Responsive Scrollable Menu

सुनील गावस्कर ने इन्हें बताया टीम इंडिया की हार की वजह, रोहित और विराट को छोड़कर इनको लताड़ा

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त करनी पड़ी है. तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से भारत को हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत को घर में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली के शतक के वाबजूद भारतीय टीम को जीत नहीं मिली. पिछले 14 महीनों में दूसरी बार भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाना पड़ा है. 

सुनील गावस्कर ने भारतीय फील्डर्स की  जमकर लगाई क्लास

भारतीय टीम की इस हार से फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय पूर्व दिग्गज भी हैरान हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डर्स ने फुर्ती नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया यह सीरीज सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों ही नहीं, बल्कि बीच के ओवरों में फील्डिंग में की गई गलतियों की वजह से भी हारी है. 

सुनील गावस्कर ने खासकर फील्डर्स पर निशाना साधा, क्योंकि वो न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के स्ट्राइक रोटेशन को रोकने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने कहा कि फील्डर्स की वजह से कीवी टीम मीडिल ऑर्डर में रनों की स्पीड को बनाए रखा, जिसकी वजह से भारतीय बॉलर्स संघर्ष करते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया अच्छे एथलीट

सुनील गावस्कर ने जियोस्टार पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल के साथ बातचीत में कहा कि वो नाम लेना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने आसानी से एक रन दिए. हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली तेज थे, हम सभी जानते हैं कि वो मैदान पर कितने अच्छे एथलीट है, लेकिन गावस्कर को लगा कि फील्डिंग और ज्यादा अच्छी हो सकती थी. भारतीय दिग्गज ने कहा कि आसानी से सिंगल्स ने भारतीय गेंदबाजों के द्वारा बनाए गए दवाब को खत्म कर दिया. 

एक ऐसे फॉर्मेट में जहां मोमेंटम सब कुछ होता है. गावस्कर ने कहा की फील्डर्स की वजह से डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स को बिना जोखिम के सेट होने का मौका मिला. बता दें कि डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गौतम गंभीर के युग में क्या टी20 सीरीज भी हार जाएगी टीम इंडिया? इतने साल से घर में अजेय है भारत

Continue reading on the app

नाल्को 0.5 मिलियन टन क्षमता बढ़ाएगी, ग्रीन एनर्जी पर भी होगा फोकस : सीएमडी

भुवनेश्वर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 के तहत देश के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों में योगदान देने हेतु नाल्को आने वाले समय में क्षमता में 0.5 मिलियन टन के विस्तार की योजना बना रही है और साथ ही कंपनी ग्रीन एनर्जी को अपनाने पर फोकस कर रही है। यह जानकारी नाल्को के सीएमडी बृजेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से दी गई।

देश की दिग्गज सरकारी एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी नाल्को ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह अपने 2030 प्लान के तहत क्षमता विस्तार में 30,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रही है। इसके द्वारा 0.5 मिलियन टन का स्मेलटर और 1,080 मेगावाट की क्षमता का थर्मल पावर प्लांट विकसित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, डीपीआर बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है, और एक कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है जो डीपीआर तैयार करेगा, यह काम इस महीने पूरा हो सकता है। हमारा लक्ष्य इस साल जुलाई या अगस्त तक डीपीआर के लिए बोर्ड की मंजूरी हासिल करना है।

नाल्को का यह क्षमता विस्तार घरेलू बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में अपने अंगुल स्मेल्टर में ब्राउनफील्ड विस्तार के जरिए किया जाएगा।

प्रस्तावित विस्तार में बेहतरीन, पर्यावरण के अनुकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जो ग्लोबल स्टैंडर्ड के बराबर होगी, और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 2030 में पूरा हो जाएगा।

क्षमता विस्तार के लिए नाल्को के तीन साल के विजन के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता एल्यूमिना प्लांट के पांचवीं स्ट्रीम को चालू करना है, साथ ही पोट्टांगी खदानों में ऑपरेशन शुरू करना है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, यह हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम इस साल जून में पांचवीं स्ट्रीम के लिए कमीशनिंग प्रोसेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, और पोट्टांगी खदानों में भी ऑपरेशन जून में शुरू होने वाले हैं। हम डाउनस्ट्रीम और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स के लिए 60,000 टन कैपेसिटी वाली वायर रॉड मिल लगाने का प्लान बना रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि नाल्को को अपने प्राइवेट सेक्टर के प्रतिद्वंद्वियों वेदांता और हिंडाल्को से ज्यादा फायदा है क्योंकि उसके पास अपनी बॉक्साइट और कोयले की खदानें हैं, जिससे कच्चे माल की लागत कम होती है और बहुत अच्छा बैकवर्ड इंटीग्रेशन मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि इससे कंपनी को कॉम्पिटिटिव बढ़त भी मिलती है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

21 जनवरी का दिन खास, शुक्र और चंद्रमा बदलेंगे नक्षत्र, इन 3 राशियों को होगा लाभ!

शुक्र (Shukra) और चंद्रमा दोनों ही नवग्रह का अहम हिस्सा हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में इनका खास महत्व होता है। दैत्यों के गुरु शुक्र को जहां धन, संपत्ति, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। वहीं चंद्रमा को मन, मनोबल, माता शांति और सुख का प्रतीक माना जाता है। कुंडली में … Tue, 20 Jan 2026 00:18:18 GMT

  Videos
See all

Starmer calls Trump's tariff threat 'completely wrong' | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T21:36:22+00:00

PM Modi in West Bengal: बंगाल से पीएम मोदी ने क्या कहा? | Mamata Banerjee | ED Raids IPAC in Kolkata #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T22:30:08+00:00

Ramdev Viral Speech: जब Ranveer Singh से मिले बाबा रामदेव फिर क्या हुआ? #shorts #ramdev #dhurandhar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T21:28:47+00:00

India Tariff on America: भारत ने अमेरिका पर लगाया 30 % टैरिफ उड़ी ट्रंप की नींद! | N18G | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T22:00:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers