Responsive Scrollable Menu

नैरोबी में ‘ब्रांड इंडिया', भारतीय कंपनियां कर रही हैं रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ‘ब्रांड इंडिया योजना के तहत भारतीय डिफेंस कंपनियां केन्या में हथियार व रक्षा उपकरण प्रदर्शित कर रही हैं। रक्षा क्षेत्र से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की 20 भारतीय रक्षा कंपनियां शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय के उत्पादन सचिव के नेतृत्व में ये कंपनियां केन्या पहुंची हैं। यहां भारतीय रक्षा उत्पादों और सेवाओं की व्यापक श्रृंखला का प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल ‘ब्रांड इंडिया योजना के तहत रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार, 19 जनवरी से केन्या की आधिकारिक यात्रा शुरू की है। यह प्रतिनिधिमंडल 21 जनवरी तक केन्या में रहेगा।

आज यानी सोमवार को ही केन्या की राजधानी नैरोबी में तीसरी भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी और संगोष्ठी आयोजित की गई है। रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार यहां भारत के रक्षा विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि केन्या में प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का आयोजन रक्षा उत्पादन विभाग की ब्रांड इंडिया योजना के तहत किया जा रहा है। केन्या में भारत के उच्चायुक्त डॉ. आदर्श स्वैका भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय दल की यह मौजूदगी रक्षा औद्योगिक सहयोग और निर्यात को मजबूत करने की भारत सरकार के विजन को दर्शाती है। भारतीय रक्षा उत्पादन सचिव अपनी इस यात्रा में केन्या सरकार और केन्या रक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं। इन द्विपक्षीय बैठकों का मुख्य केंद्र भारत की स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना और आपसी सहयोग के अवसरों को तलाशना है। गौरतलब है कि कई देशों ने भारतीय रक्षा उपकरणों में रूचि दिखाई है। भारत पिनाका मिसाइलों का निर्यात कर रहा है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय घरेलू रक्षा उत्पाद, जो 2014 में मात्र 46,425 करोड़ रुपए था, वहीं आज यह बढ़कर रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है। बड़ी बात यह है कि इसमें से 33,000 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान प्राइवेट सेक्टर से आया है। यह प्राइवेट सेक्टर की बढ़ती भागीदारी का ही परिणाम है, कि भारत का रक्षा निर्यात, जो दस वर्ष पहले 1,000 करोड़ रुपए से भी कम था, आज वह बढ़कर रिकॉर्ड 24,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि सरकार का ध्यान, सिर्फ इस बात पर नहीं है कि रक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर का योगदान बढ़ना चाहिए, बल्कि इस बात पर भी है, कि आने वाले समय में रक्षा निर्माण से जुड़े क्षेत्रों में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका 50 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा हो। उनका कहना है कि जो चीजें हम नहीं बना सकते, उनके लिए भी कम से कम, 50 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का प्रावधान तो किया ही गया है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप, हम कई क्षेत्रों में अपना स्वदेशी सामग्री बढ़ाने में सफल हुए हैं।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

UP News: डिप्टी सीएम Brajesh Pathak का Ghaziabad दौरा, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

गाजियाबाद दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में बन रहे 100 बेड के अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया है और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया.  इस दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिल रहे इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने नगर निगम की तरफ से संचालित नंदी पार्क गौशाला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस मौके पर बताया कि गाजियाबाद प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता पर है. जिला अस्पताल में जो नया 100 बेड का अस्पताल बन रहा है, उसका निरीक्षण किया है. ये नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला है उसका भी निरीक्षण किया है. 

Continue reading on the app

  Sports

BCCI को हर साल 90 करोड़ देगी ये दिग्गज कंपनी, IPL 2026 से पहले की ब्लॉकबस्टर डील

हर साल की तरह इस बार भी IPL से कई कंपनी बतौर स्पॉन्सर जुड़ने के लिए उत्सुक हैं और ऐसे में नया सीजन शुरू होने से पहले BCCI बड़ी-बड़ी डील कर रही है. ऐसी ही डील सबसे बड़े AI प्लेटफॉर्म में से एक के साथ हुई है. Wed, 21 Jan 2026 00:12:34 +0530

  Videos
See all

Chile Wildfire 2026: आसमान से बरसी आग, जलकर राख हुए शहर! Chile State of Emergency declared #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T22:00:41+00:00

कानपुर के कॉलेज में फांसी का रहस्य | #PoliceInvestigation #ShockingIncident #BreakingCrimeNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T22:00:22+00:00

कन्नौज का खौफनाक वीडियो |#BreakingNews #ViralVideo #policeinvestigation #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T21:45:02+00:00

Donald Trump ने जारी किया US का नया नक्शा...ये 3 देश भी अमेरिका के हुए! | Greenland | America | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T22:00:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers