Delhi: शाहबाद डेयरी में कुख्यात अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया, गिरफ्तार
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को एक कुख्यात अपराधी ने चाकू से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना पर कुख्यात अपराधी रवि को पकड़ने गई थी।
इसने कहा कि रवि ने कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप पर चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल होने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से मुकाबला किया और हमलावर को काबू कर लिया।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Shivamogga के नहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के डूबने की आशंका
कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के नहर में डूबने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की पहचान नीलाबाई (50), उनके बेटे रविकुमार (23), बेटी श्वेता (24) और दामाद परशुराम (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार स्थानीय जात्रा (त्योहार) के सिलसिले में रिश्तेदारों से मिलने आया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह घटना तब घटी जब वे कपड़े धोने के लिए नहर पर गए थे। संदेह है कि एक व्यक्ति पानी में फिसल गया, और अन्य लोग उसे बचाने के प्रयास में पानी में उतरे होंगे, जिसके बाद चारों का कहीं पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने तलाश अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा, लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है।
हालांकि, अंधेरा होने के कारण अग्निशमन दल को अभियान स्थगित करना पड़ सकता है और वे इसे कल फिर से शुरू करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया, स्थिति की समीक्षा की और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। यह घटना भद्रावती तालुक के होलेहोन्नूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरबिलाचे कैंप में भद्रावती रिवर लेफ्ट बैंक कनाल में हुई।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















