जेपी नड्डा के बाद अब नितिन नबीन! युवा चेहरा जो BJP को नई उड़ान देगा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
जेपी नड्डा के बाद नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. 45 वर्षीय नितिन नबीन बिहार के बैंकपुर निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक रहे हैं और उन्हें पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखा जा रहा है. नितिन नबीन की नियुक्ति को बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. यह बदलाव पीढ़ीगत है. जो पार्टी के भविष्य को मजबूती देगा.
नितिन नबीन की टीम में ज्यादातर युवा नेताओं को शामिल किया जा सकता है. इनकी उम्र 55 वर्ष से कम हो सकती है. इनकी टीम महिलाओं और युवा चेहरों को शामिल किए जाने की योजना है. नितिन नबीन की नियुक्ति को पार्टी के लिए एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. वहीं 2029 के लोकसभा चुनावों में वे पार्टी की जीत का रास्ता तय करेंगे.
नितिन नबीन की नियुक्ति के पीछे लक्ष्य
नितिन नबीन की उम्र 45 वर्ष की है. उन्हें भाजपा के युवा नेताओं में गिना जाता है. उनकी नियुक्ति से पार्टी को युवाओं मतदाताओं को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इसके साथ संगठनात्मक मजबूती मिलेगी. नितिन नबीन को संगठनात्मक काम का गहरा अनुभव रहा है. उनकी नियुक्ति से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में मदद मिल सकती है. नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनके पास काफी राजनीति अनुभव है. नबीन बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी भी रहे हैं. उनका राजनीतिक अनुभव पार्टी को आने वाले चुनावों में मदद कर सकती है. इस मामले में पूर्वी भारत को मजबूती मिलेगी. नितिन नबीन बिहार से आते हैं. उनकी नियुक्ति पूर्वी भारत में पार्टी का मजबूती मिलेगी.
ग्रासरूट पर भाजपा को मजबूत बनाना है
नितिन नबीन की नियुक्ति से बीजेपी की आगामी रणनीति का पता चलता है. हाल ही में नितिन नबीन ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा का लक्ष्य पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक सत्ता में आना है और वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. भाजपा अब दक्षिण भारत में अपना विस्तार चाहती है. नितिन नबीन का कहना है कि उनका लक्ष्य पूर्वी और दक्षिणी भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनानी है. नितिन नबीन को लाने का मुख्य वजह भाजपा को ग्रासरूट स्तर पर मजबूत बनाना है.
गुजरात: अब एआई से होगी आवारा पशुओं की पहचान, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
गांधीनगर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य शहरों में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए अब टेक्नोलॉजी की सेवा ली जाएगी। इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के लिए एक महत्वपूर्ण पायलट परियोजना तैयार की जा रही है।
इस पहल का उद्देश्य आवारा गायों और उनके मालिकों की पहचान को तेज और अधिक सटीक बनाना है।
अहमदाबाद की सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से अक्सर यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएं होती हैं।
वर्तमान में एएमसी की टीमें ऐसे पशुओं की तस्वीरें लेने के लिए सीसीटीवी फुटेज पर निर्भर करती हैं और फिर माइक्रोचिप और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग का उपयोग करके मैन्युअल रूप से उनकी पहचान करती हैं।
हालांकि, यह प्रक्रिया समय लेने वाली और काफी मैनपावर की आवश्यकता वाली है।
इस प्रणाली को सुव्यवस्थित करने और समय और प्रयास दोनों को कम करने के लिए एआई तकनीक के उपयोग पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है।
इस चुनौती से निपटने के लिए गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने एक एजेंसी को एक समर्पित एआई मॉडल विकसित करने का काम सौंपा है।
एजेंसी ने डीप लर्निंग पर आधारित समाधान प्रस्तावित किए हैं और एक मॉडल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है जिसे जल्द ही परिचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रस्तावित प्रणाली सीसीटीवी कैमरा फीड को एआई मॉडल के साथ एकीकृत करेगी ताकि आवारा गायों की वास्तविक समय में पहचान की जा सके और उनके मालिकों का डिटेल निकाला जा सके।
प्रस्तावित एआई मॉडल कंप्यूटर विजन और डीप लर्निंग पर आधारित होगा।
एआई मॉडल गाय के चेहरे को स्कैन करेगा, विशेष रूप से नाक की बनावट पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो एक अद्वितीय बायोमेट्रिक पहचानकर्ता के रूप में कार्य करती है, ठीक उसी तरह जैसे मानव उंगलियों के निशान होते हैं।
प्रत्येक गाय की नाक की बनावट अलग होती है।
इसके अलावा, यह सिस्टम आंखों, चेहरे की बनावट और किसी भी दिखाई देने वाले निशान या घाव जैसी विशेषताओं का विश्लेषण करेगा।
इन मापदंडों का उपयोग करके, एआई भीड़ में भी एक विशिष्ट गाय की पहचान कर सकेगा और मालिक की जानकारी प्राप्त करने के लिए मौजूदा डेटाबेस से उसका मिलान कर सकेगा।
वर्तमान में, अहमदाबाद में लगभग 1.1 लाख गायों में आरएफआईडी टैग और माइक्रोचिप लगाए गए हैं, और उनका डेटा शहर के नगर निगम द्वारा रखा जाता है।
शहर भर के लगभग 130 चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे आवारा पशुओं की तस्वीरें लेते हैं।
यदि यह एआई-आधारित समाधान कारगर साबित होता है, तो इससे एएमसी सीमा के भीतर यातायात प्रबंधन में काफी आसानी होगी और आवारा गायों के कारण होने वाली अन्य समस्याओं में भी कमी आएगी।
इस पहल के माध्यम से, राज्य सरकार का उद्देश्य आवारा पशुओं से जुड़े हादसों को रोकना, जन सुरक्षा बढ़ाना और डेटा-आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित करना है, जो गुजरात में एआई-सक्षम स्मार्ट शासन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
























