Responsive Scrollable Menu

Breaking News: मुलायम सिंह यादव के परिवार में बड़ी दरार! प्रतीक यादव ने अपर्णा से तलाक का किया ऐलान, इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- बेहद स्वार्थी हैं अपर्णा

उत्तर प्रदेश के सबसे कद्दावर राजनीतिक परिवारों में से एक, 'मुलायम परिवार' से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई प्रतिक यादव ने अपनी पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा कर दी है। प्रतीक यादव ने इस निजी फैसले की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी, जिसने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है। प्रतीक यादव ने एक कड़ा संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपर्णा यादव पर स्वार्थी होने और उनके पारिवारिक जीवन को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: मुझे खुद के भारतीय होने पर गर्व, एआर रहमान का यू-टर्न, कहा- किसी को कभी दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं

 
 

मुलायम के बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव से तलाक की घोषणा की

प्रतीक के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था "मैं जल्द से जल्द इस स्वार्थी औरत को तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे पारिवारिक रिश्ते खराब कर दिए। वह सिर्फ़ मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती है। अभी मेरी मानसिक हालत बहुत खराब है और उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ़ अपनी फ़िक्र है। मैंने इतनी बुरी आत्मा कभी नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की," प्रतीक के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था।

अपर्णा यादव की ओर से चुप्पी

फिलहाल इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव या यादव परिवार के किसी अन्य सदस्य (अखिलेश यादव या शिवपाल यादव) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अपर्णा यादव, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं, की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! RajKummar Rao-Patralekhaa ने रिवील किया बेटी का नाम, देखिए पहली प्यारी तस्वीर


प्रतीक और अपर्णा का रिश्ता

प्रतीक और अपर्णा की शादी साल 2011 में बहुत धूमधाम से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानने वाले इस कपल का इस तरह अलग होना उनके करीबियों और समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका है।
 
 

Continue reading on the app

तीन साल में पहली बार चीन के साथ क्या हुआ ऐसा, कैसे धीमी पड़ गई ड्रैगन की चाल

पड़ोसी देश चीन के लिए ये खबर चिंता बढ़ाने वाली है। पिछले तीन वर्षों में जो स्थिति नहीं बनी थी, वो अब सामने आ गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि फिसलकर 4.5% पर आ गई जो लगभग तीन साल की सबसे धीमी रफ्तार मानी जा रही है। इस गिरावट की मुख्य वजह घरेलू मांग में कमजोरी और रियल एस्टेट सेक्टर की लगातार चली आ रही सुस्ती रही। हालांकि राहत की बात ये है कि पूरे साल की आर्थिक वृद्धि दर बीजिंग सरकार के तय लक्ष्य के आसपास ही बनी हुई है। लेकिन तिमाही आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि अर्थव्यवस्था पर दबाव अब भी कायम है। 

इसे भी पढ़ें: China में एक इस्पात संयंत्र में भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 66 अन्य घायल

चीन की चौथी तिमाही की विकास दर लगभग तीन वर्षों में सबसे धीमी रही

दिसंबर के अलग-अलग आंकड़ों से पता चलता है कि देश में घरेलू खपत कमजोर पड़ी, निवेश में गिरावट और तेज हुई, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुछ सुधार दिखा। दिसंबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 0.9% बढ़ी। यह अर्थशास्त्रियों के 1.2% के अनुमान से कम रही और नवंबर के 1.3% से भी धीमी थी। विंड इंफॉर्मेशन के अनुसार, यह दिसंबर 2022 के बाद सबसे कमजोर वृद्धि है, जब खपत के संकेतक में सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट दर्ज की गई थी। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन 5.2% बढ़ा, जो 5% के अनुमान से बेहतर रहा। यह पिछले महीने के 4.8% से भी अधिक है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार के संकेत मिलते हैं। पिछले साल स्थिर पूंजी निवेश 3.8% घट गया, जो रॉयटर्स सर्वे में अर्थशास्त्रियों के 3% की गिरावट के अनुमान से भी ज्यादा खराब है। इसमें रियल एस्टेट भी शामिल है। प्रॉपर्टी सेक्टर में निवेश लगातार गिरता रहा—2025 में यह 17.2% घटा, जो 2024 में 10.6% की गिरावट से भी ज्यादा है। यह दिखाता है कि रियल एस्टेट संकट अभी भी गहराया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Thank You India! ताइवान ने हाथ जोड़कर किया ऐसा ऐलान, चीन में भयंकर बवाल

दिसंबर में चीन की खपत निचले स्तर पर पहुंची

दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर 5.1% पर अपरिवर्तित रही। आंकड़ों के जारी होने के बाद मुख्य भूमि चीन का सीएसआई 300 सूचकांक 0.6% बढ़ा, लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आई, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.8% गिर गया। लएसईजी के आंकड़ों के अनुसार, अपतटीय युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ा बढ़कर 6.9604 पर पहुंच गया, जो मई 2023 के बाद का इसका सबसे मजबूत स्तर है। आंकड़ों से जुड़े विभाग ने अपनी आधिकारिक  विज्ञप्ति में कहा कि हमें और अधिक सक्रिय व प्रभावी मैक्रो नीतियां अपनानी होंगी और घरेलू मांग का विस्तार जारी रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: ब्रिक्स देशों के नौसैनिक अभ्यास पर भारत का पहला बयान, अमेरिका नहीं बल्कि ये थी वजह!

