई क्लास

भारतीय टीम की इस हार से फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय पूर्व दिग्गज भी हैरान हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डर्स ने फुर्ती नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया यह सीरीज सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों ही नहीं, बल्कि बीच के ओवरों में फील्डिंग में की गई गलतियों की वजह से भी हारी है. 

सुनील गावस्कर ने खासकर फील्डर्स पर निशाना साधा, क्योंकि वो न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के स्ट्राइक रोटेशन को रोकने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने कहा कि फील्डर्स की वजह से कीवी टीम मीडिल ऑर्डर में रनों की स्पीड को बनाए रखा, जिसकी वजह से भारतीय बॉलर्स संघर्ष करते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया अच्छे एथलीट

सुनील गावस्कर ने जियोस्टार पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल के साथ बातचीत में कहा कि वो नाम लेना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने आसानी से एक रन दिए. हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली तेज थे, हम सभी जानते हैं कि वो मैदान पर कितने अच्छे एथलीट है, लेकिन गावस्कर को लगा कि फील्डिंग और ज्यादा अच्छी हो सकती थी. भारतीय दिग्गज ने कहा कि आसानी से सिंगल्स ने भारतीय गेंदबाजों के द्वारा बनाए गए दवाब को खत्म कर दिया. 

एक ऐसे फॉर्मेट में जहां मोमेंटम सब कुछ होता है. गावस्कर ने कहा की फील्डर्स की वजह से डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स को बिना जोखिम के सेट होने का मौका मिला. बता दें कि डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गौतम गंभीर के युग में क्या टी20 सीरीज भी हार जाएगी टीम इंडिया? इतने साल से घर में अजेय है भारत

Continue reading on the app

  Sports

CBSE ने बदले नियम, स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग अनिवार्य, अहम नोटिस जारी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संबद्धता से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसे संबंधित नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है। अब स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग अनिवार्य होगी। योग्य काउंसलर भी नियुक्त करने होंगे। 26 नवंबर 2025 को आयोजित एक एफीलिएशन कमिटी द्वारा इसकी सिफारिश … Tue, 20 Jan 2026 00:24:02 GMT

  Videos
See all

PM Modi on Mamata Banerjee : बंगाल में TMC का होगा सफाया! PM मोदी की ममता बनर्जी को ललकार |Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T20:00:40+00:00

One of the highest waterfalls in Ukraine completely freezes. #Ukraine #Waterfall #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T20:00:14+00:00

Raja Bhaiya-Wife Controversy: रोते हुए राजा भैया की पत्नी ने खोले ये बड़े राज ! #shorts #rajabhaiya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T20:38:22+00:00

Iran America War Update: ईरान के सुप्रीम लीडर का ट्रंप पर हमला! ! |Trump | N18G | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T20:30:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers