Responsive Scrollable Menu

दावोस 2026: वैश्विक समस्याओं पर चर्चा और भविष्य की दिशा तय करने जुटे दुनिया के दिग्गज नेता

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर के दिग्गज लीडर्स स्विट्जरलैंड के दावोस में इकट्ठा हो रहे हैं, जहां सरकार, उद्योग जगत, सामाजिक संगठनों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग मिलकर वैश्विक समस्याओं पर चर्चा करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों का समाधान निकालना और आने वाले समय के लिए प्राथमिकताएं तय करना है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के अनुसार, यह बैठक सामूहिक और मजबूत कदम उठाने की जरूरत को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है।

डब्ल्यूईएफ के मुताबिक, 19 से 23 जनवरी तक चलने वाला यह आयोजन पांच बड़ी वैश्विक चुनौतियों पर केंद्रित है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के बीच बातचीत और सहयोग जरूरी माना गया है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी होगी।

इन समस्याओं पर चर्चा करते समय आर्थिक विकास, मजबूती और नवाचार को खास महत्व दिया जाएगा। यही तीन बातें यह तय करेंगी कि दुनिया के नेता आज की जटिल परिस्थितियों से कैसे निपटें और भविष्य के अवसरों को कैसे अपनाएं।

इस बीच, भारत भी दावोस में होने वाली इस सालाना बैठक में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। इस वैश्विक सम्मेलन में भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और देश की बड़ी कंपनियों के 100 से अधिक सीईओ शामिल हो रहे हैं। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत अपनी पहचान बनाए हुए है और राजनीतिक व कारोबारी नेता विदेशी निवेश आकर्षित करने पर जोर देंगे।

दावोस में होने वाली आर्थिक चर्चाओं में शामिल होने वाले केंद्रीय मंत्रियों में रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्र अश्विनी वैष्णव, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी और नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू शामिल हैं।

राज्यों में निवेश आकर्षित करने के लिए दावोस पहुंचे मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं।

इस साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की शुरुआत स्पिरिट ऑफ डायलॉग यानी संवाद की भावना विषय के साथ हो रही है। यह आयोजन अमेरिका के टैरिफ से जुड़ी हलचल और बढ़ती वैश्विक राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच हो रहा है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े बड़े दिग्गज जैसे जेन्सेन हुआंग, सत्य नडेला, डेमिस हसाबिस और डारियो अमोदेई भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Vastu Tips: घर में भूलकर भी खाली न रखें ये चीजें, वरना हमेशा छाई रहेगी कंगाली, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र को प्राचीन काल से घर की ऊर्जा से जोड़ा जाता है. माना जाता है कि हमारे आसपास का वातावरण सीधे हमारे जीवन पर असर डालता है. कई बार छोटी आदतें भी बड़ी समस्याओं का कारण बन जाती हैं.वास्तु के अनुसार, घर में कुछ चीजों को खाली रखना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रण देता है. इससे धन की रुकावट, सेहत की दिक्कत और रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. आइए जानते हैं वे कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें कभी खाली नहीं रखना चाहिए.

इन चीजों को भूलकर भी न रखें खाली

पर्स और तिजोरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स और तिजोरी में हमेशा कुछ न कुछ धन होना चाहिए. पर्स में कम से कम एक नोट या सिक्का रखें. तिजोरी में भी धन या कोई कीमती वस्तु जरूर रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे धन का प्रवाह बना रहता है.

पूजा स्थान का जल पात्र

घर के मंदिर में रखे जल पात्र को खाली न छोड़ें. इसमें रोज ताजा पानी भरें. चाहें तो फूल या आम के पत्ते भी डाल सकते हैं. मान्यता है कि इससे पूजा का प्रभाव बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.

बाथरूम की बाल्टी

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि बाथरूम में बाल्टी या लोटा खाली रखना शुभ नहीं माना जाता. कहा जाता है कि इससे मानसिक अशांति और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. बेहतर है कि बाल्टी में थोड़ा पानी भरा रहे.

रसोई का अनाज पात्र

रसोई को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है. इसलिए अनाज का डिब्बा कभी खाली न रखें. समय-समय पर नया अनाज डालते रहें. ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रख सकते हैं. 

जुबान को न करें खाली 

वास्तु शास्त्र के अनुसार. हमारी जुबान का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. कभी भी किसी का अपमान न करें खासकर घर के बड़े-बुजुर्गों से कोई ऐसी बात न कहे जिससे उन्हें दुख पहुंचे. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपके शब्दों से किसी को भी दुख न पहुंचे. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र के नियमों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2026: आज गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना मां दुर्गा हो सकती है नाराज

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नया बवाल! आईसीसी के दिए 21 जनवरी के अल्टीमेटम को मानने से इनकार

बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नया बवाल! आईसीसी के दिए 21 जनवरी के अल्टीमेटम को मानने के इनकार Tue, 20 Jan 2026 09:46:37 +0530

  Videos
See all

BJP New President Nitin Nabin Live: BJP के अध्यक्ष बने नितिन नबीन | BJP New President | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T04:41:35+00:00

DGP की 'डर्टी पिक्चर' वायरल | #karnatakadgp #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T04:43:29+00:00

Awimukteshwaranand News: शंकराचार्य को प्रोटोकॉल से क्यों नहीं कराया गया स्नान? | Mauni Amavasya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T04:38:42+00:00

Varanasi News | Manikarnika Ghat से कथित Viral Photos, Videos की जांच में जुटी पुलिस | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T04:39:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers