Responsive Scrollable Menu

Spain Train Accident | अदामुज़ में बिछ गईं लाशें, मैड्रिड जा रही ट्रेन बनी काल... स्पेन में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 40 लोगों की मौत

दक्षिणी स्पेन के अदामुज़ (Adamuz) में एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ। स्पेन के सिविल गार्ड के अनुसार, दो ट्रेनों के बीच हुई इस भीषण टक्कर में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। यह पिछले एक दशक से अधिक समय में स्पेन का सबसे भीषण रेल हादसा बताया जा रहा है।

स्पेन में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 40 लोगों की मौत 

अधिकारियों के अनुसार, शवों को निकालने का अभियान अब भी जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। रेल संचालक ‘एडिफ’ के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम करीब 7:45 बजे हुआ, जब मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही लगभग 300 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया। इसके बाद वह मैड्रिड से दक्षिणी स्पेन के एक अन्य शहर हुएल्वा जा रही सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें: Sabarimala Gold Theft Case | सबरीमाला सोना चोरी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा कि दूसरी ट्रेन का अगला हिस्सा, जिसमें करीब 200 यात्री सवार थे, टक्कर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इस टक्कर के कारण ट्रेन की पहली दो बोगियां पटरी से उतर गईं और करीब चार मीटर गहरे ढलान से नीचे जा गिरीं। पुएंते ने कहा कि मृतकों की सबसे अधिक संख्या इन्हीं बोगियों में होने की आशंका है। अंडालूसिया क्षेत्र के अध्यक्ष जुआनमा मोरेनो ने सोमवार सुबह बताया कि आपातकालीन सेवाएं अब भी उस जगह पर तलाशी अभियान चला रही हैं, जहां क्षतिग्रस्त बोगियां पटरी से उतरी थीं। रविवार देर रात वीडियो और तस्वीरों में फ्लडलाइट्स की रोशनी में ट्रेन की मुड़ी-तुड़ी बोगियां एक ओर गिरी हुई दिखाई दीं।

यात्रियों ने बताया कि वे टूटी हुई खिड़कियों से बाहर निकले, जबकि कुछ लोगों ने आपातकालीन हथौड़ों से शीशे तोड़कर खुद को बाहर निकाला। यह जानकारी स्पेनिश प्रसारक आरटीवीई के पत्रकार सल्वादोर जिमेनेज़ ने दी, जो पटरी से उतरी ट्रेनों में से एक में सवार थे। उन्होंने रविवार को फोन पर नेटवर्क से कहा, ‘‘एक पल ऐसा आया, जब ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और ट्रेन सचमुच पटरी से उतर गई हो।’’ स्पेनिश पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 159 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma की वनडे फॉर्म पर सवाल, भूख और भविष्य को लेकर फिर शुरू हुई बहस

इसके अलावा 24 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह टक्कर मैड्रिड से लगभग 370 किलोमीटर दक्षिण में कॉर्डोबा प्रांत के एक कस्बे आदमुज के पास हुई। परिवहन मंत्री पुएंते ने सोमवार तड़के कहा कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने इसे दुर्लभ घटना करार दिया, क्योंकि यह पटरी के एक समतल हिस्से पर हुई, जिसकी मई में मरम्मत की गयी थी।

उन्होंने यह भी कहा कि जो रेलगाड़ी पटरी से उतरी वह निजी कंपनी ‘इर्यो’ की थी, जबकि दूसरी रेलगाड़ी स्पेन की सार्वजनिक ट्रेन कंपनी ‘रेनफे’ की थी। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज की रात हमारे देश के लिए गहरे दुख की रात है।’’

सरकार की प्रतिक्रिया और जांच 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सांचेज़ सोमवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। यूरोपीय संघ के आंकड़ों के मुताबिक, 250 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों के लिए स्पेन के पास यूरोप का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसकी कुल लंबाई 3,100 किलोमीटर से अधिक है। मैड्रिड और अंडालूसिया के शहरों के बीच सोमवार को ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं।

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि "मृतकों का आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है," क्योंकि मलबे में तलाश अभी भी जारी है और कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अधिकारियों ने इस भीषण दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच इस बात पर केंद्रित है कि मैड्रिड जाने वाली ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे। 

 मातम का माहौल

इस हादसे ने पूरे स्पेन को शोक में डुबो दिया है। आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए रक्तदान और अन्य सहायता के लिए लोग आगे आ रहे हैं।

Continue reading on the app

आज फिर महंगे हुए सोना-चांदी! दिल्ली से मुंबई तक रेट्स में भारी बदलाव, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 20 January 2026: आज 20 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. 24 कैरेट सोना 1,46,250 रुपये है और चांदी 3,05,100 रुपये पर पहुंच गई है. निवेश या खरीदारी करने से पहले आज के ताजा भाव जरूर चेक करें.

The post आज फिर महंगे हुए सोना-चांदी! दिल्ली से मुंबई तक रेट्स में भारी बदलाव, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

इंदौर एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से 24 घंटे उड़ानें, दो टर्मिनल और नए एग्जिट गेट से बदलेगी सूरत

देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अगले कुछ महीनों में सुविधाओं का बड़ा विस्तार होने जा रहा है, जिससे इसकी पूरी तस्वीर बदल जाएगी। 1 अप्रैल से एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमानों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, पुराने टर्मिनल को दोबारा खोलने और बिजासन की ओर एक नया एग्जिट … Tue, 20 Jan 2026 10:28:23 GMT

  Videos
See all

Mumbai Mayor News Live Updates : मुंबई मेयर को लेकर बहुत बड़ी खबर ! | BMC Election Result 2026 | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T05:33:09+00:00

BMC New Mayor: उद्धव की शिवसेना से होगा BMC का नया मेयर? | Shinde | BMC Election Result | Shivsena #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T05:45:00+00:00

Aparna Prateek Divorce Live: Aparna Yadav से अखिलेश के भाई Prateek Yadav का तलाक! | Akhilesh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T05:42:51+00:00

BJP Office Live: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान, BJP दफ्तर से लाइव | Nitin Nabin | BJP New President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T05:40:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers