Responsive Scrollable Menu

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शंकराचार्य को संगम स्नान से रोका? अखिलेश यादव बोले- BJP का कुशासन और नाकाम व्यवस्था दोषी

मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और उत्तर प्रदेश की होम सेक्रेटरी मोहिता गुप्ता के साथ पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद तनाव बढ़ गया। स्थिति जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिससे मेले वाली जगह पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या स्नान करने से मना कर दिया और अपनी पालकी के साथ बीच रास्ते से ही अपने अखाड़े लौट गए। इस घटना के बाद से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है।

अखिलेश ने शंकराचार्य को स्नान से रोकने और समर्थकों की पिटाई की निंदा की

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में माघ मेला में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस द्वारा संगम में स्नान करने से कथित तौर पर रोकने और उनके कुछ समर्थकों की पिटाई की घटना की निंदा करते हुए रविवार को पूरे मामले की जांच की मांग की। यादव ने यहां एक बयान में कहा कि प्रयागराज में माघमेला क्षेत्र में पिछले साल की तरह ही इस साल फिर से साधु-संतों-भक्तों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य है।

इसे भी पढ़ें: Kerala में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, महिला ने बस में दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप

 

ऐसी घटनाएं भाजपा की सरकार में ही क्यों हो रही हैं- अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “यह घोर निन्दनीय है। सदियों से चली आ रही शाही-स्नान की अखंड सनातनी परंपरा में गत वर्ष भी इसी सरकार द्वारा विघ्न डाला गया था।” यादव ने कहा कि प्रश्न ये है कि ऐसी घटनाएं भाजपा की सरकार में ही क्यों हो रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मौनी अमावस्या का शाही-स्नान क्या पहली बार हो रहा है। इस अवस्था के लिए भाजपा का कुशासन और नाकाम व्यवस्था ही दोषी है।”

उन्होंने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष की आलोचना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “अहंकारी भाजपा शासन और प्रशासन अपने से बड़ा किसी को नहीं मानता है। अब क्या इसका दोष भी ‘एआई’ पर मढ़ेंगे?”

इसे भी पढ़ें: Peter Navarro ने फिर साधा भारत पर निशाना, कहा : भारत में AI के लिए अमेरिका के लोग क्यों कर रहे भुगतान

आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि विपक्ष मणिकर्णिका घाट पर हो रहे मरम्मत कार्य को गलत तरीके से पेश करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) से बनाई गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है।

सपा प्रमुख ने पूरे मामले की जांच की मांग की और कहा कि भाजपा सरकार लापरवाह और संवेदनहीन है। रविवार को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके समर्थकों को संगम में जाने से कथित तौर पर रोके जाने और विरोध करने पर कुछ समर्थकों की पिटाई किये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बिना किसी अनुमति के 200-250 समर्थकों के साथ पुल नंबर दो का अवरोधक तोड़कर स्नान घाट की तरफ प्रवेश किया। पांडेय के मुताबिक, उन्हें बताया गया था कि श्रद्धालुओं की खासी भीड़ है, इसके बावजूद वह नहीं माने और रोकने पर वह स्नान किए बगैर वापस चले गए।

वहीं, शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को प्रशासन ने जानबूझकर स्नान करने से रोका तथा यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी। योगीराज ने दावा किया, “शंकराचार्य के समर्थक शांतिपूर्ण ढंग से संगम नोज की तरफ स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन षड़यंत्र के तहत प्रशासन के लोगों ने समर्थकों को धक्का दिया और संतों को बर्बरतापूर्वक पीटा।

Continue reading on the app

Kerala में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, महिला ने बस में दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय एक व्यक्ति रविवार को अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति पर एक महिला ने बस में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। उसने बताया कि मृतक की पहचान दीपक यू के रूप में हुई है, जो कोझिकोड के पुथियारा का मूल निवासी था और वर्तमान में गोविंदपुरम में रह रहा था।

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे दीपक के माता-पिता ने उसे जगाने के लिए बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बार-बार कोशिश करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि बाद में पड़ोसियों की मदद से वे कमरे में दाखिल हुए और बेटे को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। रिश्तेदारों ने बताया कि दीपक एक कपड़ा कंपनी में काम करता था और काम के सिलसिले में शुक्रवार को कन्नूर गया था। एक रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया कि उस दिन दीपक जिस बस में बैठा था, उसमें यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि दीपक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ और दीपक के संज्ञान में आ गया। रिश्तेदारों के अनुसार, दीपक ने आरोपों से इनकार किया और वीडियो सामने आने के बाद से वह गंभीर मानसिक तनाव में था।

मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला है और जांच में वीडियो के प्रसार से संबंधित परिस्थितियों की भी पड़ताल की जाएगी।

Continue reading on the app

  Sports

Australia-Pakistan T20I | वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं की बड़ी चाल! पाकिस्तान दौरे के लिए टीम घोषित, एडवर्ड्स और बियर्डमैन की एंट्री से मचा तहलका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज़ के लिए आधिकारिक तौर पर 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 29 जनवरी को लाहौर में शुरू होगी। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का मिश्रण है, क्योंकि टीम अगले महीने भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। तीनों T20I मैच 29, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने हैं। सीरीज़ नज़दीक होने के कारण, ऑस्ट्रेलिया ने नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा, जबकि महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को टीम में शामिल किया। यह ध्यान देने वाली बात है कि बियर्डमैन और एडवर्ड्स दोनों को चल रहे BBL (बिग बैश लीग) सीज़न में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद T20I टीम में बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप टीम से, 10 खिलाड़ी पाकिस्तान सीरीज़ के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे। खास बात यह है कि जो खिलाड़ी BBL सीज़न में खेल रहे हैं, वे BBL खत्म होने के बाद पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में नए युग का आगाज! नितिन नवीन आज भरेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पर्चा, दिल्ली में होगा भारी शक्ति प्रदर्शन



हैरान करने वाले नाम बाहर और चोट का मैनेजमेंट

टूरिंग टीम से सबसे बड़ा नाम जो बाहर है, वह है अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ। बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, स्मिथ को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है क्योंकि सेलेक्टर्स ज़्यादा आक्रामक, पावर-हिटिंग टॉप ऑर्डर को प्राथमिकता दे रहे हैं।

इसके अलावा, वर्ल्ड कप से पहले अपनी रिकवरी और वर्कलोड को मैनेज करने के लिए कई बड़े स्टार पाकिस्तान दौरे से बाहर रहेंगे:

पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और टिम डेविड पाकिस्तान नहीं जाएंगे। उम्मीद है कि चोट से ठीक होने के बाद वे सीधे श्रीलंका में वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।

ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस को भी BBL की कमिटमेंट्स के बाद इस खास सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है।


जॉर्ज बेली ने टीम पर अपनी राय दी

टीम की घोषणा के साथ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, जॉर्ज बेली, सामने आए और उन्होंने टीम की संरचना पर अपनी राय दी। ESPNcricinfo के अनुसार, बेली ने कहा, "यह सीरीज़ उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो चयन के करीब हैं और कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए भी, जिन्हें हम पाकिस्तान में वर्ल्ड कप ग्रुप के साथ मूल्यवान अनुभव के लिए बहुत महत्व देते हैं।"
 

इसे भी पढ़ें: खामेनेई पर हाथ डाला तो छिड़ जाएगा महायुद्ध! ईरान की अमेरिका को दोटूक चेतावनी, 5000 मौतों से दहला देश


उन्होंने आगे कहा, "कुछ पहले से ही अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, साथ ही महली बियर्डमैन भी हैं जो कई बार ग्रुप के साथ रहे हैं और जैक एडवर्ड्स जो पिछले साल सिडनी में भारत के खिलाफ आखिरी एक दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल हुए थे।"

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, ज़ेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
Mon, 19 Jan 2026 10:14:58 +0530

  Videos
See all

CM योगी ने घूस लेने वालों पर दिया बड़ा बयान #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:07:13+00:00

BMC New Mayor Live Updates: BMC मेयर पर घमासान! | BMC Election Results | Shinde | Devendra Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:06:48+00:00

AR Rahman Controversy | AR रहमान पर सिंगर अभिजीत का बयान... सबको चौंकाया ! #arrahman #abhijit #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:03:25+00:00

BJP President Election : बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आज दाखिल होगा नामांकन, कल होगी ताजपोशी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:10:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers