Responsive Scrollable Menu

भारत के ऑफिस मार्केट के लिए प्राइमरी ग्रोथ इंजन बना जीसीसी, लीज में हिस्सेदारी 45 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) 2025 में भारत के ऑफिस मार्केट का प्राइमरी ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है और कुल ऑफिस लीज में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई है, जो कि 2024 में 41 प्रतिशत थी। यह जानकारी सोमवार को एक रिपोर्ट में दी गई।

वेस्टियन की रिपोर्ट में कहा गया कि जीसीसी द्वारा 2025 में 34.9 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया गया है। इसमें सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया कि जीसीसी की ओर से मजबूत मांग, अनुकूल नीतिगत माहौल और एच1-बी वीजा पर प्रतिबंधों के कारण पूरे भारत में ऑफिस स्पेस की लीज 2025 में बढ़कर ऑल-टाइम हाई 78.2 मिलियन स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर जारी व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद, कुल मांग में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो भारत के ऑफिस बाजार की मजबूती को दिखाता है।

ऑफिस स्पेस लीज में आईटी सेक्टर लगातार शीर्ष पर बना हुआ है और इसकी हिस्सेदारी कुल लीज में 38 प्रतिशत रही है। इसके बाद बीएफएसआई, फ्लेक्स स्पेस की हिस्सेदारी 14-14 प्रतिशत रही है। यह दिखाता है कि ऑफिस स्पेस की मांग में विविधीकरण बढ़ रहा है।

2025 में ऑफिस स्पेस लीज पर लेने वाले आईटी-आईटीईएस क्षेत्र के आधे से अधिक नियोक्ता जीसीसी कंपनियां थीं।

मूल्य के हिसाब से, आईटी-आईटीईएस क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित कुल क्षेत्रफल में जीसीसी कंपनियों का योगदान लगभग 60 प्रतिशत था, जो बाजार विस्तार में उनकी केंद्रीय भूमिका की पुष्टि करता है।

2025 में जीसीसी कंपनियों द्वारा लीज पर लिए गए कुल क्षेत्रफल में बेंगलुरु 32 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर था। इसके बाद हैदराबाद 19 प्रतिशत के बाद दूसरे स्थान पर था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफिस स्पेस की मांग में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और मौजूदा गति को देखते हुए, 2026 के अंत तक यह बढ़कर 85-90 मिलियन वर्ग फुट तक पहुंचने की उम्मीद है। इस वृद्धि का मुख्य कारण जीसीसी की निरंतर मांग होगी।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

क्या लाल बाल वाले लोगों को कम होता है कैंसर का खतरा? नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

आपने अक्सर महिलाओं को देखा होगा जो अपने बालो पर लाल कलर और तरह-तरह के कलर करवाती रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल बाल कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. हाल ही में सामने आई एक नई रिसर्च ने लाल बालों को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि लाल बालों में मौजूद एक खास पिगमेंट शरीर को कुछ हानिकारक तत्वों से बचाने में मदद कर सकता है. स्पेन के शोधकर्ताओं के अनुसार, शरीर में सिस्टीन नामक एक अमीनो एसिड होता है. सामान्य मात्रा में यह नुकसानदेह नहीं है. लेकिन अगर यह अधिक मात्रा में जमा हो जाए, तो यह सूजन, कोशिकाओं को नुकसान और समय से पहले बूढ़ापन जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.

क्या है फियोमेलेनिन?

लाल बालों में पाए जाने वाले पीले-नारंगी रंग के पिगमेंट को फियोमेलेनिन कहा जाता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पिगमेंट शरीर में अतिरिक्त सिस्टीन को संतुलित रखने में मदद करता है. इससे किडनी, लिवर, आंखें, मांसपेशियां और दिमाग जैसे अहम अंग सुरक्षित रह सकते हैं.

पक्षियों पर किया गया एक्सपेरिमेंट 

इस अध्ययन के लिए स्पेन के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंसेज की टीम ने जेब्रा फिंच नाम के पक्षियों पर रिसर्च की. इन पक्षियों के पंख और चोंच चमकीले नारंगी रंग के होते हैं. कुल 65 पक्षियों को तीन समूहों में बांटा गया. एक समूह को सिस्टीन दिया गया. दूसरे समूह को सिस्टीन के साथ एक दवा दी गई, जिससे फियोमेलेनिन बनना रुक जाए और तीसरा समूह सामान्य रखा गया. 30 दिनों बाद उनके खून और नए उगते पंखों की जांच की गई. इसके जरिए यह देखा गया कि कोशिकाओं पर कितना असर पड़ा.

क्या निकला नतीजा?

शोध में पाया गया कि जिन नर पक्षियों में फियोमेलेनिन बन रहा था, उनकी कोशिकाओं को कम नुकसान हुआ. वहीं जिन पक्षियों में यह पिगमेंट बनने से रोका गया, उनमें कोशिकाओं का नुकसान ज्यादा देखा गया. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पिगमेंट सिस्टीन के हानिकारक प्रभाव को संतुलित करने का काम कर सकता है.

इंसानों पर अभी और शोध जरूरी

हालांकि, फियोमेलेनिन धूप की पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा नहीं देता. इसी वजह से लाल बाल और गोरी त्वचा वाले लोगों में त्वचा कैंसर का खतरा ज्यादा माना जाता है. यह रिसर्च अभी पक्षियों पर की गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जानने के लिए और अध्ययन जरूरी हैं कि इंसानों में भी यही प्रक्रिया काम करती है या नहीं.

सिस्टीन कहां मिलता है?

सिस्टीन प्रोटीन से भरपूर भोजन में पाया जाता है. यह सप्लीमेंट के रूप में भी मिलता है, जिसे आमतौर पर एनएसी कहा जाता है. सामान्य संतुलित आहार लेने वालों में इसकी अधिकता से खतरा कम माना जाता है. इस स्टडी का मुख्य संदेश यही है कि शरीर के बाहरी रंग और पिगमेंट का संबंध हमारी अंदरूनी सेहत से भी हो सकता है. यह शोध PNAS Nexus नाम की जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

यह भी पढ़ें: Healthy Poori Recipe: अब बिना तेल के पानी में बनाएं फूली फूली पूरियां, रेसिपी है बेहद आसान

Continue reading on the app

  Sports

India से पंगा पड़ा महंगा! T20 World Cup से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, ICC ने सुनाया फरमान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भाग लेने के लिए भारत में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भेजने के संबंध में बुधवार (21 जनवरी) तक अंतिम निर्णय देने का अल्टीमेटम दिया है। आईसीसी सूत्रों के अनुसार, यदि बीसीबी भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार करता है, तो आईसीसी संभवतः किसी अन्य टीम का नाम सुझाएगा, और वर्तमान रैंकिंग के अनुसार, यह स्कॉटलैंड हो सकता है। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा।
 

इसे भी पढ़ें: 'King' Kohli का 'Success Mantra' क्या है? Sunil Gavaskar ने बताया क्यों हैं वो सबसे अलग


शनिवार को, आईसीसी ने ढाका में बीसीबी अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को हुई इस बैठक में, जो एक ही सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच दूसरी बैठक थी, बीसीबी ने एक बार फिर टी20 विश्व कप में भाग लेने के अपने रुख पर दृढ़ता दिखाई, लेकिन भारत से बाहर। बांग्लादेश में जारी अल्पसंख्यक अत्याचारों के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 टीम से बाहर किए जाने के बाद से, बीसीबी खिलाड़ियों की "सुरक्षा" को लेकर चिंता जताते हुए मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर जोर दे रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Australia-Pakistan T20I | वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं की बड़ी चाल! पाकिस्तान दौरे के लिए टीम घोषित, एडवर्ड्स और बियर्डमैन की एंट्री से मचा तहलका


आईसीसी ने मूल कार्यक्रम में कोई बदलाव न करने पर अडिग रुख अपनाया है, जिसके तहत बांग्लादेश ग्रुप सी में इटली, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और नेपाल के साथ है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा, जिसके बाद उसका अंतिम ग्रुप स्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। शनिवार को हुई बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि आईसीसी बांग्लादेश और आयरलैंड के ग्रुप बदलने और बांग्लादेश को ग्रुप बी में भेजकर श्रीलंका में अपने शुरुआती मैच खेलने के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुई। यह भी बताया जा रहा है कि आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड ऑफ कोलंबिया को आश्वासन दिया है कि भारत से बांग्लादेश टीम को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।
Mon, 19 Jan 2026 14:32:38 +0530

  Videos
See all

Kuldeep Sengar Breaking News: 3 बजते ही कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका | Delhi High Court | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:29+00:00

बांद्रा में स्पॉट हुए PULKIT SAMRAT #pulkitsamrat #shorts #aajtak #ententment #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:37+00:00

Mumbai Mayor Election Live Updates : मुंबई मेयर को लेकर चौंकाने वाली खबर ! |BMC Election Result 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:35:15+00:00

BJP मुख्यालय पहुंचे JP Nadda #bjp #aajtak #shorts #hindinews #delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers