Responsive Scrollable Menu

एआर रहमान के सपोर्ट में उतरीं महबूबा मुफ्ती:जावेद अख्तर पर भड़ककर कहा- आपकी पत्नी शबाना आजमी को भी मुस्लिम होने पर मुंबई में घर नहीं मिला था

एआर रहमान उस बयान से विवादों में आ गए, जिसमें उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक वजहों से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता। जावेद अख्तर ने उनके बयान का खंडन किया था, जिसके बाद अब कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जावेद अख्तर की आलोचना करते हुए एआर रहमान के बयान पर सहमति जताई है। कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, जब जावेद अख्तर, एआर रहमान की बॉलीवुड में बढ़ती साम्प्रदायिकता को लेकर जताई गई चिंता को नजरअंदाज करते हैं, तो वह भारतीय मुसलमानों के उन अनुभवों को झुठलाते हैं जो उन्होंने खुद जिए हैं और जो समाज में साफ दिखाई देते हैं। आगे उन्होंने लिखा, 'इन अनुभवों में उनकी अपनी पत्नी शबाना आजमी के अनुभव भी शामिल हैं, जिन्होंने खुले तौर पर बताया है कि मुंबई जैसे आधुनिक और बड़े शहर में भी उन्हें मुस्लिम होने की वजह से घर नहीं दिया गया। बॉलीवुड हमेशा से भारत का एक छोटा रूप रहा है, जो देश की सामाजिक सच्चाइयों को दर्शाता है। इन अनुभवों को नजरअंदाज कर देने से आज के भारत की सच्चाई नहीं बदल जाती।' क्या है पूरा विवाद? पॉपुलर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी एशिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सांप्रदायिक वजहों से उन्हें बॉलीवुड में 8 सालों से काम नहीं मिल रहा है। एआर रहमान का बयान सामने आने के बाद इंडस्ट्री में बड़ी बहस शुरू हो गई। कई लोगों ने एआर रहमान के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसकी आलोचना की, जिनमें जावेद अख्तर भी शामिल थे। जावेद अख्तर ने एएनआई से बातचीत में एआर रहमान के बयान की निंदा करते हुए कहा था, 'मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनके टैलेंट का कायल है और उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। मैं किसी भी तरह के भेदभाव से इत्तफाक नहीं रखता हूं।' विवाद बढ़ने पर एआर रहमान ने दी सफाई बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब एआर रहमान ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'प्रिय दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए जुड़ने, जश्न मनाने और किसी संस्कृति को सम्मान देने का माध्यम रहा है। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि कई बार लोगों की नीयत को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना, सम्मान देना और सेवा करना ही रहा है।' आगे उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी है, और मुझे उम्मीद है कि मेरी सच्चाई महसूस की जाएगी। मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यही मुझे ऐसा माहौल बनाने की आजादी देता है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो और हर तरह की संस्कृतियों की आवाजों का सम्मान किया जाए।' परेश रावल ने रहमान के सपोर्ट में पोस्ट किया वहीं, रहमान के बयान के बाद परेश रावल ने सिंगर के सपोर्ट में पोस्ट किया। एक्टर ने अपने X अकाउंट पर ए.आर. रहमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं सर, आप पर हमें गर्व हैं।”

Continue reading on the app

अफ्रीका कप फाइनल में हंगामा:सेनेगल टीम पेनल्टी विवाद पर मैदान छोड़कर गई, 14 मिनट खेल रुका रहा, लौटने के बाद मोरक्को को हराया

अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 का फाइनल मैच फुटबॉल से ज्यादा विवाद और हंगामे के कारण चर्चा में रहा। मोरक्को और सेनेगल के बीच रविवार को मोरक्को के प्रिंस मौले अब्देल्लाह स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें एक विवादित पेनल्टी के बाद सेनेगल की पूरी टीम गुस्से में मैदान छोड़कर बाहर चली गई। मैच के अंतिम समय में रेफरी के मोरक्को को पेनल्टी दिए जाने से सेनेगल के खिलाड़ी भड़क गए और खेल रोक दिया गया। करीब 14 मिनट तक मैदान पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और मैच रुका रहा। बाद में कप्तान सादियो माने के समझाने पर सेनेगल की टीम दोबारा मैदान पर लौटी। सेनेगल ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल किया सेनेगल की टीम को मैदान पर लौटने के बाद खेल शुरू हुआ। पेनल्टी पर मोरक्को के खिलाड़ी ब्राहिम डियाज गोल नहीं कर सके और सेनेगल के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया, जहां सेनेगल के लिए पाप गुए ने 94वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर मुकाबला 1-0 से जीत लिया। सेनेगल दूसरा खिताब जीता इस जीत के साथ सेनेगल ने अफ्रीका कप का दूसरा खिताब अपने नाम किया। सोशल मीडिया पर भी इस फाइनल को अफ्रीका कप का सबसे विवादित मुकाबला बताया जा रहा है। अफ्रीका कप में पहले भी हो चुके हैं ऐसे विवाद अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब बड़े मुकाबले विवादों में घिरे हों।

Continue reading on the app

  Sports

पीसी शर्मा ने आरडी प्रजापति के बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, बोले ‘महिलाएं अपने रूप में आ गईं तो ये कहीं के नहीं बचेंगे’, कहा- बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु

बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति द्वारा कथावाचकों और महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने इस मामले पर बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में कथावाचकों द्वारा महिलाओं पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही जो … Mon, 19 Jan 2026 16:54:26 GMT

  Videos
See all

हिला दिया Suresh Chavhanke ने। गायत्री परिवार के मंच से दहाड़ | Uttarakhand | Haridwar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:37:43+00:00

Udit Raj: 'झूठे पीएम हैं मोदी, देश का बेड़ागर्क हो रहा' #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:30:22+00:00

Prince Harry's case against Daily Mail publisher begins at London court | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:30:44+00:00

BJP President Election: अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, Nitin Nabin ने किया Nomination #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:33:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers