अमेरिकी कंपनी से मिला 900 करोड़ रुपये का काम, भारी बिकवाली के बीच 8% चढ़ा शेयर
CG Power and Industrial Solutions: आज सोमवार को मार्केट में भारी बिकवाली की बीच सुबह सीजी पावर के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह 900 करोड़ रुपये का मिला नया वर्क ऑर्डर है।
गोविंदा बोले- मेरे खिलाफ साजिश हो रही है:सुनीता के बयानों के बीच बोले- घुट जाऊं ऐसी स्थिति न बनाएं, मुंह खोलने से पहले अपने कर्म देखिए
बीते कुछ समय से गोविंदा की पत्नी सुनीता उनके खिलाफ बयान दे रही हैं। हाल ही में सुनीता ने गोविंदा के अफेयर पर कहा कि 63 की उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अब गोविंदा ने पहली बार इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ एक साजिश हो रही है, जिसमें उनके परिवार को इस्तेमाल किया जा रहा है। गोविंदा ने एएनआई से बातचीत में सुनीता के बयानों पर कहा है, मेरे एक मित्र ने कहा था गोविंद (गोविंदा) तुम्हारे साथ थोड़ी सी साजिश चल रही है, आज नहीं सालों से चल रही है। उससे तुम कैसे बाहर निकलोगे, मैंने कहा देखिए एक साल, दो साल, 4-5 साल, 9-10 साल योग होते हैं, पूजा प्रार्थना किया करते हैं, यज्ञ करवाते हैं। पर जब 24-15 साल से वार्तालाप आगे निकलता है तो वो योग नहीं प्रयोग होता है। आगे गोविंदा ने कहा, ‘किसी की सोची समझी साजिश में घर परिवार आ जाता है, डर जाते हैं लोग, वो सभी गोविंदा नहीं हैं। फिर थोड़ा सा अलगाव नजर आ जाता है। पर मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे तो वो (सुनीता) बहुत जहीन हैं, पढ़ी-लिखी हैं वो, भाषा में गलत नहीं होता कुछ।’ मुंह नहीं खोलता तो लोग कमजोर समझते हैं- गोविंदा गोविंदा ने आगे कहा- 'पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं, कभी-कभी हम मुंह नहीं खोलते, तो कमजोर नजर आते हैं या ऐसा लगता है कि ये दुष्ट होंगे। आज मैं उत्तर दे रहा हूं। मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके घर परिवार के लोग यूज हो सकते हैं। उन्हें ये पता नहीं चलेगा कि वो एक बड़ी साजिश के तहत यूज हो रहे हैं। जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, काम से तोड़ा जाता है। काम से तोड़ा ही गया है, मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिली। ऐसा मत सोचिएगा कि मैं रो रहा हूं। मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं, इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं।' 'वो कहा करती हैं कि जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं है, जो आपको मिलता है वो आपको चाहिए नहीं। घर कैसे चलेगा। तो लेडीज की सोच अलग होती है। परंतु वो कभी ये नहीं सोच सकती कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत आपको ओपनिंग बैट्समैन के रूप में मैदान में उतार दिया गया है। फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना। ऐसी चीजें थोप देना।' आगे गोविंदा ने कहा, 'शुरुआत में एक आदमी ने मुझ पर आरोप लगाने चाहे, बाद में वो एक्सपोज हो गया। फिल्म लाइन में जिस समय आपकी पॉपुलैरिटी हद से बाहर निकलती है, तो कई विचलितताओं के साथ बहुत से लोग आगे आते हैं। जो अपेक्षित नहीं होते वो भी। ये शोहरत और दौलत बख्शती नहीं है। इस तरह के सामजिक और वर्ल्ड लेवल के प्रयोग बहुत जल्दी, बहुत से लोगों के साथ होते नहीं है। मेरे अपने वरिष्ठ कलाकार के साथ ये होते हुए देखा, जबकि मैं उसकी तरह बड़ा नहीं हूं। मैं जो काम मिलता है कर लेता हूं, प्लान करता नहीं हूं। परंतु मुझे लगता है कि ईश्वर निकालें मुझे इससे। बच्चों के लिए कल्याण के लिए।' आखिर में गोविंदा ने कहा, 'बहुत ज्यादा स्ट्रगल हो गया है। हम लोग सहज सरल, मम्मी के आशीर्वाद से पूजा प्रार्थना करने वाले लोग हैं, हम में इतनी जल्दी विचलितता नहीं आती। मैं ऐसी उद्दंडता करता ही नहीं कि उसका कष्ट आप लोगों पर आए।' सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि गोविंदा को सुधर जाना चाहिए। इस पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा ने कहा, 'मुझे ये बताइए, मैंने कितनी शादी की। 40 साल हो गए हैं, 4-5 शादियां करके बैठा हूं किया। जिन्होंने की है वो मजे कर रहे हैं। फिल्म लाइन के लोग ऐसी चीजें डिस्कस नहीं करते हैं। शायद ही दूध के धुले लोग इस वर्ग में मैंने देखे हैं। जो किसी और पर आरोप लगा पाएं। मैंने ऐसा देखा नहीं है। जिस समय हमें कॉर्नर कर दिया जाता है हमें लगता है हम इस योग से कैसे निकलें।' ‘मैं बहुत ज्यादा घुट जाऊं ऐसी स्थित तैयार न करें। ऐसी मैं सबसे विनती करता हूं, खासतौर पर अपने ही परिवार के लोगों से करता हूं। मैं हीरो हूं, फिल्म लाइन में हूं। मुझे ताज्जुब होता है जब ऐसे सवाल किए जाते हैं। खासतौर पर जब फिल्में शुरू हुईं। मैंने तीन पिक्चरें अनाउंस की हैं और मेरे बाप की तौबा, कैसे हिम्मत की इस आदमी ने कि फिल्में अनाउंस कर दी इस आदमी ने। मैं शिवसेना में आया हूं कि ये शुरू हो गया कि ये कैसे हो गया। मैं 19 साल घर पर रहा हूं। 19 साल बहुत होता है। मैंने अपना जीवन आपके चरणों में बिताया है, फिर भी किसी की जिंदगी में ऐसे योग प्रयोग हों ये शोभा नहीं देता।’ 'जब मैं इंटरव्यू देखता हूं तब मुझे पता चलता है कि इसके दिल में क्या है। मैं कहीं किसी को ठेस पहुंचाई तो क्षमा प्रार्थना है, मुझे कमजोर न समझा जाए। मुंह खोलने से पहले कर्म भी देखने चाहिए। अपने भी देखने चाहिए। ऐसा नहीं है कि मैं किसी से गलत कह रहा हूं। लेकिन जो हो रहा है ये सही नहीं है किसी भी तरह। मैं प्रार्थना करता हूं कि लोग शोर न करें। हम ही शोर मचाएंगे कि ये गलत है तो शोभा नहीं देता। क्या सही है क्या नहीं है, आप उस वर्ग से डिस्कस कर रहे हैं, वो इसका हिस्सा ही नहीं है। मैंने अपनी मां के सिवा किसी से कुछ पूछा नहीं।'
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Hindustan















