'कृष्णा को इंसल्ट करने के लिए यूज किया गया', पत्नी के बाद गोविंदा ने अब भांजे को लेकर किया बड़ा खुलासा
Govinda on Sunita Ahuja and Krushna Abhishek: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और बच्चों के करियर को लेकर कई बयान दिए थे. ऐसे में अब इन तमाम मुद्दों पर गोविंदा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
क्या मैंने 2-3 शादियां की हैं?
ANI से बातचीत के दौरान जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या सुनीता ने उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए चेतावनी दी है, तो इस पर अभिनेता ने कहा, “मैंने कितनी बार शादी की है? 40 साल हो गए हैं. क्या मैंने 2-3 शादियां की हैं? जिन्होंने कई बार शादियां की हैं, उनकी पत्नियां कुछ नहीं कहतीं. वो अपनी जिंदगी जीती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग होते हैं, वो इन बातों को सामाजिक रूप से डिस्कस नहीं करते.” गोविंदा ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह “स्पॉटलेस” हों. उन्होंने कहा, “जब आप किसी कोने में आ जाते हैं तो सोचते हैं कि इससे कैसे निकलें.”
कृष्णा अभिषेक को लेकर भी बोले गोविंदा
इस इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “अगर आप कृष्णा अभिषेक के टीवी प्रोग्राम देखते हैं तो नोटिस करेंगे कि कैसे राइटर्स उनसे ऐसी बातें बुलवाते हैं जिससे मेरी इंसल्ट हो. मैंने कृष्णा से कहा कि उन्हें मेरी बेइज्जती करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे बचने को भी कहा.” गोविंदा के मुताबिक, जब उन्होंने कृष्णा को यह समझाया तो इस बात पर सुनीता नाराज हो गईं. एक्टर ने कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आता कि परिवार के लोग कब नाराज होते हैं और कब फिर से सब ठीक हो जाता है.
बच्चों को फिल्मों में काम दिलाने पर क्या बोले गोविंदा?
बच्चों को फिल्मों में काम दिलाने में मदद न करने के आरोपों पर गोविंदा ने कहा, “मैं अपना काम अपनी औकात के हिसाब से करता हूं. मैं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से अपने बच्चों के बारे में बात नहीं करता. इंडस्ट्री मेरी फैमिली है.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस इंडस्ट्री से पैसा और शोहरत दोनों कमाए हैं, लेकिन यहां सतर्क रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “इस तरह की बातें यूं ही नहीं होतीं. किसी तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है. लोग मेरे बारे में एक धारणा बनाना चाहते हैं.”
फैमिली से की खास अपील
इंटरव्यू के अंत में गोविंदा ने अपने परिवार से एक भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा, “मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी सिचुएशन क्रिएट न करें जिससे मेरा दम घुटे. यह रिक्वेस्ट मैं खासतौर पर अपनी फैमिली से करता हूं.”
ये भी पढ़ें: फिर बढ़ी Raj Kundra की मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने जारी किया समन, मांगा जवाब
चांदी में रिकॉर्ड तेजी, कीमतें पहली बार तीन लाख रुपए प्रति किलो के पार
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक अस्थिरता के कारण चांदी में सोमवार को रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला, जिससे कीमतें पहली 3 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गई हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रेक्ट का दाम दोपहर 2 बजे 15,413 रुपए या 5.36 प्रतिशत बढ़कर 3,03,175 रुपए प्रति किलो हो गया है।
इंड्रा-डे में चांदी ने 3,04,200 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया है, जो कि पिछले सत्र की क्लोजिंग 2,87,762 रुपए प्रति किलो से 16,438 रुपए अधिक है। हालांकि, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 3 लाख से नीचे बनी हुई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से दोपहर 12 बजे जारी की गई कीमतों के अनुसार, चांदी का दाम 2,93,650 रुपए प्रति किलो है, जो कि पहले के 2,81,890 रुपए प्रति किलो से 11,760 रुपए अधिक है।
आईबीजेए की ओर दिन में दो बार सोने और चांदी की कीमतें जारी की जाती हैं।
24 कैरेट सोने की कीमत 2,385 रुपए बढ़कर 1,43,978 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,41,593 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
22 कैरेट सोने का दाम 1,29,699 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,31,884 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,07,984 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,06,195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। सोने का दाम 1.66 प्रतिशत बढ़कर 4,672 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 4.61 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 92.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
जानकारों के मुताबिक, कीमती धातुओं में तेजी की वजह हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रमुख यूरोपीय देशों पर टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे विश्व में अस्थिरता और बढ़ गई है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















