Telangana के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड में नेतृत्व कार्यक्रम में नामांकन कराया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक नेतृत्व कार्यक्रम के लिए नामांकन कराया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में ‘‘नेतृत्व: 21वीं सदी’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और 25 से 30 जनवरी तक कक्षाओं में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम का शीर्षक ‘‘21वीं सदी के लिए नेतृत्व’’ (अराजकता, संघर्ष और साहस) है। विज्ञप्ति में कहा गया है, इस कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न हिस्सों, इतिहास के विभिन्न विभिन्न कालखंडों और युगों से संबंधित प्रकरण के अध्ययन का विश्लेषण किया जाएगा - प्रतिभागी समूह कक्षा में इन प्रकरण अध्ययन को हल करेंगे और उनके समाधान प्रस्तुत करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को हार्वर्ड से प्रोग्राम कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जो भारतीय इतिहास में किसी भी सेवारत मुख्यमंत्री के लिए पहली बार होगा।
Mumbai को मिलेगा महायुति का मेयर: Eknath Shinde
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के नवनिर्वाचित शिवसेना सदस्यों से बातचीत के बाद कहा कि मुंबई को महायुति का मेयर मिलेगा। उनकी पार्टी ने अपने इन पार्षदों को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया है।
हाल में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मामूली बहुमत मिलने के बाद शिवसेना के 29 पार्षदों को एक होटल में स्थानांतरित करने के फैसले से उत्पन्न अटकलों के बीच शिंदे का यह बयान आया।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि मतदाताओं ने भावनात्मक मुद्दों के बजाय विकास को चुना है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुंबई में महायुति का मेयर होगा। कल्याण-डोम्बिवली जैसे पड़ोसी शहरों में भी महायुति के मेयर होंगे।’’
पार्षदों को एक आलीशान होटल में निगरानी में रखे जाने के आरोपों को खारिज करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना निडर है। उन्होंने कहा, ‘‘होटल में नए पार्षदों को आपस में बातचीत करने के लिए एक साझा मंच मिलेगा। मैं उनसे मिलना चाहता था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















