Responsive Scrollable Menu

ईरान की इस ताकत के कारण क्या ट्रंप के कदम ठिठके? एक झटके में पीछे हटने का किया ऐलान

अमेरिका और ईरान के बीच जंग होते-होते रह गई. हाल ही में ऐसा माहौल बना ​था कि कभी बड़ी सैन्य टकराहट हो सकती है. इसकी आशंका तब और बढ़ गई जब अमेरिका ने ईरान को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी कि कतर ने अपने अल-उदैद एयर बेस जो मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा एयर बेस है, यहां से कुछ सैनिकों को हटने के आदेश दिए गए थे. अमेरिका की ओर से बयान सामने आया है कि ईरान अगर प्रदर्शनकारियों को फांसी देता है तो अमेरिका कड़ी कार्रवाई करेगा. यह वाक्या बुधवार 14 जनवरी का था. मगर अगले ही दिन यानि 15 जनवरी गुरुवार की शाम को ट्रंप ये कहते हुए नजर आए कि हमें यह बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक गई हैं. अब फांसी की किसी तरह की योजना नहीं है. इसके बाद अल-उदैद एयर बेस पर सुरक्षा अलर्ट के स्तर को घटा लिया गया था. 

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एयरबेस को आनन फानन में खाली कराया गया था, मगर अब यहां पर विमान वापस लौट रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमेरिका सेना इस हमले के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. ट्रंप ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया था कि वे तभी कार्रवाई करेंगे जब वे शासन के खिलाफ निर्णायक प्रहार की पूरी गारंटी दें. जिस तरह से वेनेजुएला में अमेरिका ने तख्ता पलट का खेल खेला था. उसी तरह की सफलता ट्रंप यहां पर चाह रहे थे. मगर सीमित विकल्पों और क्षमताओं के कारण अमेरिकी  सेना ईरान पर हमला करने को तैयार नहीं हुई.

ईरान की सेना कितनी ताकतवर  

ईरानी सेना ने जून 2025 में अमेरिका की कार्रवाई के बाद खुद को काफी मजबूत कर लिया है. उसने अपनी सैन्य तैयारियों को काफी धार दी है. पिछली बार अमेरिका अपने बी2  बांमर की मदद से उसके परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने की कोशिश की थी. मगर 12 दिनों के संघर्ष के बाद भी अमेरिका सफल नहीं हो पाया. यह युद्ध ईरानी सेना के लिए एक अनोखा अनुभव था. इसने ईरान की ताकत को बढ़ाया. सैनिकों की ट्रेनिंग का स्तर ऊंचा किया गया. इसके साथ अलग-अलग यूनिट्स के बीच तालमेल को बेहतर किया गया. 

ईरान की भौगोलिक स्थिति रही है फायदेमंद 

दरअसल आधुनिक युद्ध के दौर में जमीनी हमले की आशंका कम ही रहती है. अमेरिका  के पास बी-2 बॉम्बर और कई तरह की खतरनाक मिसाइलें हैं. इनके माध्यम से हवाई हमले हो सकते हैं. जमीनी हमला करने की योजना बनाते वक्त ईरान के भौगोलिक हालात को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. ईरान मजबूत प्राकृतिक सीमाओं से घिरा है. ये दुश्मन के लिए बड़ी रुकावट है. ईरान के चारों ओर प्राकृतिक सुरक्षा है. इसके उत्तर में कैस्पियन सागर, दक्षिण में फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी मौजूद है.

वहीं पूर्व और पश्चिम में रेगिस्तान और पहाड़ मौजूद हैं. इसके साथ पश्चिमी सीमा पर जाग्रोस पर्वत श्रृंखला और उत्तर में एल्बुर्ज पर्वत भी मौजूद है. ये किसी भी पैदल सेना के लिए मुश्किल पैदा करने वाला है. इतिहास में भी कई बार इन पहाड़ों ने आक्रमण करने वाली फौजों को रोक दिया. 1980 के दशक में ईरान और इराक के बी युद्ध हुआ. सद्दाम हुसैन की सेना  ने 1980 में ईरान पर अटैक किया था लेकिन जाग्रोस पहाड़ों के कारण इराकी सेना ईरान में घुस नहीं सकी और युद्ध ज्यादा दिन तक टिक नहीं सका. 

ईरान की ताकत 

आपको बता दें कि ईरान विश्व स्तर की शीर्ष 20 सैन्य शक्तियों वाले में शामिल है. 145 सैन्य शक्तियों में ईरान 16वें पायदान पर है. ईरान में 6.10 लाख सक्रिय सैनिक और  3.50 लाख रिजर्व फोर्स के सैनिक मौजूद हैं. इनकी कुल संख्या 9.60 लाख के करीब   है. वहीं ईरान में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) एक अलग यूनिट भी मौजूद है. वहीं उसके पास मिडिल ईस्ट में सबसे मिसाइलें मौजूद हैं. बताया जाता कि उसके पास करीब तीन हजार बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. वहीं क्रूज मिसाइलों का अलग जखिरा है.  

 

Continue reading on the app

Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

Anant Singh Cigarette Video: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल परिसर के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल का है, जहां वह नियमित चेकअप के लिए जेल से लाए गए थे. हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

आपको बता दें कि अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुलिस की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के गलियारे से गुजरते हैं और सिगरेट पीते हुए लिफ्ट में प्रवेश कर जाते हैं. उनके आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल उठने लगे हैं. यहां देखिए वीडियो.

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहा है.”

अनंत सिंह ने जेल से लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय हुई हिंसा के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

अब इस नए वीडियो के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियम सभी के लिए समान हैं. साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या इस मामले में प्रशासन या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें- Anant Singh की जेल से कब तक होगी रिहाई? देखें

Continue reading on the app

  Sports

गौतम गंभीर के तीन फरमान... कराह रहा हिंदुस्तान, टीम इंडिया को बर्बाद करके छोड़ेगी हेड कोच की मनमानी

IND vs NZ Series: टीम इंडिया खराब खेलने की वजह से नहीं बल्कि खराब सिलेक्शन की वजह से मैच हार रही है. अब मामला सिर्फ मैच तक ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि खामियाजा सीरीज गंवाकर चुकाना पड़ रहा है. सिर्फ खेल और प्लानिंग ही नहीं बल्कि खराब कोच सिलेक्शन भी टीम की सेहत पर भारी पड़ती नजर आ रही है. Mon, 19 Jan 2026 14:57:51 +0530

  Videos
See all

Mumbai Mayor Election Live Updates : मुंबई मेयर को लेकर चौंकाने वाली खबर ! |BMC Election Result 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:35:15+00:00

वो तोड़ेंगे मंदिर मूर्तियां हम निभाएंगे भाईचारा ? Bangladesh Elections l Aurangzeb l Vote Jihad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:38:14+00:00

Kuldeep Sengar Breaking News: 3 बजते ही कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका | Delhi High Court | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:29+00:00

BJP मुख्यालय पहुंचे JP Nadda #bjp #aajtak #shorts #hindinews #delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers