Responsive Scrollable Menu

Tamil Nadu से भेदभाव क्यों? Congress ने पूछा- Metro, Airport प्रोजेक्ट्स को क्यों किया जा रहा नजरअंदाज

कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारत के विकास में तमिलनाडु राज्य की अहम भूमिका होने के बावजूद, सरकार उसे महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं में नजरअंदाज कर रही है। टैगोर ने कहा कि सरकार ने मदुरै और कोयंबटूर मेट्रो परियोजनाओं के साथ-साथ होसुर हवाई अड्डे की परियोजना को भी अनदेखा किया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि तमिलनाडु देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के बावजूद, इन परियोजनाओं समेत अपने हक के विकास कार्यों से वंचित है।
 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में नए युग का आगाज! नितिन नवीन आज भरेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पर्चा, दिल्ली में होगा भारी शक्ति प्रदर्शन


टैगोर ने आगे लिखा कि मदुरै मेट्रो नहीं... कोयंबटूर मेट्रो नहीं... अब तो होसुर हवाई अड्डा भी नहीं... तमिलनाडु की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को एक-एक करके नकारा जा रहा है। यह अलग रवैया क्यों? जीडीपी, निर्यात, लघु एवं मध्यम उद्यम और रोजगार - तमिलनाडु भारत के विकास में अहम भूमिका निभाता है। फिर भी, क्या इसे केंद्र सरकार की योजनाओं में नजरअंदाज किया जा रहा है? उन्होंने मदुरै और कोयंबटूर को देश के दक्षिणी क्षेत्र के प्रमुख विकास केंद्र बताते हुए होसुर को उद्योग, रसद और रोजगार की रीढ़ बताया। केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए टैगोर ने जोर दिया कि इन परियोजनाओं को अस्वीकार करना लाखों लोगों के लिए अवसरों की पहुंच में बाधा है।

उन्होंने कहा कि मदुरै, कोयंबटूर - दक्षिण भारत के प्रमुख विकास केंद्र। होसुर - उद्योग, रसद और रोजगार की रीढ़। इन परियोजनाओं को अस्वीकार करना लाखों लोगों के लिए अवसरों को अस्वीकार करना है। टैगोर ने राजनीतिक सहयोग और संघवाद के रुख पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह केवल भाषणों तक ही सीमित है और इसका कोई कार्य योजना बनाने का इरादा नहीं है? उन्होंने कहा कि राजनीतिक सहयोग के बिना विकास? क्या संघवाद सिर्फ भाषणों के लिए है, कार्यों के लिए नहीं? 
 

इसे भी पढ़ें: सीनियर और युवा नेताओं के बीच संतुलन स्थापित करना नितिन नबीन के लिए होगी बड़ी चुनौती


कांग्रेस सांसद ने स्थिति को भेदभावपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में राज्य की उपेक्षा के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु ने कोई एहसान नहीं मांगा है। वह सिर्फ अपना उचित हिस्सा मांग रहा है। लोकतंत्र में विकास में पक्षपात अस्वीकार्य है। यह भेदभाव क्यों, श्री मोदी? तमिलनाडु को लगातार हाशिए पर क्यों रखा जा रहा है? जनता देख रही है। वे 2026 में भी आपको ‘ना’ कहेंगे।”

Continue reading on the app

Jammu and Kashmir | किश्तवाड़ के जंगलों में Operation Trashi-I, आठ जवानों के घायल होने के बाद घेराबंदी सख्त, आतंकियों की तलाश में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सोमवार सुबह से 'सर्च ऑपरेशन' एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। रविवार को हुए हमले में सेना के आठ जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद पूरे इलाके को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

दुर्गम इलाके में 'ऑपरेशन त्राशी-I'

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इस अभियान को 'ऑपरेशन त्राशी-I' का नाम दिया है। चतरू के उत्तर-पूर्व में स्थित सोनार गांव के पास घने जंगलों और ढलानों वाले इलाके में रविवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई थी। रात के समय दुर्गम भूभाग और कम दृश्यता के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिसे सोमवार तड़के भारी सैन्य बल के साथ फिर से शुरू किया गया।

किश्तवाड़ में आतंकवादियों की तलाश में अभियान फिर से शुरू 

चतरू क्षेत्र के मन्द्राल-सिंहपुरा के पास सोनार गांव में रविवार को अभियान शुरू किया गया और इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों के हमले में आठ सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में पेड़ होने और ढलानों वाले दुर्गम इलाके में दृश्यता और आवागमन सीमित होने के कारण रविवार देर रात अभियान रोक दिया गया।

ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से घेराबंदी 

अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीम ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ इलाके में तलाश अभियान संचालित कर रही हैं और साथ ही कड़ी सुरक्षा घेराबंदी किए हुए हैं ताकि आतंकवादी भाग नहीं सकें। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह होते ही अभियान फिर से शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

 चुनौतीपूर्ण भूभाग और घायल जवान

जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘ऑपरेशन त्राशी-I’ के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों का चतरू के उत्तर-पूर्व में स्थित सोनार क्षेत्र में आतंकवादियों से सामना हुआ। सेना ने कहा, ‘‘घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और असैन्य प्रशासन तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ अभियान जारी है।’’

सेना ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और भूभाग में शत्रु की गोलीबारी का जवाब देने में सैनिकों की असाधारण दक्षता और दृढ़ संकल्प की सराहना की। यह मुठभेड़ इस साल जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तीसरी झड़प है। इससे पहले सात और 13 जनवरी को कठुआ जिले के बिलवार क्षेत्र के कहोग और नजोते जंगलों में मुठभेड़ हुई थी।

News Source- PIT 

Continue reading on the app

  Sports

ICSI CSEET Result 2026: जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, icsi.edu पर डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनने की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के जनवरी 2026 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम 20 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार … Tue, 20 Jan 2026 19:54:44 GMT

  Videos
See all

Halla Bol: TMC प्रवक्ता संजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले - BJP का नया अध्यक्ष हमारे लिए चैलेंज नहीं #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:43:19+00:00

Operation Sindoor के बाद पहला Republic Day, देखिए Pakistan में तबाही मचाने वाले हथियार | Indian Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:41:27+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi | बाबा बागेश्वर को 'चांद तारे' कहां दिख रहे हैं? | Baba Bageshwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:35:51+00:00

CCTV में कैद नौल्था की चौंकाने वाली डकैती | #PoliceInvestigation #SecurityCameraFootage #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:37:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers