Responsive Scrollable Menu

Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

Anant Singh Cigarette Video: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल परिसर के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल का है, जहां वह नियमित चेकअप के लिए जेल से लाए गए थे. हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

आपको बता दें कि अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुलिस की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के गलियारे से गुजरते हैं और सिगरेट पीते हुए लिफ्ट में प्रवेश कर जाते हैं. उनके आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल उठने लगे हैं. यहां देखिए वीडियो.

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहा है.”

अनंत सिंह ने जेल से लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय हुई हिंसा के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

अब इस नए वीडियो के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियम सभी के लिए समान हैं. साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या इस मामले में प्रशासन या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें- Anant Singh की जेल से कब तक होगी रिहाई? देखें

Continue reading on the app

कराची में 13 घंटों तक दहकता रहा शॉपिंग प्लाजा, अग्निकांड में अब 14 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा लापता

इस्लामाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची में शनिवार रात गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 14 हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, रेस्क्यू दल को घटनास्थल से आठ और शव मिले। इसके अलावा 70 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है।

सभी लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने कार्रवाई में देरी के लिए सिंध सरकार और कराची के मेयर की आलोचना की है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर पहले काबू पाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन की तरफ से देर से कार्रवाई और कम रिसोर्स की वजह से आग 13 घंटों तक बिना रुके भड़कती रही।

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि व्यापारियों और इलाके के लोगों ने कहा कि सबसे पास के फायर स्टेशन, दूसरी सिविक बॉडी और लोकल अधिकारियों की तरफ से समय पर कार्रवाई से ज्यादा नुकसान से बचा जा सकता था, फिर भी आग बुझाने का काम रविवार सुबह से ठीक तरह से शुरू हो पाया।

एक स्थानीय व्यक्ति ने डॉन को बताया कि उन्हें शनिवार रात बार-बार बताया गया कि पानी की कमी है, जिससे ऑपरेशन में रुकावट आई। इस बीच, सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने सोमवार को हालात का जायजा लेने के लिए मौके का दौरा किया।

डॉन ने गवर्नर के हवाले से कहा, 70 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबरें बहुत चिंताजनक हैं और यह एक बड़ी त्रासदी है। एक गर्भवती महिला अभी अंदर फंसी हुई है और उसकी तलाश जारी है। यह घटना अब एक राष्ट्रीय त्रासदी बन गई है।

दक्षिण डीआईजी सैयद असद रजा ने डॉन को बताया कि फायर सेफ्टी ऑपरेशन पूरा हो गया है। उन्होंने कहा, केएमसी, टीएमसी और पाकिस्तान नेवी के लोगों ने अब साइट से मलबा हटाने के साथ कूलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया था कि आग बीते 13 घंटे से लगी हुई थी और इसपर काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह से रविवार सुबह तेज गर्मी के कारण बिल्डिंग के कई हिस्से गिर गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया था कि कम से कम चार लोगों को सिविल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जबकि दो लोगों को बर्न वार्ड में लाया गया। कुल 15 घायल लोगों को सिविल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इनमें से 14 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दो घायल लोगों को जिन्ना हॉस्पिटल ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अग्निशमन अधिकारी प्रमुख हुमायूं खान ने जियो न्यूज को बताया कि गुल प्लाजा दो एकड़ में बना है। प्लाजा के किनारों पर आग अभी भी लगी हुई है और बिल्डिंग को पूरी तरह से जर्जर घोषित कर दिया गया है। सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी (एसबीसीए) के अधिकारी हालात का जायजा लेकर इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे।

खान ने बताया कि बिल्डिंग में बहुत ज्यादा तापमान की वजह से अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी। इसकी वजह से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाने में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। प्लाजा चारों तरफ से पैक है और उसमें सही वेंटिलेशन सिस्टम नहीं है। यह भी एक कारण है कि आग बुझाने में काफी परेशानी आई।

सिंध इमरजेंसी सर्विस रेस्क्यू 1122 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आबिद जलालुद्दीन शेख ने कहा कि गुल प्लाजा के तीन तरफ से 20 फायर टेंडर और चार स्नोर्कल आग बुझाने के काम में लगे हुए थे।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

पीसी शर्मा ने आरडी प्रजापति के बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, बोले ‘महिलाएं अपने रूप में आ गईं तो ये कहीं के नहीं बचेंगे’, कहा- बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु

बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति द्वारा कथावाचकों और महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने इस मामले पर बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में कथावाचकों द्वारा महिलाओं पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही जो … Mon, 19 Jan 2026 16:54:26 GMT

  Videos
See all

हिला दिया Suresh Chavhanke ने। गायत्री परिवार के मंच से दहाड़ | Uttarakhand | Haridwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:37:43+00:00

Udit Raj: 'झूठे पीएम हैं मोदी, देश का बेड़ागर्क हो रहा' #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:30:22+00:00

BJP President Election: अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, Nitin Nabin ने किया Nomination #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:33:57+00:00

Prince Harry's case against Daily Mail publisher begins at London court | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:30:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers