नेहा कक्कड़ के बड़े ऐलान से घबराए फैंस, बोलीं- 'पता नहीं वापस लौटूंगी या नहीं'; फिर डिलीट किया पोस्ट
नेहा कक्कड़ ने अचानक अपने फैंस को चौंकाते हुए इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह फिलहाल जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक ले रही हैं। हालांकि, यह नोट कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। इससे फैंस हैरान पह गए।
ट्रंप का 'बोर्ड ऑफ पीस' में भारत को न्योता [Can Modi and Trump Bring Peace to Gaza]
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों को डॉनल्ड ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का न्योता दिया है. इस बोर्ड का काम गाजा शांति योजना के अगले चरणों की निगरानी करना होगा. यह एक वैश्विक बॉडी होगी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत दुनियाभर के नेता शामिल होंगे. एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि इस बोर्ड की स्थायी सदस्यता हासिल करने के लिए एक अरब डॉलर की फीस चुकाने की शर्त रखी गई है और यह पैसा गाजा के पुनर्निर्माण में खर्च किया जाएगा. भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने एक्स पर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने लिखा कि यह बोर्ड "गाजा में स्थायी शांति लेकर आएगा" और स्थिरता एवं समृद्धि हासिल करने के लिए प्रभावी शासन का समर्थन करेगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत इस पहल में शामिल होगा या नहीं. भारत के लिए यह न्योता ऐसे समय पर आया है, जब वह व्यापार समझौते के लिए अमेरिका से बातचीत जारी रखे हुए हैं. वहीं, हंगरी और वियतनाम ने बताया है कि उन्होंने इस बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वे इस प्रस्ताव के बारे में अमेरिका से बातचीत करेंगे और समझेंगे कि "इसका मतलब क्या है और इसमें क्या कुछ शामिल है." कनाडा, तुर्की, अर्जेंटीना, जॉर्डन, साइप्रस और ग्रीस आदि देशों ने भी यह प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है. एपी के मुताबिक, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अमेरिका इस बोर्ड के सदस्यों की आधिकारिक सूची का एलान कर सकता है. Donald Trump launches new 'Board of Peace' to bring peace in Gaza. India received an invite to join too. #dwhindi #DonaldTrump #NarendraModi #BoardOfPeace
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Haribhoomi
DW




