सप्लाई और डिमांड में असंतुलन

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने 2025 में मजबूती दिखाई। इसकी बड़ी वजह यह रही कि टैरिफ दरें उम्मीद से कम रहीं और निर्यातकों ने अमेरिका पर निर्भरता घटाकर दूसरे देशों की ओर रुख किया। इससे नीति-निर्माताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन पैकेज लाने में देरी करने का मौका मिला। चीन ने पिछले साल करीब 1.2 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष दर्ज किया। यह बढ़त मुख्य रूप से अमेरिका के अलावा अन्य बाजारों में तेज़ी से बढ़ते निर्यात के कारण हुई, क्योंकि ऊंचे अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए कंपनियों ने अपनी शिपमेंट्स दूसरे देशों की ओर मोड़ दीं। ओसीबीसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉमी शिए के अनुसार, पहले से भेजे गए माल (फ्रंट-लोडेड शिपमेंट), ट्रांज़िट पर सख्त नियंत्रण और मुद्रा के मजबूत होने का जो असर पड़ने की आशंका थी, वह सीमित ही रहा। उनका अनुमान है कि 2026 में चीन का निर्यात करीब 3% बढ़ सकता है। 

Continue reading on the app

  Sports

Rohit Sharma की वनडे फॉर्म पर सवाल, भूख और भविष्य को लेकर फिर शुरू हुई बहस

रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में जिस आत्मविश्वास के साथ उतरे थे, वैसी तस्वीर मैदान पर पूरी तरह नहीं दिख पाई। मौजूद जानकारी के अनुसार, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले रोहित ने अपने पिछले छह वनडे मैचों में चार बार पचास से ज्यादा रन बनाए थे, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा था कि उनका फॉर्म बरकरार है। लेकिन इस सीरीज़ में कहानी कुछ और ही रही।
 
तीनों मुकाबलों में रोहित शर्मा कुल मिलाकर सिर्फ 61 रन ही बना सके, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा। इससे एक बार फिर उनके वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। गौरतलब है कि सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत को 338 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए, लेकिन यह आक्रामक शुरुआत लंबी नहीं चल सकी और वह 11 रन बनाकर ज़ैकरी फाउल्क्स का शिकार हो गए।
 
जब रोहित पवेलियन लौट रहे थे, उसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व न्यूज़ीलैंड तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने उनकी तकनीक नहीं, बल्कि उनकी भूख और जज़्बे पर सवाल खड़े किए। डूल ने कहा कि रोहित के करियर में हमेशा कोई न कोई बड़ा लक्ष्य रहा है, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी काफ़ी दूर है और सवाल यह है कि क्या रोहित के भीतर वही भूख अभी भी मौजूद है।
 
डूल ने भारत के वनडे शेड्यूल पर भी ध्यान दिलाया और कहा कि हाल के महीनों में और आने वाले समय में वनडे क्रिकेट बहुत कम खेला जा रहा है। उनके मुताबिक, जब खिलाड़ी ज़्यादातर एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, तो लय और मोटिवेशन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी माना कि इस स्तर पर भूख ही सबसे अहम चीज़ होती है। शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि जब कोई खिलाड़ी खेल में लगभग सब कुछ हासिल कर लेता है, तो असली चुनौती खुद को लगातार प्रेरित रखना होती है।
 
बता दें कि इन सवालों के बावजूद रोहित शर्मा का हालिया वनडे रिकॉर्ड पूरी तरह नकारात्मक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया था, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। घरेलू क्रिकेट में भी रोहित ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन की पारी खेली थी, हालांकि अगले ही मैच में वह उत्तराखंड के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए।

मौजूद जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उससे पहले दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Mon, 19 Jan 2026 23:09:43 +0530

  Videos
See all

Manikarnika Ghat Controversy: काशी मणिकर्णिका घाट पर योगी सरकार ने तोड़ा मंदिर? लोगों ने सच्चाई बताई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:15:00+00:00

Vardaat: मदद मांगते-मांगते डूब गया इंजीनियर, पुलिस-फायर-एसडीआरएफ खड़ी रही, बचा न सकी जान | Noida #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:12:36+00:00

मणिकर्णिका घाट पर क्यों बरपा हंगामा ? #aajtak #manikarnikaghat #kashi #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:15:39+00:00

किसने फैलाई झूठी अफवाह | Shorts | Manikarnika Ghat | Varanasi | UP News | CM Yogi | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:13:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers