अमन सहरावत की टीम लगातार दूसरी बार हारी:PWL में हरियाणा के रेसलर छाए, ज्योति सिहाग ने ओलिंपिक मेडलिस्ट को पछाड़ा
PWL के 5वें चरण के मुकाबले 7 साल बाद यूपी के नोएडा में आयोजित हो रहे हैं। PWL में हरियाणा के खिलाड़ियों का पसंदीदा खेल है और इसमें अधिकतर पहलवान हरियाणा से ही हैं। रविवार की रात को खेले गए मुकाबले में अमन सहरावत की टीम की फिर से दूसरा मैच भी हार गई। ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की टीम मुंबई टाइगर्स, महाराष्ट्र की टीम से हार गई। हालांकि इस मैच में भी अमन का दबदबा बना रहा और मुकाबले में जीते। हरियाणा के पसंदीदा खेल में जहां हरियाणा के झज्जर जिले के साथ ही हिसार जिले के खिलाड़ी भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं। हिसार जिले की ज्योति सिहाग भी मुंबई टीम की ओर से 53 केजी में रेसलर हैं। बीती रात के मैच में ज्योति सिहाग ने महाराष्ट्र की टीम में क्यूबा की रहने वाली गुजमान लोपेज ओलिंपिक मेडलिस्ट को हराया। दूसरी बार PWL में हरियाणा की खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली को पहलवान को हराया है। ओलिंपिक रजत पदक विजेता की दूसरी हार PWL से पहले भी गुजमान लोपेज को पेरिस ओलिंपिक में हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट हरा चुकी हैं। लेकिन विनेश के बाहर होने के कारण लोपेज को मेडल मिला था। वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों से लगातार विदेशी खिलाड़ी ओलिंपिक पदक विजेता मात खा रही है। अमन सहरावत व हिसार की ज्योति मैच जीते पेरिस ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के कप्तान अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में सुमित मलिक को 14–5 से हराकर अपनी टीम के लिए एक और जीत दर्ज की। रात के अंतिम मुकाबले में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में ज्योति सिहाग ने पेरिस 2024 रजत पदक विजेता गुजमान लोपेज युसनेलिस को करीबी मुकाबले में हराया। दूसरे पीरियड में मजबूत मैट कंट्रोल और पावर मिनट में मिले निर्णायक अंकों ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को उनकी तीसरी जीत दिलाई।
खामेनेई पर हमला हुआ तो वॉर पक्की, ट्रंप के बयान पर ईरान की अमेरिका को चेतावनी
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने खामेनेई पर हमले को वॉर की घोषणा बताया है. ट्रंप के बयानों के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए, इंटरनेट बंद कर दिया गया, और सैन्य कार्रवाई का डर बढ़ गया. हजारों लोगों की मौत और गिरफ्तारियों की खबरें आई हैं और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
The post खामेनेई पर हमला हुआ तो वॉर पक्की, ट्रंप के बयान पर ईरान की अमेरिका को चेतावनी appeared first on Prabhat Khabar.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















