Responsive Scrollable Menu

Border 2 के क्लाइमेक्स के बाद दिखेगी Dhurandhar 2 की पहली झलक! थिएटर्स में गूंजेगा रणवीर सिंह का जलवा

आदित्य धर की स्पाय-थ्रिलर 'धुरंधर' की सफलता के बाद, अब फैंस इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। खबर है कि बॉर्डर 2 के क्लाइमेक्स के ठीक बाद सिनेमाघरों में 'धुरंधर 2' की पहली झलक (Glimpse) दिखाई जाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! RajKummar Rao-Patralekhaa ने रिवील किया बेटी का नाम, देखिए पहली प्यारी तस्वीर


बॉर्डर 2 और धुरंधर 2 का कनेक्शन 23 जनवरी, 2026 को रिलीज हो रही सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। आदित्य धर, जो 'धुरंधर 2' के निर्देशक हैं, इस बड़े मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। दर्शकों को थिएटर में 'बॉर्डर 2' के अंत के बाद रणवीर सिंह का एक पावर-पैक अवतार देखने को मिल सकता है, जो सीधे तौर पर सीक्वल की कहानी से जुड़ा होगा।

बॉर्डर 2 कब रिलीज़ होगी?

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर 2 की एक झलक बॉर्डर 2 के थिएटर शो के साथ दिखाई जाएगी। बताया जा रहा है कि आदित्य धर ने धुरंधर के एंड-क्रेडिट सीक्वेंस को टीज़र के तौर पर फिर से एडिट किया है। यह नया टीज़र बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग के साथ दिखाया जाएगा, जो 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

इसे भी पढ़ें: AR रहमान के ‘कम्युनल’ वाले बयान पर बवाल, जावेद अख्तर बोले- मुझे तो कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ

 

धुरंधर 2 मेकर्स का नया प्लान?

बॉर्डर 2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी और अन्य कलाकार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसका मकसद थिएटर में फिल्म देख रहे दर्शकों के दिमाग में रिलीज़ डेट को पक्का करना है। धुरंधर 2 ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली है और कुछ नए विज़ुअल्स वाला टीज़र उस तारीख को याद रखने का एक आसान तरीका है।

सूत्र ने आगे कहा, 'धुरंधर 2 और बॉर्डर 2 दोनों देशभक्ति फिल्में हैं, और जियो स्टूडियोज़ की टीम देशभक्ति सिनेमा की इस लहर का फायदा उठाना चाहती है। पहले पार्ट के एंड-क्रेडिट से लिया गया टीज़र का नया वर्जन, बड़े पर्दे पर प्रीमियर के बाद डिजिटल रूप से भी रिलीज़ किया जाएगा। नए दर्शकों के लिए, यह सिर्फ़ बड़े पर्दे पर उपलब्ध होगा।'

धुरंधर 2 कब रिलीज़ होगी?

धुरंधर 2 का ट्रेलर फरवरी के आखिर तक रिलीज़ हो जाएगा। धुरंधर 2 बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म टॉक्सिक से टकराएगी, क्योंकि दोनों फिल्में 19 मार्च को रिलीज़ होने वाली हैं। शुरुआत में, ऑनलाइन ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या धुरंधर के प्रोड्यूसर सीक्वल की रिलीज़ डेट बदलेंगे, लेकिन आदित्य धर ने कन्फर्म किया है कि धुरंधर 2 पोस्टपोन नहीं होगी।

Continue reading on the app

एआर रहमान के सपोर्ट में उतरीं महबूबा मुफ्ती:जावेद अख्तर पर भड़ककर कहा- आपकी पत्नी शबाना आजमी को भी मुस्लिम होने पर मुंबई में घर नहीं मिला था

एआर रहमान उस बयान से विवादों में आ गए, जिसमें उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक वजहों से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता। जावेद अख्तर ने उनके बयान का खंडन किया था, जिसके बाद अब कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जावेद अख्तर की आलोचना करते हुए एआर रहमान के बयान पर सहमति जताई है। कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, जब जावेद अख्तर, एआर रहमान की बॉलीवुड में बढ़ती साम्प्रदायिकता को लेकर जताई गई चिंता को नजरअंदाज करते हैं, तो वह भारतीय मुसलमानों के उन अनुभवों को झुठलाते हैं जो उन्होंने खुद जिए हैं और जो समाज में साफ दिखाई देते हैं। आगे उन्होंने लिखा, 'इन अनुभवों में उनकी अपनी पत्नी शबाना आजमी के अनुभव भी शामिल हैं, जिन्होंने खुले तौर पर बताया है कि मुंबई जैसे आधुनिक और बड़े शहर में भी उन्हें मुस्लिम होने की वजह से घर नहीं दिया गया। बॉलीवुड हमेशा से भारत का एक छोटा रूप रहा है, जो देश की सामाजिक सच्चाइयों को दर्शाता है। इन अनुभवों को नजरअंदाज कर देने से आज के भारत की सच्चाई नहीं बदल जाती।' क्या है पूरा विवाद? पॉपुलर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी एशिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सांप्रदायिक वजहों से उन्हें बॉलीवुड में 8 सालों से काम नहीं मिल रहा है। एआर रहमान का बयान सामने आने के बाद इंडस्ट्री में बड़ी बहस शुरू हो गई। कई लोगों ने एआर रहमान के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसकी आलोचना की, जिनमें जावेद अख्तर भी शामिल थे। जावेद अख्तर ने एएनआई से बातचीत में एआर रहमान के बयान की निंदा करते हुए कहा था, 'मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनके टैलेंट का कायल है और उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। मैं किसी भी तरह के भेदभाव से इत्तफाक नहीं रखता हूं।' विवाद बढ़ने पर एआर रहमान ने दी सफाई बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब एआर रहमान ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'प्रिय दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए जुड़ने, जश्न मनाने और किसी संस्कृति को सम्मान देने का माध्यम रहा है। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि कई बार लोगों की नीयत को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना, सम्मान देना और सेवा करना ही रहा है।' आगे उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी है, और मुझे उम्मीद है कि मेरी सच्चाई महसूस की जाएगी। मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यही मुझे ऐसा माहौल बनाने की आजादी देता है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो और हर तरह की संस्कृतियों की आवाजों का सम्मान किया जाए।' परेश रावल ने रहमान के सपोर्ट में पोस्ट किया वहीं, रहमान के बयान के बाद परेश रावल ने सिंगर के सपोर्ट में पोस्ट किया। एक्टर ने अपने X अकाउंट पर ए.आर. रहमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं सर, आप पर हमें गर्व हैं।”

Continue reading on the app

  Sports

Malinda Pushpakumara: पूरी टीम अकेले ढेर करने वाले गेंदबाज ने रचा इतिहास, झटके 1000 विकेट

Malinda Pushpakumara Record: श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमारा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 फर्स्ट क्लास विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. Mon, 19 Jan 2026 14:25:07 +0530

  Videos
See all

बांद्रा में स्पॉट हुए PULKIT SAMRAT #pulkitsamrat #shorts #aajtak #ententment #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:37+00:00

वो तोड़ेंगे मंदिर मूर्तियां हम निभाएंगे भाईचारा ? Bangladesh Elections l Aurangzeb l Vote Jihad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:38:14+00:00

Mumbai Mayor Election Live Updates : मुंबई मेयर को लेकर चौंकाने वाली खबर ! |BMC Election Result 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:35:15+00:00

BJP मुख्यालय पहुंचे JP Nadda #bjp #aajtak #shorts #hindinews #delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers