Responsive Scrollable Menu

तीन साल में पहली बार चीन के साथ क्या हुआ ऐसा, कैसे धीमी पड़ गई ड्रैगन की चाल

पड़ोसी देश चीन के लिए ये खबर चिंता बढ़ाने वाली है। पिछले तीन वर्षों में जो स्थिति नहीं बनी थी, वो अब सामने आ गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि फिसलकर 4.5% पर आ गई जो लगभग तीन साल की सबसे धीमी रफ्तार मानी जा रही है। इस गिरावट की मुख्य वजह घरेलू मांग में कमजोरी और रियल एस्टेट सेक्टर की लगातार चली आ रही सुस्ती रही। हालांकि राहत की बात ये है कि पूरे साल की आर्थिक वृद्धि दर बीजिंग सरकार के तय लक्ष्य के आसपास ही बनी हुई है। लेकिन तिमाही आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि अर्थव्यवस्था पर दबाव अब भी कायम है। 

इसे भी पढ़ें: China में एक इस्पात संयंत्र में भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 66 अन्य घायल

चीन की चौथी तिमाही की विकास दर लगभग तीन वर्षों में सबसे धीमी रही

दिसंबर के अलग-अलग आंकड़ों से पता चलता है कि देश में घरेलू खपत कमजोर पड़ी, निवेश में गिरावट और तेज हुई, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुछ सुधार दिखा। दिसंबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 0.9% बढ़ी। यह अर्थशास्त्रियों के 1.2% के अनुमान से कम रही और नवंबर के 1.3% से भी धीमी थी। विंड इंफॉर्मेशन के अनुसार, यह दिसंबर 2022 के बाद सबसे कमजोर वृद्धि है, जब खपत के संकेतक में सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट दर्ज की गई थी। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन 5.2% बढ़ा, जो 5% के अनुमान से बेहतर रहा। यह पिछले महीने के 4.8% से भी अधिक है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार के संकेत मिलते हैं। पिछले साल स्थिर पूंजी निवेश 3.8% घट गया, जो रॉयटर्स सर्वे में अर्थशास्त्रियों के 3% की गिरावट के अनुमान से भी ज्यादा खराब है। इसमें रियल एस्टेट भी शामिल है। प्रॉपर्टी सेक्टर में निवेश लगातार गिरता रहा—2025 में यह 17.2% घटा, जो 2024 में 10.6% की गिरावट से भी ज्यादा है। यह दिखाता है कि रियल एस्टेट संकट अभी भी गहराया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Thank You India! ताइवान ने हाथ जोड़कर किया ऐसा ऐलान, चीन में भयंकर बवाल

दिसंबर में चीन की खपत निचले स्तर पर पहुंची

दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर 5.1% पर अपरिवर्तित रही। आंकड़ों के जारी होने के बाद मुख्य भूमि चीन का सीएसआई 300 सूचकांक 0.6% बढ़ा, लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आई, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.8% गिर गया। लएसईजी के आंकड़ों के अनुसार, अपतटीय युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ा बढ़कर 6.9604 पर पहुंच गया, जो मई 2023 के बाद का इसका सबसे मजबूत स्तर है। आंकड़ों से जुड़े विभाग ने अपनी आधिकारिक  विज्ञप्ति में कहा कि हमें और अधिक सक्रिय व प्रभावी मैक्रो नीतियां अपनानी होंगी और घरेलू मांग का विस्तार जारी रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: ब्रिक्स देशों के नौसैनिक अभ्यास पर भारत का पहला बयान, अमेरिका नहीं बल्कि ये थी वजह!

सप्लाई और डिमांड में असंतुलन

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने 2025 में मजबूती दिखाई। इसकी बड़ी वजह यह रही कि टैरिफ दरें उम्मीद से कम रहीं और निर्यातकों ने अमेरिका पर निर्भरता घटाकर दूसरे देशों की ओर रुख किया। इससे नीति-निर्माताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन पैकेज लाने में देरी करने का मौका मिला। चीन ने पिछले साल करीब 1.2 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष दर्ज किया। यह बढ़त मुख्य रूप से अमेरिका के अलावा अन्य बाजारों में तेज़ी से बढ़ते निर्यात के कारण हुई, क्योंकि ऊंचे अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए कंपनियों ने अपनी शिपमेंट्स दूसरे देशों की ओर मोड़ दीं। ओसीबीसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉमी शिए के अनुसार, पहले से भेजे गए माल (फ्रंट-लोडेड शिपमेंट), ट्रांज़िट पर सख्त नियंत्रण और मुद्रा के मजबूत होने का जो असर पड़ने की आशंका थी, वह सीमित ही रहा। उनका अनुमान है कि 2026 में चीन का निर्यात करीब 3% बढ़ सकता है। 

Continue reading on the app

'King' Kohli का 'Success Mantra' क्या है? Sunil Gavaskar ने बताया क्यों हैं वो सबसे अलग

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मानसिकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे छवि से बंधे नहीं हैं और रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। गावस्कर का मानना ​​है कि कोहली परिस्थिति के अनुसार अपने खेल में बदलाव लाते हैं, कभी संभलकर खेलते हैं तो कभी आक्रामक रुख अपनाते हैं। यही लचीलापन और कभी हार न मानने वाला रवैया उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनाता है।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: England टीम की टेंशन खत्म, आदिल राशिद और रेहान अहमद को मिला India का वीजा


तीसरे और अंतिम वनडे में कोहली का शतक निष्फल रहा क्योंकि न्यूजीलैंड ने भारत में अपना पहला वनडे सीरीज खिताब जीता और इस उपलब्धि के लिए उन्हें 37 साल का इंतजार करना पड़ा। रविवार को इंदौर में शुभमन गिल और उनकी टीम को 41 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। गावस्कर ने कहा कि उनकी खासियत यह है कि वे किसी छवि से बंधे नहीं हैं। बहुत से बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी छवि से बंधे रहते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें उस छवि पर खरा उतरना ही होगा। विराट ऐसे नहीं हैं। वे अपने काम पर ध्यान देते हैं और उनका काम है रन बनाना। 

सुनील गावस्कर ने जियोस्टार पर कहा कि कभी-कभी इसका मतलब होता है संभलकर खेलना और फिर खुलकर खेलना। कभी-कभी इसका मतलब होता है जल्दी आक्रामक खेलना और फिर फील्डिंग फैलाकर एक-दो रन लेना। वे इस बात से बंधे नहीं रहते कि उनसे किस तरह खेलने की उम्मीद की जाती है। यही उनका स्वभाव है। वे यह नहीं सोचते कि 'मुझसे छक्का मारने की उम्मीद की जाती है।' वे स्थिति के अनुसार खेलते हैं। वे कभी हार नहीं मानते। अंत तक भी वे कोशिश करते रहे। शायद उनके ग्लव्स थोड़े पसीने से भीग गए थे और ग्रिप थोड़ी ढीली पड़ गई थी, इसलिए बल्ले का मुंह घूम गया और वे बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए। युवाओं के लिए सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी छवि के अनुसार मत खेलो। स्थिति के अनुसार खेलो, और तुम अपनी कल्पना से कहीं ज्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन करोगे।
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में लगाया 54वां वनडे शतक


गावस्कर ने हर्षित राणा की निचले क्रम की बल्लेबाजी की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी चिंता या अपेक्षा के बल्लेबाजी की और सिर्फ बल्ले को घुमाने पर ध्यान केंद्रित किया। गावस्कर का मानना ​​था कि राणा के शांत और आक्रामक रवैये ने उन्हें अच्छी गेंदों का फायदा उठाने में मदद की और कोहली के दूसरे छोर पर होने के बावजूद उन्होंने शुरुआती असफलताओं को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

Continue reading on the app

  Sports

भारतीय खिलाड़ियों की निगाह इंडोनेशिया मास्टर्स में अच्छा प्रदर्शन करने पर, इंडिया ओपन में हो गए थे फेल

भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पिछले सप्ताह घरेलू धरती पर खेले गए इंडिया ओपन के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले 5 लाख US डॉलर इनामी इंडोनेशिया मास्टर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। Mon, 19 Jan 2026 14:27:57 +0530

  Videos
See all

Sangam पर मौनी स्नान के दौरान क्या हुआ? Swami Avimukteshwaranand के शिष्यों ने बताई पूरी घटना #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:08:42+00:00

AAJTAK 2 | PAKISTAN के KARACHI के मॉल में लगी भीषण आग, झुलसे कई लोग! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:11:29+00:00

Nitin Nabin Wife EXCLUSIVE Interview LIVE: नितिन नबीन की पत्नी Deepmala Srivastava से बातचीत #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:12:56+00:00

Nitin Nabin Nomination: पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:06:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers